News

Happy New Year 2024 Wishes | Happy New Year Wishes | Happy New Year 2024 ?

Happy New Year 2024 Wishes:- नया साल आने मे कुछ ही दिन बाकी है, ऐसे मे सभी ने नव वर्ष को Celebrate करने के लिए तैयारी भी शुरू कर दी है. सभी लोग चाहते है की नया साल उनके जीवन मे कुछ अच्छा लेकर आए, वह अपने पिछले साल के मुकाबले इस साल कुछ बढ़कर कर सके, इसकी तमन्ना रख कर वह अपने दोस्तों के पास नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं या Happy New Year 2024 Wishes भजेते है.

Introduction:-

दोस्तों नया साल आने मे कुछ ही दिन बाकी है, ऐसे मे सभी ने नव वर्ष को Celebrate करने के लिए तैयारी भी शुरू कर दी है. सभी लोग चाहते है की नया साल उनके जीवन मे कुछ अच्छा लेकर आए, वह अपने पिछले साल के मुकाबले इस साल कुछ बढ़कर कर सके, इसकी तमन्ना रख कर वह अपने दोस्तों के पास नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं या Happy New Year 2024 Wishes भजेते है. तो ऐसे मे यदि आप भी अपने दोस्तों को कुछ नया और खास इस साल पेश करना चाहते है. तो आज की इस खास पोस्ट मे हमने आपको “Happy New Year 2024 Wishes”, “Happy New Year Wishes”, “हैप्पी न्यू हैप्पी न्यू ईयर 2024”, “Happy New Year 2024 Wishes Text in Hindi” के बारे मे कुछ लेटेस्ट मेसेजेस के बारे मे बताने वाले है.

Happy New Year 2024 Wishes

दोस्तों आज की इस पोस्ट मे हमने आपको आने वाले साल की बधाई देने के लिए कुछ SMS को लिस्ट किया है. जिन्हे आप Copy करके अपने दोस्तों को Happy New Year 2024 Wishes दे सकते है. और यह सभी की सभी Happy New Year 2024 Wishes बिल्कुल न्यू है. आपके दोस्तों को इन Happy New Year Wishes को पढ़ने के बाद बहुत अच्छा फ़ील होगा. यदि आपको इनमे से कोई भी पसंद आए तो आप हमे कमेन्ट मे जरूर बताए, हमे बड़ी खुशी होगी.

यह भी जाने:–

Pahli Social Media Site Kaun si thi

Happy New Year Wishes

दुगनी हो खुशियां तुम्हारी,
मिट जाए तुम्हारे सारे गम,
खुदा करे खुशियों की बारिश,
अपना new year हो सुपर डुपर हिट।
Happy New Year

Happy New Year 2024 Wishes

नया साल लाए आपके जीवन में खुशियों का उजाला,
खुले आपके किस्मत का ताला,
उपर वाला महरबान रहे आप पर,
क्युकी आने वाला है नया साल।
Wish you very happy new year

Happy New Year 2024 Wishes

खुशिया ही खुशियां हो चारो ओर ढेरो गुजिया मिले खाने को,
द्वार सजे हो सुंदर फूलो और रंगोली से बरसात हो आसमान में पतंगों की,
शुभ हो नया साल सबका,
बाटो खुशियां इस बार।

Happy New Year 2024 Wishes

कभी जायेगी कभी रुलाएगी,
ये जिंदगी है साहब हजार रंग दिखायेगी,
कुछ खास यादें भी ऐसी है जो दिल में बस जाती है,
कभी हस्ते हुए रुलाती है कभी रोते हुए हसाती है,
हम दुवा करेगे इस नए साल के अवसर पे,
मेरे दोस्तो के लबों पे मुस्कुराहट बनी रहे।
Happy New Year

Happy New Year 2024 Wishes

Happy New Year Wishes

हम करेगे बीते साल को विदा इस कदर,
करेगे वो सब जो अब तक नहीं किया,
मानते है सभी नए साल की खुशीया,
हम मनाएंगे जश्न बीते साल की यादों का।

