General Knowledge

Google Kya Tum Pagal Ho | Google Tum Pagal Ho

Google Kya Tum Pagal Ho – जी नहीं. गूगल पागल नहीं है. क्योंकि गूगल असिस्टेंट Google Tum Pagal Ho का जवाब ये देता है - गलती के लिए माफ़ी...

Google Kya Tum Pagal Ho – सुनने में थोड़ा अटपटा सा लग रहा होगा. लेकिन क्या आप जा नते हैं कि गूगल से कुछ लोग मजे करने के लिए/टाइम पास करने के लिए ऐसे सवाल भी पूछते हैं Hello google Tum Pagal Ho Kya, Google Tum Pagal Ho, Google Tum Pagal Ho Kya. और इसका जवाब भी गूगल अपने अंदाज में देता है. तो इन फनी सवालों का जवाब गूगल क्या देता है यह जानने के लिए इस लेख को अंतिम तक जरूर पढ़ें.

आपके सवाल:

1. Google Kya Tum Pagal Ho2. Google Tum Pagal Ho
3. Google Tum Pagal Ho Kya4. Hello Google Tum Pagal Ho Kya
5. गूगल क्या तुम पागल हो6. Kya Google Pagal Hai
7. Google Tu Pagal Hai Kya8. Google Tu Pagal Hai
9. Pagal Hai Kya10. Pagal Google
11. Google Aap Pagal Ho Kya

Google Tum Pagal Ho Kya

जब भी कभी लोगों को फ्री टाइम होता है या मनोरंजन करने का मूड होता है तो वो कुछ मजेदार, फनी चीजें करने की सोचते हैं. कॉमेडी वीडीओ देखते हैं, जोक्स पढ़ते हैं, दोस्तों से मस्ती मजाक इत्यादि करते हैं. लेकीन अगर आप अपने काम पर हैं या अकेले है तो ऐसे में Google Assistant के मदद से मंनोरंजन कर सकते हैं. गूगल तुम पागल हो, गूगल तू पागल है क्या जैसे अटपटे और अजीब प्रश्न करके.

Google Assistant गूगल का वॉयस सर्च है. जिसमे आप बोलकर कुछ भी सर्च कर सकते हैं, क्वेश्चन पूछ सकते हैं. जिसका जवाब भी गूगल बोलकर ऑडियो फॉर्म में और लिखकर दोनो ही तरह से देता है.
आगे यह भी देखेंगे कि गूगल से Google Aap Pagal Ho Kya जैसे सवाल कैसे पूछें.

Hello Google Tum Pagal Ho Kya

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि गूगल के पास दुनिया के हर प्रश्न का जवाब है. चाहे वो किसी भी विषय से संबंधित हो, गूगल उसका जवाब सैकंडो में देता है. कई लोग यह देखते हैं कि अगर मैं गूगल से सवाल करूं कि गूगल क्या तुम पागल हो? तो उसका जवाब क्या देता है.

तो यदि आप गूगल असिस्टेंट से पूछते हो कि Google Kya Tum Pagal Ho तो गूगल इसका जवाब देता है-

‘अगर मुझसे कुछ गलत हुआ हो तो माफी चाहती हूं. आप चाहें तो फीडबैक भेज सकते हैं. आप फीडबैक भेज सकते हैं.’

आप इस फोटो में देख सकते हैं कि हमने असिस्टेंट से से यह सवाल पूछा तो उसका जवाब क्या था.

गूगल क्या तुम पागल हो?

गूगल से Google Tu Pagal Hai ये प्रश्न पूछने पर लगता है कि उसने कोई गलती कर दी है या उससे कुछ गलत हो गया है. इसीलिए वह फीडबैक भी मांगती है ताकि आगे से वह सुधार करके सही जवाब देने का प्रयास करे.

Google Kya Tum Pagal Ho

Google Tu Pagal Hai Kya का जवाब

‘अगर मुझसे कुछ गलत हुआ हो तो माफी चाहती हूं. आप चाहें तो फीडबैक भेज सकते हैं.
अगर आपको कोई शिकायत है, तो आप फीडबैक भेज सकते हैं.’

Google Kya Tum Pagal Ho

जी नहीं. गूगल पागल नहीं है. क्योंकि गूगल असिस्टेंट तुम पागल हो क्या गूगल का जवाब ये देता है –

“गलती के लिए माफ़ी, मैं अब भी सिख रही हूँ! आपकी मदद से और बेहतर हो जाऊँगी पक्का😔”

क्या मैंने कुछ गलत किया? मुझे दोबारा प्रयास करने दें: क्या आप अपना प्रश्न दोहरा सकते हैं?

इस जवाब से ऐसा प्रतीत होता है कि गूगल आपके प्रश्न को समझ नही पा रहा है इसीलिए दोबारा से पूछने के लिए कह रहा है.

Hello Google Tum Pagal Ho Kya

गूगल असिस्टेंट से Google Kya Aap Pagal Ho कैसे पूछें के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें.

  1. अब तो लगभग सभी फोन में Google Assistant ऐप मौजूद होता है. लेकिन जिनके फोन में नही है वो Ok Google बोलकर असिस्टेंट को एक्टीवेट करके सवाल कर सकते हैं.
  2. दूसरा तरीका यह है कि अपने फोन के होम स्क्रीन पर दिए बीच वाले बटन को दो तीन सेकंड तक दबाए रखें. गूगल एसिटेंट ओपन हो जाएगा.
  3. ओपन होने के बाद राइट कॉर्नर पर दिए माइक पर क्लिक करें.
  4. इसके बाद अपना प्रश्न पूछें/बोलें-गूगल तुम पागल हो क्या?
  5. असिस्टेंट उसे सुनने के बाद जवाब देगा.

इस तरीके से आप गूगल से मजाकिया सवाल पूछ सकते हैं.

Conclusion:-

मुझे पूरा विश्वास है कि आपको यह पता चल गया होगा कि गूगल से Google Kya Tum Pagal Ho सवाल करने पर क्या जवाब मिलता है. आप भी गूगल से पूछकर पता करें कि गूगल क्या जवाब देता है. और हां कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव और सलाह देना न भूलें कि ये पोस्ट आपको कैसा लगा.

Naya News18

नया न्यूज़ 18 एक ऑनलाइन वेबसाइट है, Naya News18 में How to से जुड़े सभी सवालो के जवाब मिलेगा, साथ में आपको WhatsApp News, Update, Apps, एंड्राइड टिप्स एंड ट्रिक्स, टेक न्यूज़, व्हाट्सप्प, Cricket News in Hindi और भी बहोत कुछ at NayaNews18.com - " जानकारी देंगे वही, जो है सही "

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button