General Knowledge

Google Tum Pagal Ho | Google Kya Tum Pagal Ho ( सही जवाब )

Google Tum Pagal Ho:- जी नहीं Google Pagal Nahi है, Google Tum Pagal Ho का सही जवाब आपको हमने इस लेख मे दिया है, ध्यान से पढे.

Introduction:-

Google Tum Pagal Ho:- दोस्तों बढ़ते इंटरनेट और नई नई टेक्नॉलजी को देखते हुए मनुष्य के मन मे आए विचार भी दिन पर दिन बदल रहे है. यदि बात करे कुछ समय पहले के दौर की तो जब आपको मनोरंजन करना होता था. तब आप या तो अपने दोस्तों के साथ मस्ती करते थे या फिर कोई गेम खेलते थे. मगर जबसे स्मार्टफोन का जादू सब पर चला है अब सब अपने फोन पर ही लगे रहते है. ऐसे मे और भी ज्यादा मनोरंजक का साधन है Google Assistant जहा पर आप कुछ अटपटे सवाल पूछते है और गूगल आपको उनका जवाब देता है.

ऐसा ही एक सवाल खूब चर्चा मे जिसमे यूजर्स अपने मनोरंजन के लिए Google Assistant से पुछ रहे है, Google Tum Pagal Ho, Google Kya Tum Pagal Ho, Kya Sahi Me Google Tum Pagal Ho, Google Kya Tum Pagal Ho सही जवाब, आदि कुछ इस तरह से के सवाल पुच रहे है, जिनके जवाबों के बारे मे हम आपको इस पोस्ट मे बताने वाले है, जानने के लिए पोस्ट मे अंत तक बने रहे.

Google Assistant kya hai? Google Tum Pagal Ho.

यदि दोस्तों आपको नहीं पता की Google Assistant क्या है या What is Google Assistant. तो हम आपको आपकी जानकारी के लिए बता दे, की Google Assistant, गूगल का वह खास फीचर है जिसके साथ आप बोलकर आपने सवालों के जवाब पा सकते है. यदि आप अपने फोन मे Google Assistant को enable कर लेते है तो उसके बाद आपको अपने फोन मे OK Google बोलना है और फिर अपना सवाल Google Assistant मे बोल देना है.

इंटरनेट पर आपके सवाल से जुड़ा जवाब जिस किसी ने भी दिया होगा जो सबसे उच्चतम आपके सवाल का जवाब होगा वही आपको Google Assistant देगा. वैसे तो यह बड़े काम का फीचर है, मगर कुछ लोग इसका मनोरंजन के रूप मे भी आनंद उठाते है, कुछ अजीबो गरीब सवाल पूछकर जिनमे से एक सवाल है:- Google Tum Pagal Ho.

Google Assistant से पूछे जाने वाले कुछ Funny सवाल और उनके जवाब.

वैसे तो आप Google Assistant से अपनी मर्जी के मुतबिक कई तरह के सवाल जवाब कर सकते है, मगर Google Assistant से पूछे जाने वाले कुछ लोकप्रिय सवाल जो है वह कुछ इस प्रकार है.

यह भी पढे:-

Mobile Display Ads ko Band Kaise Kare

1- Google Tum Pagal Ho

यदि आपने अपने स्मार्टफोन पर Google Assistant को इनैबल किया हुआ है और अब आप Google Assistant से पूछते है की Google Tum Pagal ho तो इसका जवाब Google Assistant यह देता है.

सवाल:- Google Tum Pagal Ho

जवाब:- मैं माफी चाहता हूँ, की आपको ऐसा लगा! मैं आपकी क्या मदद कर सकता हूँ.

इसे आप नीचे इमेज मे भी देख सकते है.

google tum pagal ho

2- Google Kya Tum Pagal Ho

यदि आपने अपने स्मार्टफोन पर Google Assistant को इनैबल किया हुआ है और अब आप Google Assistant से पूछते है की Google Kya Tum Pagal ho तो इसका जवाब Google Assistant यह देता है.

