IMEI Number Se Phone Track Kaise Kare | IMEI नंबर से मोबाइल कैसे खोजें | IMEI Number Tracking Location Online ?
IMEI Number Se Phone Track Kaise Kare: आपको संचार साथी की वेबसाइट में अपने फ़ोन की डिटेल्स को वेरीफाई करके सबमिट कर देना है.
हम जब भी कही जाते है तो अपने साथ हम फ़ोन लेकर ही जाते है और ऐसे में कई बार हम फ़ोन को रास्ते में निकाल कर चलाने भी लगते है और अचानक से कोई चोर हमारे हाथ से फ़ोन चोरी करके भाग जाता है और हम उसको पकड़ भी नहीं पाते है. जिसके चलते आप अपने फ़ोन को ट्रैक करना चाहते हो. जिससे की आपका फोन आपको आपको मिल जाए. तो आइए आज सीखते है कि IMEI Number Se Phone Track Kaise Kare वो भी स्टेप बाई स्टेप हिन्दी में.
लेकिन आपको नहीं पता है की अपना गायब हुआ फ़ोन कैसे ढूंढे. जिस कारन आप लोगो से पूछते फिरते हो की अपने फ़ोन को कैसे ढूढे या फिर अपने गायब हुए फ़ोन को ब्लॉक कैसे करे तो ऐसे में पोस्ट खास आपके लिए ही है. जहाँ पर हम आपको आसान शब्दों में IMEI नंबर से फोन कैसे ट्रैक करें यानि की फ़ोन ब्लॉक कैसे करे के बारे में बताएगें. इसलिए आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे.
IMEI Number Se Phone Track Kaise Kare
यदि आपका भी फ़ोन खो गया है और अब आपको नहीं पता है की मोबाइल खोया हुआ वापस कैसे पाए तो ऐसे में आप निम्नलिखित पॉइंट्स को फॉलो कर सकते हो. जिससे की आप IMEI Number Tracking Location Online की मदद से अपना फोन प्राप्त कर सकोगे.
IMEI नंबर से मोबाइल कैसे खोजें
- आपको गूगल में आकर Sanchar Sathi लिख कर सर्च करके आपको उसी की ऑफिसियल वेबसाइट पर आ जाना है और उसके बाद आपको Block Your Lost/Stolen Mobile पर क्लिक करना है.
- अब आपको फिर से Block Stolen/Lost Mobile वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म आ जायेगा.
- जहाँ पर आपको सबसे पहले अपने खोये हुए फ़ोन का मोबाइल नंबर ऐड करना है,
- और यदि आपके फ़ोन में 2 सिम लगे हुए थे तो आपको अपने दोनों नंबर ऐड कर देना है.
- अब आपको अपने उस मोबाइल का IMEI Number ऐड करना होगा, जो आपका फ़ोन चोरी हुआ है.
यदि आपको आपका IMEI Number नहीं पता है तो ऐसे में आप अपने मोबाइल के IMEI Number को जानने के लिए आप उसके बिल या उसके बॉक्स में देख सकते हो. जहाँ पर आपको आपके फ़ोन का IMEI Number देखने को मिल जायेगा.
- आपको अपने IMEI Number को ऐड कर लेना है.
- और उसके बाद आपको device brand में अपने मोबाइल की कंपनी को ऐड करना है.
- और उसके साथ ही आपको अपने डिवाइस का मॉडल कौन सा है उसको भी ऐड कर देना है.
- अब इसके बाद आपको अपने उसी खोये हुए फ़ोन के बिल की फोटो खीच कर Upload mobile purchase invoice के निचे Choose File पर क्लिक करके अपने बिल को अपलोड कर लेना है.
Lost Information
स्टेप 1. अब आपको Lost Place वाले option में आपको वही Location ऐड करना है, जहाँ पर आपका फ़ोन खोया था और Lost Date वाले आप्शन में भी उसी दिन की तारीख ऐड करनी है, जिस दिन आपका फ़ोन खोया था.
स्टेप 2. इसके बाद आपको अपने State को ऐड करना है. और आपकी District क्या है उसको भी ऐड कर देना है.
स्टेप 3. यदि अपने फ़ोन खोने की कंप्लेंट पुलिस स्टेशन में की है तो आपको उस पुलिस स्टेशन को ऐड करना है, जहाँ पर आपने कंप्लेंट की है और वही अगर अभी तक कंप्लेंट ही नहीं की है तो सबसे पहले आप जाकर अपने फ़ोन चोरी होने की कंप्लेंट कर ले.
