Who Can See When I Am Online Meaning in Hindi
Who Can See When I Am Online Meaning in Hindi – इसका मतलब हुवा की आप इस फीचर और साथ ही same as last seen इन दोनों WhatsApp के New Update का इस्तेमाल करके आप अपना ह्वाट्सऐप का ऑनलाइन Hide या छुपा सकते है.
Who Can See When I Am Online Meaning in Hindi – जब आप अपने व्हाट्सएप को ओपन करते है. तो आप सभी के लिये whatsapp पर ऑनलाइन आ जाते है. लेकिन अब व्हाट्सएप में एक नया अपडेट आ गया है. उस अपडेट का नाम है who can see when i am online. यह फीचर आपको आपके व्हाट्सएप ओपन करने के बाद तीन डॉट्स > फिर सेटिंग्स > इसके बाद प्राइवेसी > और फिर लास्ट सीन एंड ऑनलाइन > और इसी ऑप्शन में आपको यह फीचर who can see when i’m online देखने को मिल जाएगा. साथ ही एक और नया अपडेट जुड़ा है. उसका नाम है same as last seen इन्ही दो ऑप्शन का इस्तेमाल करके आप अपना ह्वाट्सऐप का ऑनलाइन छुपा सकते है.
तो आइए जानते है कि who can see when i’m online meaning in hindi क्या होता है.
आपके मिलते जुलते सवाल जिनका जवाब इस पोस्ट में मिलेगा.
Who Can See When I Am Online Meaning in Hindi | I Am Online Meaning in Hindi |
Who Can See I Am Online Meaning in Hindi | Who Can See When I Am Online in Hindi |
Who Can See When I’m Online Hindi Meaning | Same as Last Seen Meaning in Hindi |
Who Can See When I ‘ M Online Meaning in Hindi | How Can See When I Am Online Meaning in Hindi |
Who Can See When I’m Online Meaning in Hindi | Who Can See When I’m Online in Hindi |
Who Can See When I Am Online Meaning in Hindi
इसका मतलब हुआ की कौन आपको देख सकता है. जब आप whatsapp पर online आओ तब. यह एक WhatsApp का नया updated settings है. जिसे सभी whatsapp यूजर के लिए लागू कर दिया है. यानी की जब आप अपना whatsapp अपडेट करोगे तो आपको यह सेटिंग who can see when i am online देखने को मिल जायेगा. तो आइये जानते है की इस सेटिंग्स का इस्तेमाल हम कैसे कर सकते है. अपने whatsapp पर खुद का online status छुपाने में.
यह पोस्ट भी पढ़े – Online Meaning in Hindi, I Am Online Meaning in Hindi, ऑनलाइन का मतलब हिंदी में
Who Can See When I Am Online Same as Last Seen on WhatsApp?
जी हाँ. आप अपना खुद का WhatsApp Online Hide कर सकते हो. who can see when i am online सेटिंग और Same as Last Seen से इसके लिए आपको अपने whatsapp में तीन डॉट्स वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है. फिर सेटिंग्स वाले पर टैप कीजिये. इसके बाद privacy वाले ऑप्शन पर क्लिक कीजिये. अब आपको last seen and online ऑप्शन पर क्लिक करना है. यहाँ पर आपको who can see my last seen वाले ऑप्शन में nobody करना है. और इसके बाद निचे who can see when i’m online वाले सेक्शन में same as last seen कर देना है. इतना करते ही आपका व्हाट्सएप्प का ऑनलाइन अब किसी को भी नहीं दिखेगा. यानी आप whatsapp पर online होते हुवे भी सभी के लिए offilne रहोगे.
यह पोस्ट भी पढ़े – Same as Last Seen in Hindi
Same as Last Seen Meaning in Hindi
Same as last seen in Hindi – गूगल translation तो आपको बता देगा की, same as last seen का meaning in hindi – “जैसा कि पिछली बार देखा गया था” यह है. लेकिन इसका सही मतलब यह नहीं है. तो आप अब जानना चाहते होंगे कि same as last seen meaning in hindi का सही वाला क्या है. इसका मतलब हुवा की जो आपने अपने व्हाट्सएप में Last Seen के लिए सेटिंग किए है. वही सेटिंग आपका Online के लिए भी लागू हो जाएगा, जब आप who can see when i’m online सेटिंग से same as last seen कर देंगे तब.
निष्कर्ष:
आशा करते है की आपने जान लिए की who can see when i’m online meaning in hindi – इसका मतलब हुवा की आप इस फीचर और साथ ही same as last seen इन दोनों WhatsApp के New Update का इस्तेमाल करके आप अपना ह्वाट्सऐप का ऑनलाइन Hide या छुपा सकते है. इसको Use करने के लिए फीचर आपको आपके व्हाट्सएप ओपन करने के बाद तीन डॉट्स > सेटिंग्स > प्राइवेसी > लास्ट सीन एंड ऑनलाइन > और फिर who can see my last seen वाले ऑप्शन में nobody करना है. और इसके बाद निचे who can see when i’m online वाले सेक्शन में same as last seen कर देना है. फिर आपका व्हाट्सएप से ऑनलाइन off हो जाएगा. लेकिन इतना करने के बाद आप भी किसी और का online नहीं देख पाएँगे.
अगर आपको यह पोस्ट अछा लगा हो तो आप इसे ज़रूर से शेयर कीजिएगा.
3 Comments