How To

How to Cancel Movie Ticket On Bookmyshow in Hindi ?

How to Cancel Movie Ticket On Bookmyshow in Hindi ? अपने मूवी टिकट को रद्द करने के लिए आपको हमारे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

Introduction:-

How to Cancel Movie Ticket On Bookmyshow in Hindi:- दोस्तों यदि आप भी हाल ही मे आई कोई नई मूवी को अपने नजदीकी किसी सिनेमा हॉल मे देखने का प्लान बना रहे है. जिसके लिए आपने पहले से ही Bookmyshow App पर Ticket खरीद कर रखी हुई है या कहे तो बुक की हुई है, मगर अब आप किसी कारणवश वह मूवी देखने नहीं जा पा रहे है.

ऐसे मे आप Bookmyshow app से उस movie ticket को cancel करना चाहते है, तो आज की यह पोस्ट स्पेशल आपके लिए ही है. आज हम आपको इस पोस्ट मे Bookmyshow App se Movie Ticket Cancel kaise kare या How to Cancel Movie Ticket On Bookmyshow in Hindi के बारे मे जानकारी देने जा रहे है. जानने के लिए पोस्ट मे अंत तक बने रहे.

How to Cancel Movie Ticket On Bookmyshow in Hindi

अब दोस्तों जैसा की हमने आपको शुरुआत मे ही बताया है की आज की इस खास पोस्ट मे हम आपको आपके द्वारा book कीये गए bookmyshow app पर movie ticket को cancel करना बताएंगे. लेकिन दोस्तों कुछ यूजर्स का एक सवाल हमेशा से रहता है, की क्या bookmyshow app पर ticket cancel करने के बाद रिफन्ड मिलता है, यदि मिलता है तो कितना मिलता है और नहीं मिलता है तो क्यूँ नहीं मिलता है. इसकी जानकारी भी हम आपको यही पर ही देंगे.

Bookmyshow App से Movie Ticket Cancel करने पर रिफन्ड मिलता है या नहीं?

सबसे पहले तो हम आपको बता देना चाहते है की किसी भी मूवी का टिकट बुक करने के बाद उसे कैन्सल करने पर मिलने वाला रिफन्ड उसके पॉलिसी के अनुसार होता है. याने की यदि उस मूवी की टर्म्स एण्ड कन्डिशन मे लिखा हुआ है की इस मूवी का टिकट कैन्सल करने पर कोई भी रिफन्ड नहीं मिलेगा, तो आपको कोई भी रिफन्ड प्राप्त होता है.

Movie Ticket Cancel करने पर इतना मिलता है रिफन्ड ?

यदि आपने अपने प्लान के मुताबिक किसी भी मूवी का टिकट bookmyshow app से book किया है और अब आप किसी कारणवश उस दिन उस मूवी को देखने नहीं जा पा रहे है. और अब आप उसे कैन्सल करना चाहते है और सोच रहे है की इसका रिफन्ड कितना मिलेगा. हम आपको बता दे की कुछ मूवी रिफन्ड का विकल्प देती है और कुछ नही देती है.

अब यह आपको कैसे पता चलेगा वह हम आपको आगे बताएंगे, अभी हम आपको बता दे की यदि आपका ticket cancel हो रहा है तो आपको उसका आधा रिफन्ड मिलता है, यदि आपका टिकट 400 रुपए का है तो आपको सिर्फ 200 रुपए ही रिफन्ड होंगे.

सिर्फ आधा पैसा ही रिफन्ड क्यूँ होता है?

दरअसल ऐसा इसलिए किया जाता है, की जिससे यूजर्स कम से कम Movie Ticket cancel कर सके, ऐसे मे जब किसी कोई बहुत ही ज्यादा मजबूरी है सिर्फ वही कैन्सल करता है अन्यथा की स्थिति मे वह देखने जाता ही जाता है. इसका एक कारण ओर भी है की कुछ मूवीज की टर्म्स एण्ड कन्डिशन ऐसी ही होती है जिसमे आपको आधा रिफन्ड मिलता है.

यह भी पढे:-

लड़की का नंबर | Ladki Ka Number | लड़की का नंबर चाहिए बात करने के लिए यहाँ मिलेगा

Bookmyshow App se Movie Ticket Cancel kaise kare

चलिए अब आपको आपके सभी सवालों के जवाब मिल चुके है, आइए अब आपको फाइनली Movie Ticket cancel करने का प्रोसेस बताते है. ऐसा करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे.