स्टेप 4. अब आपको अपने पुलिस स्टेशन को ऐड कर लेना है और उसके बाद आपको Police Complaint Number को भी ऐड कर लेना है और आपको फ़ोन चोरी कंप्लेंट करते समय जो पर्ची मिली थी. आपको उसकी फोटो खीच कर Upload Police Complaint के निचे Choose File पर क्लिक करके अपलोड कर लेना है.
Mobile Owner Personal Information
स्टेप 1. अब आपको Owner Name में अपना नाम ऐड कर लेना है, यदि फ़ोन आपका नहीं आपके किसी दोस्त का है तो ऐसे में उस जगह आपको अपने दोस्त का नाम ऐड करना होगा.
स्टेप 2. आपको Address Section में अपना पूरा एड्रेस ऐड करना है और उसके बाद आपको अपनी एक ID Upload करनी होगी. जिसके लिए आपको सबसे पहले Upload Identity वाले section में उस ID को choose करेगो. जिसको आप अपलोड करना चाहते हो, जैसे की हम Aadhaar Card Select करेगें.
स्टेप 3. अब इसके बाद उसी के निचे Choose File पर क्लिक करके अपने आधार कार्ड की फोटो को अपलोड कर लेना है और उसके निचे Identity Number में अपने आधार कार्ड का नंबर ऐड कर देना है.
स्टेप 4. इसके बाद आपको Email ID ऐड करके Captcha Code add कर लेना है.
स्टेप 5. आपको अपना Mobile Number ऐड करके Send OTP पर क्लिक करना है,
स्टेप 6. लेकिन याद रहे यहाँ पर आपको वही नंबर ऐड करना है, जिसका एक्सेस आपके पास है.
स्टेप 7. अब आपके नंबर पर एक OTP Send किया जायेगा, जिसको आपको वेरीफाई कर लेना है.
स्टेप 8. और उसके बाद Check Box पर क्लिक करके Submit पर क्लिक करना है.
स्टेप 9. अब आपके कंप्लेंट की मदद से आपका मोबाइल ब्लॉक कर दिया जायेगा और जब भी आपका फोन मिलेगा, तब आप तक पहुंचा दिया जायेगा.
Read More: Mobile Hang Kare to Kya Karen | Mobile Hang Problem Solution in Hindi
Read More: My11circle Apk, My11circle Apk Download | My11circle Apk Download for Android
Phone Un-Block करना:-
स्टेप 1. फ़ोन अनब्लॉक करने के लिए आपको Un-Block Found Mobile वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
स्टेप 2. अब इसके बाद आपको अपनी Request ID ऐड करके अपना मोबाइल नंबर डालना है.
स्टेप 3. और उसके बाद Reason for Un-blocking में अपना कारन बताना होगा की आप अपना मोबाइल क्यों अनब्लॉक करना चाहते हो.
स्टेप 4. अब आपको Recovered by Police वाले आप्शन को choose कर लेना है,
स्टेप 5. यदि फ़ोन आपने खुद से ही ढूढ़ लिया है तो ऐसे में आपको Found by Self को Select करना है.
स्टेप 6. इसके बाद आपको अपना Captcha Code ऐड करके Mobile Number for OTP के section में अपना मोबाइल नंबर डाल कर Get OTP पर क्लिक करके वेरीफाई करके Submit पर क्लिक कर देना है.
स्टेप 7. इसके बाद आपका मोबाइल पूरी तरह से अनब्लॉक हो जायेगा.
निष्कर्ष: IMEI Number Se Phone Track Kaise Kare
- आपको गूगल में आकर संचार साथी लिख कर सर्च करना है.
- और उसके बाद Block Your Lost / Stolen Mobile पर क्लिक करके आपको अपने फ़ोन से जुडी सभी डिटेल्स को ऐड करना है.
- और उसके बाद आपको अपनी कंप्लेंट की फोटो भी अपलोड करना है.
- और उसके बाद आपको अपना नंबर ऐड करके वेरीफाई करना है.
- इसके बाद आपको सबमिट कर देना है.
- इसके बाद जब भी पुलिस को आपका फ़ोन मिलेगा.
- आपके घर तक पहुंचा दिया जायेगा.
मैं आशा करता हूँ, आप सभी को IMEI Number Se Phone Track Kaise Kar के बारे में अच्छे से समझ आया होगा. यदि अभी भी आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स में जरुर बता सकते हो. हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.
One Comment