Bina OTP Ke Call Details Kaise Nikale – अगर आप सभी बिना ओटीपी के कॉल डिटेल निकालना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही पोस्ट तक आ चुके हो. आज के इस पोस्ट के अंदर में आप सभी को बताने वाला हूं कि कैसे आप सभी बिना ओटीपी के एयरटेल एवम् जिओ नंबर की कॉल डिटेल निकाल सकते हैं. साथ ही साथ में आपको यह भी बताऊंगा कि क्या बिना ओटीपी के किसी भी कंपनी के सिम का कॉल डिटेल निकालना संभव है या फिर नहीं है. तो इस पोस्ट में पूरा लास्ट तक बने रहिए ताकि आप यह सब कुछ सीख सके बिलकुल आसान भाषा में.
कॉल डिटेल कैसे निकाले
बिना ओटीपी के आप सभी जिओ का कॉल डिटेल निकाल सकते हैं लेकिन इसके लिए सबसे पहले आप सभी को माय जिओ एप के अंदर अपने उस नंबर से लॉगिन करके रखना होगा. उसके बाद आपको नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना है जिससे कि आप सभी बिना ओटीपी के कॉल डिटेल निकाल सकते हैं
Call Details Kaise Nikale Jio
जिओ नंबर का कॉल डिटेल निकालने के लिए आप सभी को अपने फोन के अंदर माय जिओ ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके उसके अंदर आपको अपने नंबर से लॉगिन कर लेना है.
स्टेप 1. अब आप सभी MyJio ऐप को खोलें.
स्टेप 2. खोलने के बाद नीचे आप सभी को मेनू का यानी तीन लाइन का ऑप्शन है उस पर क्लिक करना है.
स्टेप 3. क्लिक करने के बाद आप सभी को स्टेटमेंट वाले ऑप्शन के ऊपर क्लिक करना है.
स्टेप 4. अब इसके बाद आपको कितने दिन का स्टेटमेंट चाहिए यानी कि कॉल डिटेल चाहिए वह आप यहां पर सेलेक्ट कर लीजिए.
स्टेप 5. मैं यहां पर 15 दिन का सेलेक्ट कर लेता हूं अब इसके बाद डाउनलोड स्टेटमेंट के ऊपर टिक कर दीजिए.
स्टेप 6. फिर डाउनलोड स्टेटमेंट के ऊपर क्लिक करने के बाद आपका जिओ नंबर का कॉल डिटेल बिना ओटीपी के ही Download हो जाएगा.
ध्यान दीजिए की माइजियो ऐप में लोगिन करने के लिए आपको एक बार ओटीपी तो चाहिए ही चाहिए तब जाकर आप सभी उस नंबर का कॉल डिटेल बिना ओटीपी के निकल सकते हैं.
यह पोस्ट भी पढ़े: How to Cancel Movie Ticket On Bookmyshow in Hindi ?
Bina OTP Ke Call Details Kaise Nikale
एयरटेल नंबर की कॉल डिटेल आप बिना ओटीपी के ही कॉल डिटेल निकाल सकते हैं. लेकिन इसके लिए आप सभी को आपके उस नंबर से एक एसएमएस भेजना होगा 121 पर. तब जाकर आप सभी का एयरटेल नंबर का कॉल डिटेल आपकी ईमेल पर मिल जाएगा. तो एसएमएस भेजना कैसे हैं और कैसे आप सभी बिना ओटीपी के एयरटेल नंबर का कॉल डिटेल निकाल सकते हैं इसके लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को ध्यान से फॉलो कीजिए
एयरटेल नंबर की कॉल डिटेल कैसे निकाले
स्टेप 1. एयरटेल नंबर का कॉल डिटेल निकालने के लिए आपको सबसे पहले मैसेज ऐप को ओपन करना है.
स्टेप 2. ओपन करने के बाद आपको एक मैसेज टाइप करना है.
स्टेप 3. EPREBILL फिर Space और जिस महीने का आप सभी कॉल डिटेल निकालना चाहते हैं. उस महीने का नाम जैसे: Sep
स्टेप 4. और उसके बाद आपको अपना ईमेल आईडी जिस पर आप सभी कॉल डिटेल को प्राप्त करना चाहते हैं.
स्टेप 5. इतना लिखकर आप सभी उस एसएमएस को 121 पर भेज दीजिए.
स्टेप 6. इसके बाद कुछ ही देर में आप सभी के पास एयरटेल कंपनी की तरफ से एक पीडीएफ आपको मिल जाएगा.
स्टेप 7. जिसमें कि आपका उस महीने का कॉल डिटेल रहेगा.
तो इस तरीके से आप सभी अपने एयरटेल नंबर का कॉल डिटेल निकाल सकते हैं वह भी बिना किसी ओटीपी के.
निष्कर्ष: Bina OTP Ke Call Details Kaise Nikale
उम्मीद करते हैं कि आप सभी इस पोस्ट के माध्यम से सीख चुके होंगे कि बिना ओटीपी के कॉल डिटेल कैसे निकाल सकते हैं और एयरटेल और जिओ नंबर का कॉल डिटेल कैसे निकाल सकते हैं दोस्तों अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा तो जरूर से आप पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिएगा और हम आप सभी के लिए ऐसे ही पोस्ट लेट रहते हैं तो हमारे इस वेबसाइट पर आते रहिएगा धन्यवाद