सवाल:- Google Kya Tum Pagal Ho

जवाब:- गलती के लिए माफी, मैं अब भी सब सिख रहा हूँ! आपकी मदद से और बेहतर हो जाऊंगा, पक्का

जैसा की आप नीचे इमेज मे भी देख सकते है.

google kya tum pagal ho
google kya tum pagal ho

3- Google I Love You

यदि आपने अपने स्मार्टफोन पर Google Assistant को इनैबल किया हुआ है और अब आप Google Assistant से पूछते है की Google I Love You तो इसका जवाब Google Assistant यह देता है.

सवाल:- Google I Love You

जवाब:- जानकर बहुत अच्छा लगा। मैं हमेशा अच्छा काम करने की कोशिश करूंगा.

इसे आप नीचे इमेज मे भी देख सकते है.

Google I Love You
Google I Love You

4- Google Kya Tum Mujhse Shadi Krogi

यदि आपने अपने स्मार्टफोन पर Google Assistant को इनैबल किया हुआ है और अब आप Google Assistant से पूछते है की Google Kya Tum Mujhse Shadi Krogi तो इसका जवाब Google Assistant यह देता है.

सवाल:- Google Kya Tum Mujhse Shadi Krogi

जवाब:- मैं इंसान नहीं हूँ, मैं कोड से बनी हूँ! मेरे इंसानों से रिश्ते सिर्फ एक सहायक के तौर पर है.

इसे आप नीचे इमेज पर भी देख सकते है.

Google Kya Tum Mujhse Shadi Krogi
Google Kya Tum Mujhse Shadi Krogi

5- Google Kya Mere Saath Date Par Chalogi

यदि आपने अपने स्मार्टफोन पर Google Assistant को इनैबल किया हुआ है और अब आप Google Assistant से पूछते है की Google Kya Mere Saath Date Par Chalogi तो इसका जवाब Google Assistant यह देता है.

सवाल:- Google Kya Mere Saath Date Par Chalogi

जवाब:- आप जहां भी मुझे ले जाएं मे चलूँगी.

इसे आप नीचे इमेज पर भी देख सकते है.

Google Kya Mere Saath Date Par Chalogi
Google Kya Mere Saath Date Par Chalogi

Google Kya Tum Pagal Ho ( सही जवाब )

यदि दोस्तों आपको भी नहीं पता Google Kya Tum Pagal Ho ( सही जवाब ) तो चलिए अब आपको Google Kya Tum Pagal Ho ( सही जवाब ) के बारे मे बताते है. वैसे तो गूगल पागल नहीं है, मगर फिर भी कुछ लोग जानबूचकर गूगल से सवाल करते है: Google Kya Tum Pagal Ho और इसके सही जवाब के बारे मे देखते है, तो यदि आप भी नहीं जानते है Google Kya Tum Pagal Ho ( सही जवाब ) तो नीचे देखे.

सवाल:- Google Kya Tum Pagal Ho ( सही जवाब )

जवाब:- गलती के लिए माफी, मैं अब भी सब सिख रहा हूँ! आपकी मदद से और बेहतर हो जाऊंगा, पक्का

इसे आप नीचे इमेज पर भी देख सकते है.

Google Kya Tum Pagal Ho ( सही जवाब )
Google Kya Tum Pagal Ho ( सही जवाब )

Google Tum Pagal ho लड़की की आवाज मे.

यदि आपके Google Assistant पर जब आप उससे कुछ भी सवाल पूछते है और वह लड़की की आवाज मे नहीं बल्कि लड़के की आवाज मे उत्तर देता है तो इसे आप बदल भी सकते है, ऐसा करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे.

1- जहां पर आप Google Assistant से सवाल जवाब करते है, पहले उस Screen पर आ जाएं.

