Free Fire Download Nahi Ho Raha Hai – इसके लिए आपको अपने प्ले स्टोर के Cache और Data को क्लियर कर देना है और उसके बाद आपको अपने प्ले स्टोर की setting में जाकर ये भी देख लेना है की आपके Network Preferences में Over Any Network पर सेट है या नहीं. यदि नहीं है तो पहले आप उसके उपर सेट कर ले और उसके आलवा आप अपने फ़ोन की स्टोरेज को एक बार देख ले की वो खाली है या नहीं. ये सब चीज़े फिक्स करने के बाद आपका फ्री फायर डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा.
आज के समय गेमिंग इंडस्ट्री में लोग बहुत ज्यादा इंटरेस्ट लेने लगे है, जिसके चलते लोग दिन रात फ्री फायर में लगे रहते है और उसके साथ ही साथ फ्री फायर के समय समय पर अपडेट भी आते रहते है. जिसको अपडेट करना पड़ता है और इसी अपडेट के समय उनका फ्री फायर अपडेट नहीं होता है, जिस कारन लोग उसको डिलीट कर पुनः डाउनलोड करना चाहते है लेकिन वो भी काम नहीं करता है.
Free Fire Max Pending Problem
यदि आपको भी Free Fire Max Pending Problem यानि की Free Fire Max Download Nahi Ho Raha Hai जैसे समस्या देखने को मिल रहे है और आपको नहीं पता है की Free Fire Max Download Kyon Nahin Ho Raha Hai. जिसके चलते ऐसे में आप आय दिन गूगल पर Free Fire Max Play Store Me Pending Problem क्या है और कैसे सही करे
या फिर फ्री फायर मैक्स प्ले स्टोर से डाउनलोड नहीं हो रहा है तो क्या करें आदि लिख कर सर्च करते रहते हो तो ऐसे में ये पोस्ट खास आपके लिए ही है. जहाँ पर हम आपको Free Fire Download Nahi Ho Raha Hai 2024 की समस्या को कैसे फिक्स करे के बारे में बारीकी से बताएगें. इसलिए आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे.
Free Fire Download Nahi Ho Raha Hai
यदि आपको भी Free Fire Pending Problem देखने को मिल रही है और आपका Free Fire Max Play Store Se Download Nahi Ho Raha Hai तो ऐसे में हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को फॉलो कर सकते हो. जहाँ पर हमने Free Fire Max Download Problem Play Store की कैसे फिक्स करे के बारे में बताया है. जिसकी मदद से आप अपनी फ्री फायर को डाउनलोड कर सकोगे.
Free Fire Max Play Store Se Download Nahi Ho Raha Hai
- फ्री फायर डाउनलोड करते समय अगर आपको Pending या फिर Can’t not Update की समस्या आ रही है.
- तो ऐसे में आपको अपने प्ले स्टोर के उपर Long Press करना है.
- और उसके बाद आपको App Info पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपको Internal Storage पर क्लिक करके Clear Cache पे क्लिक करके ok पर क्लिक कर देना है.
- अब आपको Clear Data पर भी क्लिक करके अपने Data को क्लियर कर देना है.
- इसके बाद आपके फ्री फायर डाउनलोड ना होने की समस्या solve हो जाएगी.
दूसरा तरीका: Free Fire Max Play Store Me Pending Problem
अगर आप भी फ्री फायर मैक्स को प्ले स्टोर से डाउनलोड या इनस्टॉल कर रहें है और आपको Pending का प्रॉब्लम आ रहा है.
तो इसे ठीक करने के लिए गूगल प्ले स्टोर को ओपन करें.
- फिर गूगल प्ले स्टोर में आकर प्रोफाइल पर क्लिक करना है.
- और उसके बाद Settings वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपको Network Preferences पर क्लिक कर चेक कर लेना है की Over Any Network सेलेक्ट है या नहीं.
- यदि नहीं है तो आपको Over Any Network को सेलेक्ट कर लेना है.
- और उसके बाद आपका फ्री फायर डाउनलोड होने की समस्या solve हो जाएगी.
तीसरा तरीका: Free Fire Pending Problem
अगर आपको फ्री फायर अभी भी नहीं डाउनलोड हो रहा है और pending दिखा रहा है.
तो इसका मतलब आपके background में आपके मोबाइल में इंस्टाल एप्लीकेशन अपडेट हो रहे है.
- उसको बंद करने के लिए आपको प्रोफाइल के उपर क्लिक करना है.
- और उसके बाद Manage Apps & Devices पर क्लिक करना है.
- इसके बाद See Details पर क्लिक करना है.
- और उसके बाद देखना है की आपके मोबाइल के एप्लीकेशन आटोमेटिक अपडेट तो नहीं हो रहे है.
- यदि हो रहे है तो आपको Cancel All पर क्लिक कर देना है.
- इसके बाद आपके फ्री फायर डाउनलोड होने की समस्या बिलकुल ठीक हो जाएगी.
Note: कई बार आपका फ्री फायर डाउनलोड होते – होते बिच में ही कट जाता है या फिर डाउनलोड नहीं होता है तो ऐसे में एक बार आपको अपने मोबाइल की स्टोरेज को चेक कर लेना है की आपके मोबाइल में Space है या नहीं. यदि स्पेस नहीं है तो पहले आप उसको खाली कर ले. उसके बाद आप आसानी से अपने फ्री फायर को डाउनलोड कर सकोगे.
निष्कर्ष:
मैं आशा करता हूँ, आप सभी को Free Fire Max Play Store Se Download Nahi Ho Raha Hai तो क्या करे के बारे में अच्छे से समझ आया होगा. यदि अभी भी आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स में जरुर बता सकते है. हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.
2 Comments