Pariksha Pe Charcha 2024 Certificate Download | PPC 2024 Certificate Download?
Pariksha Pe Charcha 2024 Certificate Download: आपको परीक्षा पर चर्चा की वेबसाइट में आकर नंबर से लॉग इन करके सर्टिफिकेट को डाउनलोड कर सकते हो.
Pariksha Pe Charcha 2024 Certificate Download – आपको Pariksha Par Charcha की ऑफिसियल वेबसाइट में आकर लॉग इन करके अपने फॉर्म को भरकर सबमिट करना है. इस बिच अगर आपके दिल में कोई भी ऐसा सवाल है, जोकि आप सीधे PM Modi से जानना चाहते हो तो आप उसको भी लिख सकते हो. अब सबमिट करने के बाद आपको Download Certificate पर क्लिक करके अपने सर्टिफिकेट को डाउनलोड कर लेना है.
जैसा की आप सभी को पता ही है की भारत सरकार ने अपने देश के यूथ के लिए कई प्रकार से सहायता प्रदान की है, इस बिच भारत सरकार सीधे छात्र – छात्राओं से बात करने के लिए Pariksha Par Charcha की शुरुआत की. जिससे की वे सीधे स्टूडेंट्स के साथ connect हो सके और उन सभी स्टूडेंट्स की समस्या का समाधान भी किया सके.
ऐसे में अगर आपको फिर भी जानना है की आखिरकार Pariksha Par Charcha क्या है और Pariksha Pe Charcha 2024 Certificate Download डाउनलोड कैसे करे तो ऐसे में ये पोस्ट खास आपके लिए ही है. जहाँ पर हम आपको step by step बताएगें की Pariksha Par Charcha के लिए Participate कैसे करे और PPC 2024 Certificate Download कैसे करे तो आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे.
Pariksha Par Charcha क्या है ?
परीक्षा पे चर्चा में नरेंद्र मोदी स्वयं खुद आपके सवालों का जवाब देने में आपकी मदद करते है. इसमें आप PM Modi से अपनी परीक्षा को लेकर किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल पूछ सकते हो. इसमें विद्यार्थियों के साथ ही साथ उनके माता-पिता और अध्यापक भी participate कर सकते है. जिससे की विद्यार्थी या विद्यार्थियों के माता पिता के दिल एजुकेशन को लेकर किसी भी प्रकार की समस्या हो, वो उसका निवारण करवा सके.
विद्यार्थियों के लिए परीक्षा पे चर्चा में भाग लेने के लिए eligibility क्या है?
परीक्षा पे चर्चा में भाग लेने के लिए छठी कक्षा से लेकर 12वी कक्षा तक के ही विद्यार्थी eligible है.
Pariksha Pe Charcha 2024 लॉग इन कैसे करे?
Step 1: आपको गूगल में आकर Pariksha Pe Charcha 2024 लिख कर सर्च करना है.
Step 2. अब आपको mygov.in/ppc-2024 के ऑफिसियल पेज पर क्लिक करना है.
Step 3. और उसके बाद परीक्षा पे चर्चा 2024 के फोटो पर क्लिक करना है.
Step 4. उसके बाद आपको Login with OTP पर क्लिक करना है.
Step 5. आपको अपना Full Name ऐड करके अपना मोबाइल नंबर ऐड करना है.
Step 6. और फिर Log-in with OTP पर क्लिक करना है.
Step 7. आपके नंबर पर OTP भेजा जायेगा, जिसको OTP Section में ऐड करके सबमिट पर क्लिक करना है.
Pariksha Par Charcha के लिए Participate कैसे करे?
अगर आप परीक्षा पर चर्चा में participate करना चाहते हो और आपको नहीं पता है की कैसे Pariksha Par Charcha में Participate करे तो आप निम्नलिखित पॉइंट्स को फॉलो कर सकते हो. क्युकी आप बिना पार्टीसीपेंट किये सर्टिफिकेट को डाउनलोड नहीं कर सकोगे.
Step 1. आपको Student (Self Participation) के निचे Login to Submit पर क्लिक करना है.
