Bank Mein Khata Kaise Kholte Hain, बैंक अकाउंट कैसे खोलते है
Bank Mein Khata Kaise Kholte Hain – इसके लिए दो तरीका है. पहला जिस बैंक में अकाउंट खुलवाना है. उस बैंक के ब्रांच यानी शाखा में जाकर और दूसरा तरीका Online एप्लीकेशन फॉर्म भर कर, उसके बाद वीडियो KYC से आपका पेपर का वेरिफिकेशन करके आपका खाता खोल दिया जायेगा.
Bank Mein Khata Kaise Kholte Hain – इसके लिए दो तरीका है. पहला जिस बैंक में अकाउंट खुलवाना है. उस बैंक के ब्रांच यानी शाखा में जाकर और दूसरा तरीका Online एप्लीकेशन फॉर्म भर कर, उसके बाद वीडियो KYC से आपका पेपर का वेरिफिकेशन करके आपका खाता खोल दिया जायेगा. तो आइए इन दोनों तरीको के बारे में अच्छे से समझते जानते है. की बैंक में खाता कैसे खोलते हैं.
जब आप कुछ पैसे कमाते है. तो आप उसे जमा करने रखना चाहते होंगे की आगे चल कर ये पैसा काम आएगा. जैसे बहन की शादी में, नया घर बनाने में हमे ये पैसे जरुरी पड़ेगा. तो हम इसे घर पर रखते है. या फिर बैंक में. तो जब आप इन पैसे को बैंक में लेकर जायेंगे जमा करने के लिए ताकि ये पैसे हमे सुरछित रूप में हमे हमरे जरूरत के टाइम पर मिल जाये तो उसके लिए आपको उस बैंक में खाता खुलवाना पड़ेगा. फिर आप उन पैसो को बचा कर रख पाएंगे.
Bank Mein Khata Kaise Kholte Hain
लेकिन आपको ये नहीं पता है. की बैंक में खाता कैसे खुलता है (Bank Mein Account Kaise Kholte Hain) या बैंक में खाता कैसे खोलते हैं, बैंक में खाता कैसे खुलवाएं, कैसे खोलें और बैंक में खाता कैसे खोला जाता है इन सभी चीज़ो के बारे में हमे जानकारी नहीं होने के कारण bank mein khata kaise khulega इसको लेकर हम इधर से उधर भटकते रहते है. लेकिन आज आपको इस पोस्ट में हम बताएँगे की खाता कैसे खोलते हैं, Bank Account Kaise Khole और Bank Mein Khata Kaise Khulwaye ये सब कुछ वो भी हिंदी में. नहीं तो अगर आपके पास मोबाइल होगा तो आप ये भी पूछ सकते है की Ok Google Bank Mein Khata Kaise Kholte Hain.
तो आप जरा सा भी फ़िक्र मत कीजिये आपको आपके सभी सवालो के जवाब इस पोस्ट में मिल जायेगा की Bank Me Khata Kaise Kholte Hain, Khata Kaise Khulta Hai सब कुछ के बारे में इसी सिंगल पोस्ट में.
बैंक अकाउंट कैसे खोलते है, Bank Mein Khata Kaise Kholte Hain
बैंक में खाता 2 तरिके से खुलता है.
पहला तरीका – जिस बैंक में अकाउंट खुलवाना है. उस बैंक के ब्रांच यानी शाखा में जाकर बैंक के अधिकारी से मिलें और बचत खाता खोलने का फॉर्म मांगें. और जरुरी जानकारी उस फॉर्म में भरकर और डॉक्यूमेंट जो लगेगा उसे भी लगा कर बैंक के अधिकारी को जमा कर दीजिये और फिर आपका बैंक में खाता ओपन कर दिया जायेगा.
दूसरा तरीका – Online एप्लीकेशन फॉर्म भर कर उसके बाद वीडियो KYC से आपका पेपर का वेरिफिकेशन करके आपका खाता खोल दिया जायेगा. इसमें आपको घर बैठे ही आपका बैंक में खाता खुलता है. इसके लिए आपके पास जरुरी जानकारी को आपका जरुरी डॉक्यूमेंट जो बैंक कर्मियों के द्वारा बताये जायेंगे उनको साथ में रखना होगा और वीडियो KYC के जरिये आपसे कुछ सवाल किये जायेंगे जो आपने bank account open करने वाले फॉर्म में भरे होंगे.
घर बैठे Online बैंक में अकाउंट खोलने के लिए आपके पास ये जरुरी दस्तावेज होने चाहिए.
ऑनलाइन मोबाइल से या बैंक में जाकर बैंक अकाउंट खोलने के लिए आपको निम्नलिखित डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है –
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट साइज़ फोटो (अनिवार्य नहीं है)
- मोबाइल नंबर जो आधार कार्ड से लिंक हो.
- एक ईमेल आईडी चाहिए. जिससे की आपको बैंक द्वारा इसी मेल ID पर आपको बैंक की अपडेट भेजा जायेगा.
यह पोस्ट भी पढ़े – Online Meaning in Hindi, I Am Online Meaning in Hindi, ऑनलाइन का मतलब हिंदी में
बैंक खाते के प्रकार
बैंक खाते विभिन्न प्रकार हैं. लेकिन भारत के बैंको में मुख्यत तीन प्रकार के खाता ज़्यादा खोला जाता है.
