क्या आप भी गूगल पर सर्च कर रहे हैं कि पुराना व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें तो आज के इस पोस्ट के अंदर मैं आप सभी को इसी प्रॉब्लम का समाधान बताने वाला हूं कि कैसे आप सभी गूगल से Purana WhatsApp डाउनलोड कर सकते हैं.
तो अगर आप भी Purana WhatsApp को खोज रहे हैं तो इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़े क्योंकि मैं इस पोस्ट के अंदर सब कुछ स्टेप बाय स्टेप बताया हूं कि कैसे आप सभी अपने फोन के अंदर पुराना व्हाट्सएप को डाउनलोड कर सकते हैं.
Purana WhatsApp कहाँ से डाउनलोड कर सकते है.
पुराना ह्वाट्सऐप आप गूगल से डाउनलोड कर सकते है. लेकिन गूगल में आपको इन गिने चुने वेबसाइट में ही ऑफिसियल ह्वाट्सऐप मिलेगा. तो जब भी आप गूगल से ह्वाट्सऐप डाउनलोड करने जाओ तो ध्यान से इन्ही trusted वेबसाइट से Purana WhatsApp को डाउनलोड करें. जैसे की :
- ApkMirror
- ApkPure
- UptoDown
- 9Apps
- Softonic
मुझे कभी भी अगर पुराना ह्वाट्सऐप डाउनलोड करना होता है तो मैंने इनमें से ही किसी एक वेबसाइट से डाउनलोड करता हूँ.
क्या Google Play Store से Purana WhatsApp डाउनलोड कर सकते है?
जी नहीं. आप गूगल प्ले स्टोर से सिर्फ़ नया ह्वाट्सऐप डाउनलोड कर सकते है. अगर आपको पुराना ह्वाट्सऐप डाउनलोड करना है. तो उसके लिए आपको गूगल में कुछ गिने चुने भरोसेमंद वेबसाइट है वहाँ से आप पुराना व्हाट्सएप को डाउनलोड कर सकते है.
पुराना व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें
Step 1. पुराना व्हाट्सएप को डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले अपने फोन के अंदर गूगल ऐप को खोलें.
Step 2. सर्च बार में ApkMirror लिख कर सर्च करें.
Step 3. अब आपके सामने ApkMirror के वेबसाइट के अंदर सर्च के ऑप्शन पर टैप करें.
Step 4. फिर उसपर व्हाट्सएप लिखकर सर्च करें.
Step 5. इसके बाद आप सभी के सामने व्हाट्सएप का ढेर सारा Old Version देखने को मिल जाएंगे. साथ ही वो ह्वाट्सऐप कितना पुराना है उसके लिये आपको बग़ल में तारीख़ भी देखने को मिलेगा.
Step 6. अब जो भी वजन आपको डाउनलोड करना है उसके बगल में आपको एक डाउनलोड का आइकॉन दिखेगा उस आइकॉन के ऊपर आपको क्लिक करना है.
Step 7. क्लिक करने के बाद अब आप इस व्हाट्सएप को अपने फोन के अंदर डाउनलोड कर Install कर सकते हैं.
उम्मीद करते हैं कि आप सभी इस पोस्ट के माध्यम से सीख चुके होंगे कि आप सभी पुराना व्हाट्सएप को कैसे डाउनलोड कर सकते हैं और कैसे आप उसे अपने फोन के अंदर इंस्टॉल कर सकते हैं.
यह पोस्ट भी पढ़े: Kisi Ka WhatsApp Data Kaise Nikale ? 2024
नया WhatsApp डिलीट करने से पहले करें ये काम.
एक चीज का आप सभी ध्यान रखिएगा कि जो आप सभी अभी का व्हाट्सएप इस्तेमाल कर रहे हैं. उस व्हाट्सएप के अंदर जो भी आपके चैट, मैसेज, फोटो, वीडियो जो कुछ भी है. वो सब कुछ आपका WhatsApp अनइनस्टॉल करने के बाद डिलीट हो जाएगा, तो अगर आप उसे हमेशा के लिए बचा के रखना चाहते हैं ताकि वह आपका कभी भी डिलीट ना हो.
तो कभी भी अपने व्हाट्सएप को अनइनस्टॉल करने से पहले उस Chats का बैकअप जरूर ले ले, तो आइए मैंने आपको इस पोस्ट में यह भी बता देता हूँ की WhatsApp Chats का बैकअप लेते कैसे हैं.
व्हाट्सएप का बैकअप कैसे ले
Step 1. ह्वाट्सऐप chats का बैकअप लेने के लिए सबसे पहले आपको अपने व्हाट्सएप को खोलें.
Step 2. ऊपर में तीन डॉट के ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें.
Step 3. अब थोड़ा सा नीचे आकर चैट्स के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
Step 4. फिर Chats Backup के ऑप्शन पर टैप करें.
Step 5. फिर Google Account के ऊपर टैप करके आपको अपना मेल आईडी को सेलेक्ट करना है.
Step 6. और जो परमिशन मांगेगा उसे Allow कर देना है.
Step 7. और उसके बाद Back up to Google Drive की जगह पर आपको Daily सेलेक्ट कर लेना है.
Step 8. और फिर आपके ऊपर में Back Up का ऑप्शन पर टैप करना है. इतना करते ही अब आपका ह्वाट्सऐप चैट्स का बैकअप होना शुरू हो जाएगा.
उम्मीद करते हैं कि आप सभी सीख चुके होंगे की छत का बैकअप कैसे करते हैं व्हाट्सएप के लिए धन्यवाद.
2 Comments