Step 2. और फिर आपको लॉग इन करना होगा, जिसके लिए अपना मोबाइल नंबर डालना है और Log in with OTP पर क्लिक करना है.
Step 3. आपके नंबर पर आये हुए OTP को Please enter OTP वाले section में ऐड करना है और Submit कर देना है.
Pariksha Pe Charcha 2024 Certificate Download
Step 4. इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म आ जायेगा, जहाँ पर आपको डिटेल्स fill करनी है.
Step 5. जिसके लिए सबसे पहले आपको अपना नाम, ईमेल और अपना मोबाइल नंबर ऐड करना है.
Read More: Hacksplaining Kya Hai in Hindi | Hacksplaining com ?
Read More: WhatsApp Par Full DP Kaise Lagayen TechFinz.com
Step 6. आपका जेंडर क्या है उसको ऐड करके Date of Birth को भी ऐड कर लेना है.
Step 7. आप कौन सी क्लास में पढ़ते हो, उसको ऐड कर दें.
Step 8. उसके बाद आपको address section में अपना वही एड्रेस ऐड करना है, जहाँ पर आप अभी रह रहे हो.
Step 9. इसके साथ ही साथ आपको Parents Name में अपने माता – पिता में से किसी भी एक व्यक्ति का नाम ऐड कर लेना है.
School Details
Step 10. आपको अपने स्कूल का नाम और आपका बोर्ड क्या है उसको ऐड करना है.
Step 11. Address Section में अपने स्कूल के एड्रेस को ऐड करना है और कंट्री में अपनी कंट्री को ऐड करना है.
Step 12. अब State, District और Pin Code ऐड कर देना है.
Questions
अब आपके इसी फॉर्म में दिए गए क्वेश्चन को सही सही fill करना है. जिसके लिए आपको 4 आप्शन दिए जायेगें. उनमे से ही आपको किसी एक आप्शन को choose करना है.
Question to PM
अब आपको PM से जोभी Question पूछने है आपको वो क्वेश्चन ऐड करके Submit Button पर क्लिक कर देना है.
PPC 2024 Certificate Download
आपको अपने फॉर्म को सही – सही fill करने के बाद आपको एक नोटिस देखने को मिलेगा. जिसमे लिखा होगा You have Successfully Submitted for PPC 2024. और उसके साथ ही आपको एक Download Certificate का हाइपरलिंक भी दिखाई देगा. आपको उसके उपर क्लिक करना है और फिर आपका सर्टिफिकेट डाउनलोड हो जायेगा.
F&Q in Hindi: Pariksha Pe Charcha 2024 Certificate Download
इस परीक्षा पे चर्चा का मुख्य उद्देश्य सभी विद्यार्थियों को परीक्षा के लिए पूर्ण रूप से प्रोत्साहन करना है. ऐसे में अगर किसी विद्यार्थी को किसी भी प्रकार की कोई समस्या होती है तो इस योजना के तहत वो व्यक्ति सीधे PM Modi के साथ अपने सवाल जवाब कर सकता है.
इस परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम की शुरुआत 2018 से की गयी थी.
इसके लिए आपको सबसे पहले परीक्षा पर चर्चा में registration करना होगा. उसके बाद आपको अपने फॉर्म को भरना होगा और उसके साथ ही साथ 5 सवालों के सही सही जवाब देने होंगे. उसके पश्चात ही आप सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकोगे.
परीक्षा पर चर्चा में कक्षा 6 से लेकर 12 तक के विद्यार्थी भाग ले सकते है लेकिन इसके अलावा भी विद्यार्थियों के माता-पिता और उनके स्कूल के अध्यापक भी इसमें भाग ले सकते है.
निष्कर्ष: Pariksha Pe Charcha 2024 Certificate Download
हमे उम्मीद है की आपको Pariksha Par Charcha क्या है और Pariksha Pe Charcha 2024 Certificate Download कैसे करते है इसके बारे में काफी अच्छे से समझ आ चूका होगा. अगर अभी भी आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स में बता सकते हो. हम आपके सभी सवालों का जवाब देने में आपकी मदद करेगें.
2 Comments