News

PPC 2024 Registration Online | Pariksha pe charcha 2024 Login ?

Introduction:-

PPC 2024 Registration Online:- यदि आज के छात्रों की बात करे, तो उनके पास ऐसे-ऐसे सवाल होते है, की उनका जवाब कोई आम इंसान तो क्या कोई महान आदमी भी नहीं दे सकता है. आज के समय के छात्र ऐसे अटपटे सवाल करते हैं अब चाहे वह उनके Exam के लिए हो या फिर उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए. ऐसे मे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा चलाया गया एक कार्यकर्म “Pariksha pe charcha” करीबन पिछले 6 साल से चल रहा है और इस बार इसका सातवाँ संस्करण है. जिसमे छात्र अपने सवालों का भंडार प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के समाने रखते है और वह उनके जवाब देते है.

अब PPC ( Pariksha Pe Charcha ) क्या है और आप इसमे कैसे हिस्सा ले सकते है. यह सम्पूर्ण जानकारी आपको आज के इस महत्वपूर्ण लेख मे देंगे, साथ ही आपको PPC 2024 Registration Online और यह किस दिन होने वाला है तथा इसकी अंतिम तिथि की भी बात करेंगे. जानने के लिए बस बने रहे हमारे साथ, चलिए अब शुरू करते है.

PPC ( Pariksha Pe Charcha ) क्या है

अब यदि दोस्तों आपको भी नहीं पता है की “PPC ( Pariksha Pe Charcha ) क्या है” या “What is PPC ( Pariksha Pe Charcha ) in hindi” तो हम आपको बता दे की. Pariksha pe Charcha एक वार्षिक कार्यक्रम होता है, जिसमे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी आने वाले बोर्ड मे बैठने वाले छात्रों के साथ बातचीत करते है. Pariksha pe charcha कार्यक्रम मे PM मोदी, परीक्षा मे तनाव और अन्य मुद्दों पर बात करते है. इस कार्यक्रम मे स्टूडेंट्स, पैरेंट्स और टीचर्स हिस्सा लेते है और अपने सवाल प्रधानमंत्री के समाने रखते है.

PPC 2024 Registration Online
PPC 2024 Registration Online

PPC 2024 Registration Online

अब यदि दोस्तों आप भी इस साल होने वाली pariksha pe charcha कार्यक्रम मे हिस्सा लेना चाहते है तो उसके लिए आप PPC 2024 Registration Online कर सकते है. अब आप यह कैसे करेंगे, आइए आपको बताते है.

यह भी जाने:–

Article 370 Kya Hai in Hindi | Article 370 की पूरी कहानी जानिए ?

innovateindia mygov in ppc 2024

दोस्तों हर बार की तरह इस बार भी आप PPC 2024 Registration Online को innovateindia mygov की वेबसाईट पर जाकर कर सकते है. ऐसा करने के लिए आपको नीचे दिए गए इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

1- इसके लिए सबसे पहले आपको innovateindia की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना होगा:- Click Here

2- इसके बाद आपको यहाँ पर थोड़ा नीचे आने पर Participate Now का बटन मिलता है, क्लिक करे.

3- इसके बाद आपको यहाँ पर Students, Teachers, Parent or no access students login के विकल्प मिलते है.

4- आप इनमे से किसी भी एक माध्यम से PPC 2024 Registration Online कर सकते है.

5- इसके बाद आपके समाने एक फॉर्म ओपन होगा.

6- इसे फिल करने के बाद submit पर क्लिक करे.

7- अब आपका PPC 2024 Registration Online हो चुका है.

तो दोस्तों कुछ इसी तरह से आप innovateindia mygov in ppc 2024 मे हिस्सा ले सकते है.

किस दिन होगी PPC की बैठक?

आपको बता दे की अभी सिर्फ pariksha pe charcha के लिए registration शुरू कीये गए है जिसकी अंतिम तिथि 12 जनवरी है. उससे पहले पहले ही आपको Pariksha pe charcha के लिए innovateindia mygov पर जाकर अपना Registration करना होगा. यदि बात करे की ppc 2024 किस दिन होगा तो इसके बारे मे शिक्षा मंत्रालय की तरफ से कोई भी जानकारी नहीं मिली है. जैसे ही हमे पता चलता है हम आपको जरूर से अपडेट करंगे, तब तक आप अपनाPPC 2024 Registration Online पूरा करे.

Conclusion:- Pariksha pe charcha

आज की इस खास पोस्ट मे हमने आपको Pariksha pe charcha या PPC के बारे मे जानकारी दी है. जिसमे हमने आपको PPC 2024 Registration Online, innovateindia mygov in ppc 2024, किस दिन होगी PPC की बैठक के बारे मे बताया है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी कुछ नया जानने और सीखने को मिला होगा तो आप हमे कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताए और आगे भी इसी तरह की पोस्ट को पढ़ने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.

FAQ:-

1- How to register on pariksha pe charcha?

इसके लिए आपको innovateindia.mygov.in पर जाना होगा, यहाँ पर Students, Teachers, Parent or no access students की माध्यम से रजिस्टर कर सकते है.

2- What is PPC 2024?

Pariksha pe Charcha एक वार्षिक कार्यक्रम होता है, जिसमे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी आने वाले बोर्ड मे बैठने वाले छात्रों के साथ बातचीत करते है. Pariksha pe charcha कार्यक्रम मे PM मोदी, परीक्षा मे तनाव और अन्य मुद्दों पर बात करते है. इस कार्यक्रम मे स्टूडेंट्स, पैरेंट्स और टीचर्स हिस्सा लेते है और अपने सवाल प्रधानमंत्री के समाने रखते है.

3- What is the last date for PPC?

pariksha pe charcha के लिए registration शुरू कीये गए है जिसकी अंतिम तिथि 12 जनवरी 2024 है. उससे पहले पहले ही आपको Pariksha pe charcha के लिए innovateindia mygov पर जाकर अपना Registration करना होगा.

Mr. RPZee

Hello Guys 🙏 I'm New Tech Content writer at nayanews18.com.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button