General Knowledge

Bharat Ki Sabse Lambi Nadi Kaun Si Hai

Bharat Ki Sabse Lambi Nadi Kaun Si Hai – भारत की सबसे लंबी नदी गंगा नदी है. गंगा नदी भारत की सबसे बड़ी और लंबी नदी है. कुल लंबाई 2525 KM है.

Bharat Ki Sabse Lambi Nadi Kaun Si Hai – आज इस आर्टिकल के द्वारा हम एक बेहद महत्वपूर्ण जानकारी अपके साथ शेयर करने जा रहे हैं कि भारत की सबसे लंबी नदी कौन सी है और कितनी लंबी है? हमें ये जानना भी जरूरी है क्योंकि कई बार विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा जैसी एसएससी, रेलवे, एनडीए आदि में भी नदियों से संबधित प्रश्न देखने को मिलते हैं. तो चलिए देखते हैं – Bharat Ki Sabse Lambi Nadi

Bharat Ki Sabse Lambi Nadi Kaun Si Hai

मानव सभ्यता का उद्भव और संस्कृति का प्रारंभिक विकास नदी के किनारे ही हुआ, नदियां किसी भी देश के विकास की भागीदार होती हैं. नदियों के बिना किसी भी क्षेत्र में अग्रणी होना नामुमकिन है चूंकि यह हमारे कई कामों में सहायक होती हैं. आज भारत के इकोनॉमी में सबसे ज्यादा प्रतिशत का कंट्रीब्यूशन, योगदान कृषि का है जो कि नदियों, तालाबों के कारण ही संभव हैं. नदियों में जल संचित कर हम खेती करते हैं और विभिन्न प्रकार के फसलों और खाद्य पदार्थ को उगाते हैं। उसे व्यापार में लाकर देश के आर्थिक विकास को मजबूत करने में सहायता प्रदान करते हैं. एक तरह से देखा जाए तो नदियां भारतीय कृषि की नींव हैं.

भारत की सबसे बड़ी नदी

नदी पृथ्वी पर प्रवाहित एक जलधारा है, जिसका स्रोत कोई झील, झरना या बारिश का पानी होता है. नदियां हमारे भारत देश के हर क्षेत्र में मौजूद हैं और देश में लगभग 200 प्रमुख नदियां प्रवाहित हैं. देश के बहुत सारे इतिहास और हमारी संस्कृति भी नदियों से जुड़ी हुई है.
नदियां बिजनेस प्रर्पोजेस के लिए भी उपयोग में लाई जाती हैं. देश के कई बड़ी-बड़ी नदियों पर बंदरगाह बने हुए हैं और वही से इंपोर्ट एक्सपोर्ट का व्यापार होता है. आइए अब देखते हैं कि भारत की सबसे लंबी नदी कौन सी है?

भारत की सबसे लंबी नदी कौन सी है?

भारत की सबसे लंबी नदी गंगा नदी है. गंगा नदी भारत की सबसे बड़ी और लंबी नदी है. गंगा नदी भारत के उत्तराखंड राज्य में प्रवाहित है जिसका उद्गम स्थल गंगोत्री ग्लेशियर है जो कि उत्तराखंड का हिमालय से निकलता है. गंगा नदी की कुल लंबाई 2525 किलोमीटर है. यह देवप्रयाग, उत्तराखंड में भागीरथी और अलकनंदा नदियों के मिलने वाले स्थान पर शुरू होता है. बंगाल की खाड़ी में गिरने से पहले गंगा नदी देश के विभिन्न राज्यों से होकर गुजरती है.

Bharat Ki Sabse Lambi Nadi Kaun Si Hai

हमारे देश में सनातन धर्म और हिंदू संस्कृति में गंगा नदी को ‘माँ गंगा’ और भारत की सबसे पवित्र नदी के रूप में पूजा करने के लिए माना जाता है।

नीचे आपको दस प्रमुख नदिया, उनके लंबाई और उत्पति स्थान के साथ दिए हुए हैं.

क्रमनदी का नाम नदी की लंबाई (KM)उत्पत्तिराज्य (स्थान)
1.गंगा2525 KMगंगोत्री ग्लेशियरउत्तराखंड
2.गोदावरी1464 KMत्र्यंबकेश्वरनासिक, महाराष्ट्र
3. कृष्ण1400 KMमहाबलेश्वरजिला सतारा, महाराष्ट्र
4.यमुना1376 KMमुनोत्री ग्लेशियरउत्तराखंड
5.नर्मदा1312 KMअमरकंटक पठारमध्य प्रदेश
6.सिंधु1114 KMमानसरोवर झील पश्चिमी तिब्बत
7.ब्रह्मपुत्र916 KMतिब्बतकैलाश पर्वत के करीब
8.महानदी890 KMजिला रायपुरछत्तीसगढ़
9.कावेरी800 KMब्रह्मगिरी पहाड़ी पश्चिमी घाट कर्नाटक
10.ताप्ती724 KMजिला बैतूल (सतपुड़ा रेंज)

दक्षिण भारत की सबसे बड़ी नदी

गोदावरी नदी दक्षिण भारत की सबसे बड़ी और प्रमुख नदी है. गोदावरी नदी की उत्पत्ति पश्चिमी घाट में त्रयंबक पहाड़ी से हुई है. इसे दक्षिण गंगा के नाम से भी जाना जाता है. गोदावरी नदी 1464 किलोमीटर की लंबाई के साथ देश की दूसरी सबसे बड़ी नदी भी है.

यह पोस्ट भी पढ़े – WhatsApp Status Reply Symbol Meaning in Hindi

भारत की सबसे चौड़ी नदी

ब्रह्मपुत्र नदी भारत की सबसे चौड़ी नदी है. ब्रह्मपुत्र नदी मानसरोवर झील के पास कैलाश श्रेणी के चेमायुंगडुंग ग्लेशियर से निकलती है. यह अरुणाचल प्रदेश के सादिया शहर के पश्चिम में भारत में प्रवेश करती है. ब्रह्मपुत्र नदी की लंबाई लगभग 900 किलोमीटर है. मतलब की भारत की सबसे चौड़ी नदी ब्रह्मपुत्र नदी है.

निष्कर्ष:- Bharat Ki Sabse Lambi Nadi Kaun Si Hai

आशा करता हूं कि आपकों नदियों से संबंधित पर्याप्त जानकारी इस लेख से मिल गया होगा. अपने कीमती सुझाव और रिव्यु जरूर कमेंट्स करें. और ऐसे ही नई और महत्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे पेज को फॉलो करें.

Naya News18

नया न्यूज़ 18 एक ऑनलाइन वेबसाइट है, Naya News18 में How to से जुड़े सभी सवालो के जवाब मिलेगा, साथ में आपको WhatsApp News, Update, Apps, एंड्राइड टिप्स एंड ट्रिक्स, टेक न्यूज़, व्हाट्सप्प, Cricket News in Hindi और भी बहोत कुछ at NayaNews18.com - " जानकारी देंगे वही, जो है सही "

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button