1- सबसे पहले आपको अपने फोन मे Bookmyshow App को ओपन करना होगा, करे.

2- अब आपको यहाँ नीचे राइट साइड मे एक profile का बटन देखने को मिलता है, इसे क्लिक करे.

Bookmyshow App se Movie Ticket Cancel kaise kare

3- अब आपके सामने यहाँ पर वह movie आ जाएगी, जिसका ticket आपने बुक किया है.

4- इस movie पर क्लिक करे. क्लिक करते ही एक पॉप अप आपके सामने आता है.

Bookmyshow App se Movie Ticket Cancel kaise kare

5- यहाँ पर आपको Cancel Booking का विकल्प मिलता है, क्लिक करे.

Bookmyshow App se Movie Ticket Cancel kaise kare

6- अब यहाँ सबसे नीचे आने पर आपको 2 विकल्प मिलते है की आप Cash refund चाहते है या Online.

Bookmyshow App se Movie Ticket Cancel kaise kare

7- यह आप अपनी सुविधा अनुसार चुन सकते है, उसके बात Get Refund पर क्लिक करे.

Note: बता दे की Get Refund का विकल्प हर किसी मूवी के लिए नहीं होता है वह उसकी खुद की कन्डिशन होती है की आपको रिफन्ड मिलेगा या नहीं.

8- अब आपका Movie Ticket Cancel हो जाएगा.

कितने दिनों मे आता है Refund?

यदि आप सोच रहे है की अभी आपने Movie Ticket Cancel किया है और अभी ही एक दम आपके खाते मे रिफन्ड आ जाए. तो ऐसा आप गलत सोच रहे है, इसमे कम से कम 40 दिन का समय लगता है. हालांकि कुछ यूजर्स का रिफन्ड अगले 3 दिन मे भी आ जाता है. तो Movie Ticket Cancel करने के तुरंत बाद ही आपको refund नहीं मिलता है.

Movie Ticket cancel करने के बाद उसी movie को फिर से book कर सकते है क्या?

यदि आपने कोई Movie Ticket Cancel किया है और अब आप उसी मूवी को फिर से बुक करना चाहते है, तो आप ऐसा बड़ी आसानी से कर सकते है. इसके लिए आपको कोई एक्स्ट्रा पैसा भी नहीं देना पड़ता है.

Conclusion:-

आज की इस खास पोस्ट मे हमने आपको Bookmyshow app से Movie ticket cancel करने के बारे मे जानकारी दी है. हमने आपको स्टेप्स बाय स्टेप्स बहुत ही सरल तरीके से किसी मूवी के टिकट कैन्सल करने के प्रोसेस को समझाया है, साथ ही आपको Movie Ticket cancel करने से जुड़ी सभी जानकारी आपको दी है.

आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी तो आप हमे कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताए और आगे भी इसी तरह की पोस्ट को पढ़ने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.

FAQ:-


क्या हम Bookmyshow में मूवी टिकट रद्द कर सकते हैं?

जी हाँ आप ऐसा कर सकते है मगर इसकी कुछ समय सीमा होती है, जैसे की आप किसी भी Movie Ticket को cancel सिर्फ उसके शुरू होने के 4 से 6 घंटे पहले ही कर सकते है, यदि इससे कम समय रह जाता है, तब आपका टिकट रद्द नहीं किया जाएगा।

Bookmyshow पर कैंसिलेशन कैसे काम करता है?

यदि आप अपनी बुक की गई मूवी टिकट को कैन्सल करना चाहते है तो उसके लिए आपको उस मूवी पर क्लिक करना होगा, उसके बाद आपको यहाँ कैन्सल बुकिंग पर क्लिक करना होगा, उसके बाद आपको गेट रिफन्ड पर क्लिक करना होगा, उसके बाद आपका मूवी टिकट कैन्सल हो जाएगा।

Bookmyshow टिकट के लिए रद्दीकरण शुल्क क्या है?

यह उस मूवी की टर्म्स एण्ड कन्डिशन पर आधारित होता है, वैसे ज्यादातर मूवीज का आपको 75 % ही वापस मिलता है बाकी 25% वह खुद ही रख लेते है।

Mr. RPZee

Hello Guys 🙏 I'm New Tech Content writer at nayanews18.com.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button