PhonePe UPI Pin Change Kaise Kare: आपको फ़ोन-पे की UPI Pin Change करने के लिए अपने Phonepe app में आकर प्रोफाइल पर क्लिक करके Bank Account पर क्लिक करना है और उसके बाद आपके सामने आपका बैंक आ जायेगा. आपको उसके उपर क्लिक करके Change पर क्लिक करना है. इसके बाद आपको OLD UPI Pin Add करके अपना नया पिन ऐड कर लेना है और आपका UPI Pin Change हो जायेगा.
आज कल डिजिटल युग हो चूका है, जिसके चलते आज के समय हमारा बैंकिंग सिस्टम भी हमे डिजिटल काफी सविधा प्रदान करता है, जिससे की हम बिना बैंक जाए कभी भी, कही भी पैसे का लेन देन कर सके. ऐसे में हमारी पेमेंट को सिक्योर करने के लिए हमारा एक UPI Pin generate कर दिया जाता है. जिसके बिना हम पेमेंट नहीं कर सकते है.
ऐसे में कई बार हम अपने UPI Pin को चेंज करना चाहते है क्युकी हमारे UPI Pin के बारे में अब हमारे अलावा और भी लोग को पता लगा गया है लेकिन हमे यही नहीं पता होता है की PhonePe Ka UPI Pin Kaise Badle, जिस कारन आप आय दिन गूगल पर How to Change PhonePe UPI Pin आदि लिख कर सर्च करते रहते हो तो ऐसे में ये पोस्ट खास आपके लिए ही है.
जहाँ पर हम आपको PhonePe UPI Pin कैसे चेंज करते है इसके बारे में बताएगें. इसलिए आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे. जिससे की आपको अच्छे से समझ आ सके की फोन-पे के अंदर यूपीआई पिन कैसे चेंज करते है.
PhonePe UPI Pin Change Kaise Kare ?
Step 1. फ़ोन पे का यूपीआई पिन चेंज करना चाहते हो तो ऐसे में आप निम्नलिखित पॉइंट्स को ध्यानपूर्वक फॉलो कर सकते हो.
Step 2. आपको सबसे पहले अपने Phone Pe App को ओपन कर लेना है,
Step 3. यदि आपका फ़ोन-पे ऐप अपडेट नहीं है तो आपको सबसे पहले अपने इस app को अपडेट कर लेना है.
Step 4. अब इसके बाद आपको प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करना है.
Step 5. और उसके बाद आपको Bank Account वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
Step 6. इसके बाद आपके सामने आपके PhonePe App के साथ जोभी आपके बैंक अकाउंट लिंक होंगे, वो सभी आ जायेगें.
Step 7. अब आपको जिस भी बैंक अकाउंट का UPI Pin Change करना है.
Step 8. आपको उस बैंक के उपर क्लिक करना है. जिसका आप UPI Pin चेंज करना चाहते है.
Step 9. इसके बाद आपको UPI Pin के सामने Change वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
Step 10. और उसके बाद आपको अपना OLD UPI Pin Add करना है.
Step 11. और उसके बाद सही वाले बटन पर क्लिक करना है.
Read More: Free Fire Download Nahi Ho Raha Hai | Free Fire Pending Problem | Free Fire Can’t Install Problem
PhonePe का नया UPI पिन कैसे सेट करें.
Step 1. अब आपको अपने New UPI Pin को Set करना है,
Step 2. अब आप जोभी UPI Pin Add करना चाहते हो, वो आपको ऐड कर लेना है.
Step 3. और फिर से सही वाले आइकॉन यानि की सही निशान वाले बटन पर क्लिक करना है.
Step 4. इसके बाद आपको पुनः अपने उसी नए UPI Pin को ऐड करना है जोकि अपने अभी अभी बनाया है.
Step 5. और उसके बाद फिर से सही वाले निशान पर क्लिक कर देना है.
Step 6. अब इसके बाद आपका UPI Pin Change हो जायेगां.
निष्कर्ष:
मैं आशा करता हूँ, आप सभी को PhonePe UPI Pin Change Kaise Kare के बारे में अच्छे से समझ आया होगा. यदि अभी भी आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स में जरुर बता सकते हो. हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.
One Comment