2- इसके बाद ऊपर दिए गए राइट साइड एक लोगों के बटन पर टेप करे.

3- इसके बाद यहाँ Setting पर क्लिक करे.

Google Tum Pagal ho लड़की की आवाज मे
गूगल तुम पागल हो लड़की की आवाज मे

4- अब यहाँ थोड़ा नीचे आने पर आपको Assistant Voice & Search पर क्लिक करे.

Google Tum Pagal ho लड़की की आवाज मे
गूगल तुम पागल हो लड़की की आवाज मे

5- इसके बाद यदि आप लड़की की आवाज चाहते है तो Red कलर को चुने.

Google Tum Pagal ho लड़की की आवाज मे
गूगल तुम पागल हो लड़की की आवाज मे

6- इसके बाद Google Assistent लड़की की आवाज मे आपको जवाब देगी.

Google Tum Pagal Ho लड़के की आवाज मे.

यदि आपके Google Assistant पर जब आप उससे कुछ भी सवाल पूछते है और वह लड़के की आवाज मे नहीं बल्कि लड़की की आवाज मे उत्तर देता है तो इसे आप बदल भी सकते है, ऐसा करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे.

1- जहां पर आप Google Assistant से सवाल जवाब करते है, पहले उस Screen पर आ जाएं.

2- इसके बाद ऊपर दिए गए राइट साइड एक लोगों के बटन पर टेप करे.

3- इसके बाद यहाँ Setting पर क्लिक करे.

Google Tum Pagal ho लड़की की आवाज मे
गूगल तुम पागल हो लड़के की आवाज मे

4- अब यहाँ थोड़ा नीचे आने पर आपको Assistant Voice & Search पर क्लिक करे.

Google Tum Pagal ho लड़की की आवाज मे
गूगल तुम पागल हो लड़के की आवाज मे

5- इसके बाद यदि आप लड़के की आवाज चाहते है तो Orange कलर को चुने.

Google Tum Pagal ho लड़के की आवाज मे
गूगल तुम पागल हो लड़के की आवाज मे

6- इसके बाद Google Assistent लड़के की आवाज मे आपको जवाब देगा.

Conclusion:- Google Tum Pagal Ho

आज की इस पोस्ट मे हमने आपको Google Tum Pagal ho या Google Kya Tum Pagal Ho ( सही जवाब ) के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी दी है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी, तो आप हमे कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताए और यदि आपको इस सवाल Google Tum Pagal Ho को लेकर कोई सवाल है तो वह भी आप हमे कमेन्ट कर सकते है. ऐसी ही ओर भी ज्यादा पोस्ट को पढ़ने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.

FAQ:-

1- गूगल तुम पागल हो क्या है?

गूगल तुम पागल हो एक मजाकिया प्रश्न है जोकि फिलहाल गूगल अससिस्टेंट से खूब ज्यादा पूछा जा रहा है. यूजर्स इसे एक मनोरंजन के रूप मे ले रहे है.

2- गूगल अससिस्टेंट के पास हर सवाल का जवाब है क्या ?

गूगल अससिस्टेंट एक गूगल का स्मार्ट फीचर है जो आपके सर्च करने मे मदद करता है, इसमे आप सिर्फ अपनी वॉयस से बोलकर गूगल अससिस्टेंट से कोई भी प्रश्न कर सकते है ज्यादातर सवालों के जवाब आपको यह बिल्कुल सही देता है.

3- गूगल अससिस्टेंट की आवाज को बदल सकते है क्या?

जी हाँ आप अपने अनुसार गूगल अससिस्टेंट की आवाज को बदल सकते है, यदि आप लड़के की आवाज चाहते है तो सेटिंग मे जाकर ऑरेंज रंग को चुने, लड़की की आवाज के लिए लाल रंग को चुने.

Mr. RPZee

Hello Guys 🙏 I'm New Tech Content writer at nayanews18.com.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button