How To

Jan Aadhar Card Download Kaise Kare | How to Download Jan Aadhar Card ?

परिचय:-

Jan Aadhar Download:- यदि दोस्तों आप भी राजस्थान से है और आपका भी किसी कारण से जन आधार कार्ड गुम हो गया है और अब आप अपने Mobile Number की मदद से Jan Aadhar Card Download करना चाहते है या “jan aadhar card download online with mobile number” तो आज आप बिल्कुल सही जगह पर है आज की इस खास पोस्ट मे हम आपको Jan Aadhar Card Kya Hai, Jan Aadhar Kya Kaam Aata Hai और Jan Aadhar Download kaise kare की सम्पूर्ण जानकारी देने जा रहे है. जानने के लिए लेख मे अंत तक बने रहे , चलिए शुरू करते है.

जन आधार कार्ड क्या है ( Jan Aadhar Card Kya Hai )

दोस्तों जन आधार कार्ड ( Jan Aadhar Card ) राजस्थान सरकार द्वारा चलाया गया एक सरकारी दस्तावेज है. जिससे आप राज्य मे होने वाली कुछ योजनाओ का बड़ी आसानी से लाभ प्राप्त कर सकते है. किसी भी राज्य की सरकार को चलाने के लिए उस राज्य की रणनीति अलग-अलग होती है. सभी राज्य के नेता अपने राज्य को सभी तरह की योजनाओ का लाभ देने के लिए अलग-अलग तरीके निकालते है. ताकि राज्य के सभी लोगों तक योजनाएं जा सके. ठीक वैसे ही राजस्थान सरकार ने Jan Aadhar Card को 18 दिसंबर 2019 को लॉन्च किया. पहले इस कार्ड का नाम भामाशाह हुआ करता था.

जन आधार कार्ड में 10 अंकीय पहचान संख्या होती है जिसमें परिवार के सदस्यों की महत्वपूर्ण जानकारियां भी उपलब्ध होगी. परिवार के प्रत्येक सदस्य को अलग-अलग नंबर दिए जायेंगे. इसके लिए सिर्फ 18 वर्ष या इससे अधिक उम्र के लोग ही आवेदन कर सकते है.

Jan Aadhar Card Download Kaise Kare
Jan Aadhar Card Download Kaise Kare

जन आधार कार्ड क्या काम आता है ( Jan Aadhar Card Kya Kaam Aata Hai )

1- जन आधार कार्ड की मदद से आप पुरानी चल रही भामाशाह की सभी योजनाओ का लाभ प्राप्त कर सकते है.

2- यदि किसी व्यक्ति के पास जन आधार कार्ड है तो वह इससे राजस्थान मे चल रही सभी योजनाओ मे आवेदन कर सकता है.

3- जन आधार कार्ड मे सरकारी योजनाओ के अलावा और भी कई तरह की सेवाएं शामिल है जैसे की:- मृत्यु और जन्म पंजीकरण,सिंगल साइन ऑन,पाठशाला, दर्पण पोर्टल पर विद्यार्थी का पंजीकरण अन्य सेवाएं.

4- जन आधार कार्ड का इस्तेमाल परिवार और सदस्यों की पहचान के रूप मे भी किया जा सकता है.

5- जन आधार कार्ड से जो व्यक्ति कई-कई बार एक ही योजना का लाभ उठता रहता है, ऐसा भी करना रोक जा सकता है.

6- जन आधार कार्ड मे QR Code दिया गया है, जिसे स्कैन करने पर आपकी सभी डिटेल्स सामने आ जाती है.

यह भी जाने:–

PPC 2024 Registration Online | Pariksha pe charcha 2024 Login ?

Jan Aadhar Download kaise kare

अब यदि दोस्तों आपने भी जन आधार कार्ड के लिए अप्लाइ किया है या फिर आपका जन आधार कार्ड बन चुका था मगर किसी कारण से वह गुम हो गया है. और अब आप उसे अपने फोन की मदद से डाउनलोड करना चाहते है. मगर आपको नहीं पता की “Jan Aadhar Download kaise kare” या “How to Download Jan Aadhar Card” तो अब हम आपक इसी बारे मे जानकारी देने जा रहे है. ऐसा करने के लिए नीचे दिए गए इन स्टेप्स को फॉलो करे.

Step by Step सीखे How to Download Jan Aadhar Card

1- जन आधार कार्ड को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन मे Jan Aadhar की App को डाउनलोड करना होगा. जो आपको Google Play store पर Jan Aadhar के नाम से ही मिल जाएगी. नीचे आपको एक बटन भी दिया गया है, क्लिक करके भी आप इस app को डाउनलोड कर सकते है.

