जी हाँ! आपने सही पढ़ा Airtel Free Data सबको मिल रहा है. लेकिन इसको एयरटेल App से claim करना होगा. आइये जानते है कि किन-किन को airtel free data code 2023 मिल रहा है. ये मैं आपको Airtel Free Data Miss Call Number से नहीं बताने वाला हूँ ये ऐप के माध्यम से रिडीम होगा. आइये सीखते है How to Claim Airtel Free Data in Hindi
किसको किसको Airtel Free Data मिलेगा
ये Airtel Free Data उन यूजर के लिए है. जिन्होंने अपने मोबाइल नंबर पर रिचार्ज किया होगा फिर उनको एक Airtel Free Data Code के माध्यम से एयरटेल ऐप में ही एयरटेल फ्री डाटा दिया जा रहा है. अगर आप 1 महीने का कराते है. तो आपको Airtel Free 1GB Data मिलेगा और अगर आप मेरी तरह 3 महीने का Recharge करवाते है तो आपको एयरटेल फ्री 2 GB डेटा मिलेगा.
यह पोस्ट भी पढ़े –
- Same As Last Seen Meaning in Hindi, सेम एज लास्ट सीन का मतलब
- Who Can See When I Am Online Meaning in Hindi
- Bharat Ki Sabse Lambi Nadi Kaun Si Hai
- WhatsApp में आया 5 नया अपडेट, ऐसे कर पाएंगे इस्तेमाल
How to Claim Airtel Free Data in Hindi
स्टेप 1. सबसे पहले आपको एयरटेल का ऐप डाउनलोड करना होगा गूगल प्ले स्टोर से.
स्टेप 2. अब आपको Rewards & Claim के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
ध्यान दीजिये: मैं आपको बताते चलु की Airtel Free Recharge के बारे में नहीं बता रहा हूँ, मैं आपको bonus में 1 GB या 2 GB डेटा फ्री में कैसे मिलेगा ये बता रहाँ हूँ.
स्टेप 3. इसके बाद Claim Now पर क्लिक करना है.
स्टेप 4. अब आपको एक नया मैसेज आएगा जैसे मुझे आया की 2GB डाटा Coupon आपने Earn किया है 13 February 2023 को जो की आपका Valid है. 15 March 2023 तक फिर आपको Claim Now पर क्लिक करना है.
इतना करते ही आपका 2GB एयरटेल फ्री डाटा Coupon Code इस्तेमाल हो जाएगा और आपका Data आपके अकाउंट में जुड़ जाएगा.
तो कुछ इस तरह से आप किसी भी Airtel नंबर का Recharge करके एयरटेल फ्री डाटा Earn कर सकते है. और उसे ऊपर बताये गये Steps को फॉलो करके Claim भी कर सकते है.
यह पोस्ट भी पढ़े –
- Free Me Paise Kaise Kamaye (5 Best तारिका), फ्री में पैसे कैसे कमाए
- Mobile Hang Kare to Kya Karen | Mobile Hang Problem Solution in Hindi
- Bank Mein Khata Kaise Kholte Hain, बैंक अकाउंट कैसे खोलते है
- Ludo Game Paytm Cash Apk Download, Ludo Real Money Apk
- WhatsApp Status Reply Symbol Meaning in Hindi
- WhatsApp Call Bomber, 2 Best WhatsApp Call Bomber 100% working 2023
निष्कर्ष:
उम्मीद करते है कि आपने सिख लिया होगा कि एयरटेल फ्री डेटा: जो सबको मिल रहा है. वो Claim कैसे होगा – तो उसके लिए एयरटेल App को ओपन कीजिए Rewards & Claim पर क्लिक करके फिर 1GB या 2GB आपको मिलगा होगा तो फ्री डेटा के नीचे Claim Now पे टैप करे. और फिर उसे Claim कर लीजिए. अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा तो इसे अपने दोस्तों के बीच ज़रूर शेयर कीजिएगा. और हम आपसे मिलते है एक और Naya News18 के पोस्ट में.
One Comment