Happy New Year

Happy New Year Wishes

भरो नए रंग उल्लास से,
मनाओ नया साल अपनो के साथ में,
छू लो ऊंचाई को पा लो मंजिल अपनी इस नया साल,
आपको भी मुबारक हो हमारा नया साल।

हैप्पी न्यू ईयर 2024

Happy New Year Wishes

2024 का नया साल आए,
आपके जीवन में बनकर उजाला,
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला,
और बरसात करे खुशियों की उपर वाला,
मुबारक हो आपको 2024 का ये नया साल।

Happy New Year Wishes

हम नए साल का स्वागत मिठास,
खुशियों और ढेर सारे प्यार के साथ करते हैं,
तो क्या आप भी शामिल होगे हमारे साथ new year मनाने?
Happy new year

Happy New Year Wishes

हैप्पी न्यू ईयर 2024

मिलजुल कर मनाएं नया साल,
क्योंकि नए साल की पहली भोर,
ढेर सारी खुशियां लेकर आ रही है,
Happy New year

Happy New Year 2024
हैप्पी न्यू ईयर 2024

खुशियों के संग दिए जलाए,
आइए मिलकर नया साल मनाइए।
Happy New Year

Happy New Year 2024
हैपी न्यू ईयर 2024

साल आते रहते है साल जाते रहते है,
पर इस साल आपको मिले वो सारी खुशियां,
जो आपका दिल चाहता है
Happy New Yea
r

Happy New Year 2024

ढेरो दुवाओ और आशीर्वाद के साथ,
मुबारक को आपको 2024 का ये नया साल।
HAPPY NEW YEAR 2024

Happy New Year 2024

Happy New Year 2024 Wishes Text in Hindi

हर और खुशियां है छाई,
नव वर्ष 2024 की आपको बहुत बहुत बधाई।
HAPPY NEW YEAR 2024

Happy New Year 2024 Wishes Text in Hindi
New Year 2024 Wishes Text in Hindi

कामयाबी का शिखर मिले खुशियों का समन्दर मिले,
इस नए साल आपको आपके साकार सपनों का पूरा मंजर मिले।
Happy New Year 2024

Happy New Year 2024 Wishes Text in Hindi
New Year 2024 Wishes Text in Hindi

नए वर्ष की पावन बेला में यही है संदेश हमारा,
शुभ रहे सब मंगल रहे,
2024 के नव वर्ष का हर दिन विशेष और खुशियों से परिपूर्ण रहे।


Happy New Year 2024 Wishes Text in Hindi

नव वर्ष पर ऐसे दे अपने दोस्तों को बधाई?

यदि दोस्तों आपके दोस्त आपसे ज्यादा दूर नहीं रहते है और तब भी आप अपने दोस्तों को सिर्फ फोन के माध्यम से ही नव वर्ष की बधाई देना चाहते है तो ऐसा बिल्कुल भी आपको नहीं करना चाहिए. ऐसे मे मौके पर अपने दोस्तों से मिले उन्हे बधाई दे और साथ उनके साथ अपना समय भी गुजारे, इससे आपकी दोस्ती और भी ज्यादा गहरी हो जाएगी. हम आपको सिर्फ यही एक सल्हा देना चाहते है जिन दोस्तों से आप मिल सकते है, उन्हे मिलकर ही नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाए दे.

Conclusion:-

आज की इस खास पोस्ट मे हमने आपको New Year 2024 Wishes के लिए कुछ , Shayari, या बहुत ही प्यारी Wishes बताई है. जो आप अपने दोस्तों को ग्रीटिंग कार्ड पर लिख कर या Whatsapp SMS या फिर फोन कॉल पर भी सुना सकते है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी कुछ नया जानने और सीखने को मिला होगा तो आप हमे कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताए और आगे भी इसी तरह की पोस्ट को पढ़ने के लिए आते रहिएगा, आपको भी नव वर्ष की Nanyanews18.com की तरफ से बहुत बहुत शुभकामनाएं.

Mr. RPZee

Hello Guys 🙏 I'm New Tech Content writer at nayanews18.com.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button