2- जन आधार कार्ड की App को डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन करे और यहाँ पर दिए गए Download e-card पर क्लिक करे.

3- इसके के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होता है जहां पर आपको Jan Aadhar Acknowledgement ID या Jan AadharID डालनी होती है. इसके बाद Get Family Member List पर क्लिक करे.

  • यदि आपने एक नया जन आधार कार्ड अप्लाइ किया है तब आपको वहाँ से एक रशीद प्राप्त हुई होगी जिसमे आपका Jan Aadhar Acknowledgement ID दी होती है. तब आप यही डाले.
  • यदि आपके पास पहले से ही बना हुआ जन आधार कार्ड है तब आप उसके आइडी नंबर को डालकर आगे बढ़े.

4- इसके बाद आपके सामने आपके परिवार के सभी सदस्यों के नाम और नंबर जिनसे जन आधार कार्ड लिंक है, आ जाएगा. अब आपको यहाँ पर ekyc करनी होगी, जिसके लिए किसी भी नंबर पर क्लिक करे.

5- जैसे ही आप किसी नंबर पर क्लिक करते है आपके नंबर पर एक OTP आता है, वह आपको यहाँ पर डालना है और Verify पर क्लिक कर देना है.

6- यह सब करने के बाद आपके नंबर पर एक Text Message भेज दिया जाएगा, की आपका Jan Aadhar Card Download हो चुका है.

7- अब आप अपने फोन के File Manager या फिर Download Folder मे जाकर भी देख सकते है.

तो दोस्तों कुछ इसी तरह से आप अपने Jan Aadhar Card Download कर सकते है.

जन आधार कार्ड की स्तिथि ( Jan Aadhar Card Status )

अब यदि दोस्तों आपने हाल ही मे अपने जन आधार कार्ड के लिए अप्लाइ किया है और आप उसकी स्तिथि की जांच करना चाहते है या Jan Aadhar Card Status पता करना चाहते है तो ऐसा भी आप Jan Aadhar App के माध्यम से कर सकते है. वही पर आपको Know your jan aadhar card status का विकल्प मिलता है, क्लिक करे और अपने जन आधार कार्ड की स्तिथि को देखें.

इसके बाद यदि आपका जन आधार कार्ड बन चुका है फिर आप इसे अपने फोन से ही डाउनलोड कर सकते है, जिसको करने का प्रोसेस हमने आपको अभी ऊपर बताया है.

जन आधार कार्ड और आधार कार्ड मे क्या अंतर है?

दोस्तों कुछ लोगों का सवाल है की जन आधार कार्ड और आधार कार्ड मे क्या अंतर है. तो हम आपको बता दे की आधार कार्ड पूरे देश के व्यक्तियों के लिए होना अनिवार्य है. मगर जन आधार कार्ड सिर्फ राजस्थान के नागरिकों के लिए जरूरी है. क्यूंकी जन आधार कार्ड राजस्थान सरकार द्वारा चलाया गया एक सरकारी दस्तावेज है.

Conclusion:-

दोस्तों आज की इस खास पोस्ट मे हमने आपको जन आधार कार्ड के बारे मे बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारियों के बारे मे बताया है. साथ ही आप इसे कैसे डाउनलोड कर सकते है, उसकी जानकारी भी आपको दी है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी कुछ नया जानने और सीखने को मिला होगा तो आप हमे कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताए और आगे भी इसी तरह की जानकारी हासिल करने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.

FAQ:-


Q. 1. जन आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें?

उत्तर – अपने जन आधार कार्ड को डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर से जन आधार का एप डाउनलोड करे, Download e Card> Acknowledgement ID or Jan AadharID> EKYC With Mobile Number> OTP Verify> Download Jan aadhar card


Q. 2. मोबाइल से जन आधार कार्ड कैसे देखें?

उत्तर – यदि आप अपने मोबाईल से अपने जन आधार कार्ड को देखना चाहते है या उसकी स्थिति की जांच करना चाहते है तो ऐसा आप Jan Aadhar के Official App या Website की मदद से कर सकते है.


Q. 3. जन आधार अपडेट होने में कितना समय लगता है?

उत्तर – यदि आपने अपने जन आधार कार्ड मे कुछ अपडेट करवाया है तब उसे अपडेट करने मे कम से कम 10 दिनों का समय लगता है.

Mr. RPZee

Hello Guys 🙏 I'm New Tech Content writer at nayanews18.com.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button