एक नंबर से दो फ़ोन मे WhatsApp कैसे चलाये – Ek Number Se Do Phone Me WhatsApp Kaise Chalaye
आज कर सभी के पास GF = Girl Friend या फिर लड़कियों के पास BF यानी की Boy Friend एक ना एक होते ही है. तो हर कोई चाहता है कि मैं अपनी GF का WhatsApp अपने फ़ोन में कैसे चलाऊ और या फिर BF का WhatsApp अपने फ़ोन में कैसे चलाये तो आप सभी बिलकुल सही पोस्ट तक पहुँच चुके है. आज मैं आपको बताऊँगा की Ek Number Se Do Phone Me WhatsApp Kaise Chalaye वो भी हिन्दी में तो आप इस पोस्ट में बने रहें ताकि आप सिख सके की एक नंबर से दो फ़ोन मे WhatsApp कैसे चलाये.
यह पोस्ट भी पढ़े – WAPro App WhatsApp All Features और Hidden Tips and Tricks
एक नंबर से दो फोन में WhatsApp कैसे चलाये
स्टेप 1. एक फ़ोन का WhatsApp दो फ़ोन में चलाने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से WAPro App को डाउनलोड करना होगा.
स्टेप 2. अब WAPro ऐप को ओपन कीजिए.
स्टेप 3. Whats Scan के ऑप्शन में टैप कीजिए.
स्टेप 4. अब आपके फ़ोन में QR Code ओपन हो जाएगा.
स्टेप 5. अब दूसरे फ़ोन में आपको WhatsApp ओपन करना है.
स्टेप 6. तीन डॉट्स के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
स्टेप 7. अब Linked Devices के ऑप्शन पर टैप करना है.
स्टेप 8. इसके बाद Link a Device पर क्लिक करें.
स्टेप 9. फिर Use Mobile Data पर टैप करें.
स्टेप 10. इसके बाद बार कोड स्कैन करने वाला ऑप्शन खुल जाएगा.
स्टेप 11. और WAPro में दिख रहे QR Code को दूसरे फ़ोन से स्कैन कर लेना है.
स्टेप 12. इतना करते ही आपका दूसरे फ़ोन का whatsapp पहले फ़ोन में खुल जाएगा.
तो इस प्रकार से आप एक नंबर से दो फ़ोन मे WhatsApp चला सकते है.
निष्कर्ष:
उम्मीद करते हैं कि आप सभी सिख चुके होंगे की Ek Number Se Do Phone Me WhatsApp Kaise Chalaye – तो इसके लिए आपको अपने फ़ोन में wapro app को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा फिर आप अपनी GF या फिर BF का whatsapp अपने फ़ोन में चला सकते है.
आशा करते है कि आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर कीजिएगा. और आप हमारे इस वेबसाइट नया न्यूज़ 18 (Naya News18) में आते रहेंगे.