- बचत खाता (Savings Account).
- चालू खाता (Current Account).
- क्रेडिट कार्ड खाता (Credit Card Account).
परन्तु हम जैसे आम आदमी के लिए बचत खाता (Savings Account) ज़्यादा बेहतर होता है। क्यूकी इसमें हमे अपने पैसों को बैंक में लंबे समय तक रखने पर कोई शुल्क नहीं देना पड़ता है. बल्कि बैंक हमे ख़ुद हमारे जमा पैसों पर व्याज यानी की इंट्रेस्ट देती है. इसलिए आज हम इस पोस्ट में सीखेंगे की Bank Mein Khata Kaise Khulega बचत खाता वाला.
बैंक में खाता कैसे खोलते हैं
बैंक में खाता कैसे खुलवाएं (पूरा प्रोसेस हिंदी में) – बैंक में खाता खुलवाने के लिए बैंक से फॉर्म (Application Form) लेकर भरना होता है. आपके पास बैंक द्वारा मान्य डाक्यूमेंट्स होने चाहिए. तभी आप किसी बैंक में खाता खुलवा सकते है. यह सभी डॉक्यूमेंट आपके फॉर्म के साथ उनका फोटो कॉपी करके लगाने पड़ते है. आइए जानते है. Bank Mein Khata Kaise Khulwaye स्टेप बाई स्टेप हिन्दी में.
- खाता खुलवाने के लिए आपको बैंक की नजदीकी शाखा (Bank Branch) में जाकर बैंक अकॉउंट Open करने वाला फॉर्म लेना होगा.
- यह फॉर्म बिलकुल निशुल्क यानी फ्री (Free of Cost) होता है.
- फॉर्म लेने के बाद आपको उसे सही-सही भरना होगा.
- इस फॉर्म में आपको अपनी पर्सनल जानकारी भरनी होगी.
- फॉर्म को भरने के लिए नीले पेन (Blue Pen) या काले पेन (Black Pen) का इस्तेमाल करना होगा.
- फॉर्म में मांगी गयी जानकारी जैसे – अपना नाम, पिता का नाम, पता, स्थाई पता, जन्म की तारीख, मोबाइल नंबर, नामांकित व्यक्ति का नाम (Nominee), खाते का प्रकार (Type of account) आदि की जानकारी भरना होगा.
- फिर फॉर्म भरने के बाद आपको अपने हस्ताक्षर (Signature) 3 से 4 बार करने होंगे.
- इसके बाद फॉर्म में अपना पासपोर्ट साइज फोटो को चिपकाना होगा. तथा फॉर्म के साथ मांगे गए उन सभी दस्तावेजों का फोटो कॉपी करा कर बैंक में जमा करना होगा.
- लगाए गए प्रत्येक दस्तावेज में अपने हस्ताक्षर भी करना होगा.
- इसके बाद अपने फॉर्म को बैंक कर्मचारी से चेक करवा कर जमा कर दें.
- यदि आप एटीएम (ATM) और चेक बुक (Check Book) भी चाहते है तो उसे भी फॉर्म में टिक कर दें.
- इस तरह से आपका बैंक खाता खुल जायेगा.
- अकाउंट खुलने के 24 घंटे बाद आप पासबुक ले सकते है.
बैंक में खाता खोलने के लिए ज़रूरी डॉक्यूमेंट
- तीन पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)
- आधार कार्ड (Aadhaar Card)
- पैन कार्ड (PAN Card)
ऊपर के डॉक्यूमेंट ना होने पर आप इन कागजात को भी लगा सकते है.
- ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License)
- वोटर आई-डी कार्ड (Voter ID Card)
- बिजली बिल (Electricity Bill)
- टेलीफोन बिल (Telephone Bill)
SBI Me Khata Khulwane Ke Liye Documents
SBI का फुल फॉर्म होता है. State Bank of India और एसबीआई (SBI) बैंक में खाता खुलवाने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट (SBI Me Khata Khulwane Ke Liye Documents) का लिस्ट कुछ इस प्रकार है.
- आधार कार्ड (Aadhar Card)
- पैन कार्ड (PAN Card)
- मोबाइल नंबर.
- 3 पासपोर्ट साइज फोटो
अगर आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड है. तो आपका bank mein khata Khulwane Ke Liye Documents काफ़ी है. अगर आधार कार्ड (Aadhar Card) और पैन कार्ड (PAN Card) नहीं है. तब आप इन कागज़ाद को लगा सकते है.
- ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License)
- वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card)
निष्कर्ष – Bank Mein Khata Kaise Kholte Hain
तो आपने जान लिया की. Bank Mein Khata Kaise Kholte Hain – इसके लिए दो तरीका है. पहला जिस बैंक में अकाउंट खुलवाना है. उस बैंक के ब्रांच यानी शाखा में जाकर और दूसरा तरीका Online एप्लीकेशन फॉर्म भर कर, उसके बाद वीडियो KYC से आपका पेपर का वेरिफिकेशन करके आपका खाता खोल दिया जायेगा. अगर आपको यह जानकारी काफ़ी इंफॉर्मेटिव लगी हो और आपकी हेल्प हुई हो तो इसे ज़रूर से शेयर कीजिएगा.
2 Comments