AppsHow To

Mobile Hang Kare to Kya Karen | Mobile Hang Problem Solution in Hindi

Mobile Hang Kare to Kya Karen (Problem Solution): – 1. कैश फ़ाइल (cache file) को साफ करें. 2. Mobile Hang App का इस्तेमाल करें. 3. मोबाइल...

जब आपका मोबाइल हैंग हो जाता है, तो इससे बहुत परेशानी होती है। फिर आप गूगल में खोजते है की मोबाइल हैंग हो रहा है क्या करें (Mobile Hang Kare to Kya Karen), Mobile Hang Problem Solution in Hindi तो आज इस पोस्ट में मैं आपको बताऊँगा की Mobile Hang Kar Raha Hai तो उसे ठीक कैसे करें यदि आपके मोबाइल को हैंग होने की समस्या हो रही है,

Mobile Hang Problem Solution in Hindi

मोबाइल हैंग प्रॉब्लम सॉल्यूशन के लिए आप निम्न उपायों को आजमाएं और इन तरीको का use करके आप अपने phone hang को ठीक कर सकते है.

Mobile Hang Kare to Kya Karen

  1. फोन को बंद करके फिर 30 मिनट बाद चालू कीजिए.
  2. कैश फ़ाइल (cache file) को साफ करें.
  3. Background में एक्सेस करने वाले ऐप्स को बंद करें.
  4. सॉफ्टवेयर अपडेट करें.
  5. Mobile Hang App जो आपके मोबाइल हैंग को ठीक कर देगा उसका इस्तेमाल करें.

Phone को ज़्यादा इस्तेमाल या हेवी प्रोसेसिंग के कारण आपका फ़ोन हैंग करता है.

कभी कभी जब आप अपने फोन को ज़्यादा इस्तेमाल करते है तब आपका phone में हेवी प्रोसेसिंग के कारण आपका फ़ोन हैंग करता है. तो ऐसे में आप अपने फ़ोन को थोड़ी देर के लिए आराम दीजिए.

Solution: सबसे पहले आप अपने फोन को बंद कीजिए और फिर उसे 30 मिनट बाद फिर से चालू कीजिए तब आपका फोन एकदम नॉरमल चलेगा.

Mobile Hang Kare to Kya Karen | Mobile Hang Problem Solution in Hindi
Mobile Hang Kare to Kya Karen | Mobile Hang Problem Solution in Hindi

कैश फ़ाइल (cache file) को साफ करके Phone Hang ठीक करें.

जब आप अपने फ़ोन में कोई भी ऐप Install करते है. तो वो ऐप अपने next open टाइम को कम करने के लिए या आपके फ़ोन में फ़ास्ट काम करने के लिए आपके ही फ़ोन में कैश फ़ाइल (cache file) बनाता है. तो कभी कभी ये सभी कैश फ़ाइल्स ज़्यादा MB के होने के कारण भी आपका Mobile Hang Ho Raha Hai ऐसा समस्या आता है. तो एक Android Assistant App की हेल्प से आप सभी एक बार में ही phone के जीतने ही ऐप है, उनका cache clear कर सकते है.

यह पोस्ट भी पढ़े – Bank Mein Khata Kaise Kholte Hain, बैंक अकाउंट कैसे खोलते है

Mobile Hang Kare to Kya Karen: Solution

  1. सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में Android Assistant App को ओपन करना है.
  2. थोड़ा नीचे आने पर आपको एक ऑप्शन दिखेगा Clear Cache इसपर क्लिक कीजिए.
  3. अब आपके मोबाइल के जीतने ऐप्स है सब स्लेक्ट हो जाएगा.
  4. इसके बाद नीचे Clear Selected पर क्लिक कीजिए.
  5. आपसे कुछ परमिशन माँगेगा उन्हें Allow कीजिए.

अब फिर से Clear Selected पर क्लिक कीजिए. इसके बाद आपके फ़ोन में सभी ऐप्स का cache file अपने आप क्लियर होना शुरू हो जाएगा. और कुछ मिनट के बाद आपका फ़ोन में कितना MB का कैश फाइल डिलीट किया आपको बता देगा.

Background में एक्सेस करने वाले ऐप्स को बंद करें.

अगर आपका Mobile Hang Kar Raha Hai और आप कोई भी Mobile Hang App खोज रहे है तो आज आपके लिये एक Best Mobile Hang App लाया हूँ इस app से आप Background में एक्सेस करने वाले ऐप्स को बंद कर सकते है.

Mobile Hang App जो आपके Background में एक्सेस करने वाले ऐप्स को बंद करके मोबाइल हैंग को ठीक कर देगा उसका इस्तेमाल करें.

जी हाँ! दोस्तों आप अपने Background में एक्सेस करने वाले ऐप्स को बंद करके अपने phone hanging problem को ठीक कर सकते.

  • सबसे पहले Android Assistant App को गूगल प्ले स्टोर से Install कीजिए.
  • फिर इस App को अपने फोन में ओपन कीजिए.
  • इसके बाद RAM के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए.

अब आपके फ़ोन में जितने भी ऐप्स है वो सभी अपने आप आपके Background में एक्सेस कर रहे ऐप्स को force stop कर देगा. और फिर आपका मोबाइल हैंग ठीक हो जाएगा.

निष्कर्ष: Mobile Hang Kare to Kya Karen

उम्मीद करते है की आप सभी आज की इस पोस्ट में जान चुके होंगे की मोबाइल हैंग करे तो क्या करना चाहिए और Mobile Hang Kare to Kya Karen और इस Problem Solution in Hindi आप सिख चुके होंगे क्यूकी मैंने आपको 5 उपाय बताया हूँ जिनका प्रयोग करके Mobile Hang ठीक कर सकते है.

Naya News18

नया न्यूज़ 18 एक ऑनलाइन वेबसाइट है, Naya News18 में How to से जुड़े सभी सवालो के जवाब मिलेगा, साथ में आपको WhatsApp News, Update, Apps, एंड्राइड टिप्स एंड ट्रिक्स, टेक न्यूज़, व्हाट्सप्प, Cricket News in Hindi और भी बहोत कुछ at NayaNews18.com - " जानकारी देंगे वही, जो है सही "

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button