Pahli Social Media Site Kaun si thi | World First Social Media Website ?
Pahli Social Media Site Kaun si thi World First Social Media Website:- अब यदि दोस्तों बात करे "Pahli Social Media Site Kaun si thi" या "Which was the first social media site" तो हम आपको बता दे की World First Social Media Website का नाम "Six Degrees" जिसको साल 1997 मे बनाया गया था.
परिचय:-
सोशल मीडिया जिसे छोटे से छोटा और बड़े से बड़ा व्यक्ति इस्तेमाल करता है. अब चाहे वह किसी से Chating करना हो, Video call, Post Upload करना हो या फिर पैसा कमाना हो. आप भी जरूर से किसी न किसी Social Media app का इस्तेमाल जरूर से करते होंगे. मगर दोस्तों क्या आपको पता है की “Pahli Social Media Site Kaun si thi” या “Which was the first social media site”. सोशल मीडिया Apps का इस्तेमाल तो हम सभी करते है मगर आज हम आपको Social Media से जूड़े कुछ ऐसे Facts के बारे मे जानकारी देने जा रहे है, जो शायद ही आपको पता होंगे. जानने के लिए पोस्ट मे अंत तक बने रहे.
फेस्बूक, यूट्यूब या इंस्टाग्राम, कौन सी है सबसे पहली सोशल मीडिया एप
दोस्तों आप सभी मे से ज्यादातर यूजर्स Facebook, Youtube और Instagram का इस्तेमाल करते होंगे. अगर आपके मन मे इन तीनों मे से कोई एक ही सबसे पहली Social Media Site या World First Social Media Website है तो हम आपको बता दे की. इनमे से कोई भी पहली Social media site नहीं है. तो फिर कौन सी है World First Social Media Website आइए आपको इसके बारे मे जानकारी देते है.
यह भी जाने:—
Instagram Par Kisi Ne Block Kar Diya To Unblock Kaise Kare
Pahli Social Media Site Kaun si thi
World First Social Media Website:- अब यदि दोस्तों बात करे “Pahli Social Media Site Kaun si thi” या “Which was the first social media site” तो हम आपको बता दे की World First Social Media Website का नाम “Six Degrees” जिसको साल 1997 मे बनाया गया था. यह एक टाइप की ब्लॉगिंग वेबसाईट थी जहां पर यूजर्स अपने फ़ोटोज़ अपलोड कर सकते थे, साथ यहाँ पर अपने दोस्त भी बना सकते थे.
Social Media Day कब मनाया जाता है?
दोस्तों सोशल मीडिया नेटवर्क का सबसे बड़ा फायदा यह है की यहाँ पर आप दुनिया के किसी भी कोने से अपने दोस्तों के साथ जुड़ सकते है तथा उनको आपने चारों और के वातावरण को भी लाइव दिखा सकते है. सोशल मीडिया से न केवल communication मे इजाफा हुआ है बल्कि बिजनेस और ऐड वर्ड मे भी जबरदस्त इजाफा हुआ है. Social Media Site के जरिए आप किसी भी तरह की जानकारी प्राप्त भी कर सकते है साथ ही आप जानकारी प्रदान भी कर सकते है. सोशल मीडिया की इसी अहमियत को देखते हुए हर साल 30 जून को Social Media Day मनाया जाता है. और Social Media Day की शुरुआत 30 जून 2010 का की गई थी.
Social Media से जुड़े कुछ Amazing Facts?
1- दुनिया का सबसे पहला सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म “Six Degrees” था, जिसे न्यूयॉर्क मे 1997 मे लॉन्च किया गया था. एक समय मे इसके 35 लाख यूजर्स थे और 100 से ज्यादा कर्मचारी सिक्स डिग्रीज की निगरानी या काम करते थे.
2- Six Degrees के बाद साल 2002 मे फ्रेंडस्टर ( Friendster ) लॉन्च किया गया. आपको बता दे की इसी साल ही LinkdIn को भी लॉन्च किया गया था. इसके बाद MaySpace आया और साल 2005 मे Hi5 को लॉन्च किया गया, यह सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ही थे.
3- Six Degrees के फाउन्डर का नाम Andrew Weinreich था. यह social media pletform के यूजर्स को अपने दोस्तों और परिवार के लोगों को जोड़ने का मौका देता था. Six Degrees मे बुलेटिन बोर्ड, स्कूल और प्रोफाइल जैसे मजेदार फीचर्स हुआ करते थे.
4- Facebook को 2004 मे लॉन्च किया गया जिसके बाद से ही सभी यूजर्स और सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म को जैसे भूल ही गए. फेस्बूक के फिलहाल 2 अरब 85 करोड़ से ज्यादा यूजर्स है.
5- आज के समय के फेस्बूक, व्हाट्सप्प, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब सबसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म है.
6- हर साल 30 जून को Social Media Day मनाया जाता है.
Six Degrees Social Media App Download kaise kare
यदि दोस्तों आप भी Six Degrees Social media app को डाउनलोड करना चाहते है तो हम आपको बता दे की अब आप इसे डाउनलोड नहीं कर सकते है. जानकारी के मुताबिक साल 2000 मे Six Degrees ने 1 मिलियन से ज्यादा यूजर्स जोड़ लिए थे. मगर बढ़ती Technology के साथ यह मेल नहीं खा सका और 2001 मे Six Degrees को बंद कर दिया गया था.
Sixdegrees.com क्या है?
कुछ यूजर्स six degrees को डाउनलोड करना चाहते है जिसके लिए वह गूगल पर सर्च करते है, मगर उन्हे एक Six Degrees landing Page देखने को मिलता है. दोस्तों जैसा की हमने आपको बताया की साल 2001 मे सिक्स डिग्रीज को बंद कर दिया था. जिसके बाद से इसके डोमेन के साथ के सर्च पेज बनाया गया है जोकी Sixdegrees.com ही है. यहाँ पर आप लॉगिन करके यदि आपने उस समय अपना अकाउंट बनाया हुआ है तो उसके बारे मे जान सकते है.
निष्कर्ष:-
आज की इस खास पोस्ट मे हमने आपको दुनिया की सबसे पहली सोशल मीडिया साइट के बारे मे जानकारी दी है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी, कुछ नया जानने और सीखने को मिला होगा तो आप हमे कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताए और आगे भी इसी तरह की जानकारी हासिल करने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.
FAQ:-
जब किसी भी साईट पर Traffic आना बंद हो जाता है तो उसे बंद करने मे ही भलाई होती है. ठीक वैसा ही Six Degrees के founder ने किया था. और साल 2001 मे इसे बंद कर दिया गया था.
सिक्स डिग्री कब बंद हुआ?
Six Degrees को साल 1997 मे बनाया गया था. यह एक टाइप की ब्लॉगिंग वेबसाईट थी जहां पर यूजर्स अपने फ़ोटोज़ अपलोड कर सकते थे, इसके बाद साल 2001 मे इसे बंद कर दिया गया था.
सिक्सडिग्री की स्थापना किसने की थी?
Six Degrees के फाउन्डर का नाम Andrew Weinreich था. यह social media pletform के यूजर्स को अपने दोस्तों और परिवार के लोगों को जोड़ने का मौका देता था. Six Degrees मे बुलेटिन बोर्ड, स्कूल और प्रोफाइल जैसे मजेदार फीचर्स हुआ करते थे.
3 Comments