News

Jagarnath Mahto News: Jharkhand Ke Shiksha Mantri जी का निधन हो गया है.

Jagarnath Mahto News: झारखंड के शिक्षा मंत्री श्री जगरनाथ महतो जी का दिनांक 6 अप्रैल 2023 यानी आज सुबह 8:40 बजे चेन्नई के MGM Hospital में निधन हो गया है.

Jagarnath Mahto News – बड़े दुख के साथ कहना है कि झारखंड के शिक्षा मंत्री श्री जगरनाथ महतो जी का आज सुबह निधन में हो गया है. हमारे झारखंड के शिक्षा मंत्री श्री जगरनाथ महतो जी का बहुत दिनों से तबियत खराब चल रहा था और उनका इलाज झांखण्ड की राजधानी रांची में ही चल रहा था. लेकिन हालत ज्यादा बिगड़ने की वजह से इन्हें हवाई यात्रा से चेन्नई ले जाया गया था और लेकिन आज आप सभी को बड़े दुःख के साथ कहाँ पड़ रहन है की चेन्नई में ही इनका इलाज के दौरान में आज सुबह 8:40 बजे, दिनांक 6 अप्रैल 2023 को चेन्नई के एमजीएम (MGM Hospital) अस्पताल में उनका निधन हो गया.

Jagarnath Mahto News Jharkhand Ke Shiksha Mantri Ka Nidhan
Jagarnath Mahto News Jharkhand Ke Shiksha Mantri Ka Nidhan

CM हेमंत सोरेन जी के कहने पर गये थे, चेन्नई इलाज के लिए

जब इनका इलाज रांची के पारस हॉस्पिटल में हो रहा था तब झारखंड के सीएम एंड चीफ मिनिस्टर जी श्री हेमंत सोरेन जी (Chief Minister of Jharkhand Hemant Soren) ने अस्पताल जाकर उनसे मुलाकात की थी और उन्हें चेन्नई जाकर जांच कराने का भी सुझाव दिया था. इसी के बाद इन्हें एयर एंबुलेंस यानी की हावाई जहाज़ की मदद से चेन्नई ले जाया गया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह जानकारी Jharkhand Ke Shiksha Mantri Shri Jagarnath Mahato जी के पुत्र राजू महतो जी ने दी थी.

यह पोस्ट भी पढ़े – Nagaland के BJP नेता का लड़कियों के साथ Photo हुआ Viral. यहां देखे फोटो

Chief Minister Hemant Soren जी ने Tweet कर दुःख जताया

माननीय हेमंत सोरें जी ने Education Minister of Jharkhand के निधन के बाद Tweet कर दुःख जताया:

” अपूरणीय क्षति!
हमारे टाइगर जगरनाथ दा नहीं रहे!
आज झारखण्ड ने अपना एक महान आंदोलनकारी, जुझारू, कर्मठ और जनप्रिय नेता खो दिया। चेन्नई में इलाज के दौरान आदरणीय जगरनाथ महतो जी का निधन हो गया।
परमात्मा दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवार को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे। “

Jagarnath Mahto News

झारखंड के शिक्षा मंत्री (Shiksha Mantri Jharkhand) श्री जगरनाथ महतो जी का दिनांक 6 अप्रैल 2023 यानी आज सुबह 8:40 बजे चेन्नई के MGM Hospital में उनका निधन हो गया है.

Jagarnath Mahato Death

जी हाँ! Jagarnath Mahato death हो गई है. बड़े दुःख के साथ कहना है कि यह Jagarnath Mahato Death News: सही है. आज सुबह 6:30 बजे चेन्नई के MGM Hospital में. इस बात पर किसी को भी यक़ीन नहीं हो रहाँ है की हमारा प्यारा झारखंड के Tiger Jharkhand के लाल Jagarnath Mahato passes away. हमारे झारखंड के शिक्षा मंत्री हम सभी को छोड़ गये.😭

Naya News18

नया न्यूज़ 18 एक ऑनलाइन वेबसाइट है, Naya News18 में How to से जुड़े सभी सवालो के जवाब मिलेगा, साथ में आपको WhatsApp News, Update, Apps, एंड्राइड टिप्स एंड ट्रिक्स, टेक न्यूज़, व्हाट्सप्प, Cricket News in Hindi और भी बहोत कुछ at NayaNews18.com - " जानकारी देंगे वही, जो है सही "

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button