Ladki Ka Number Kaise Milega: लडकियों से बात करने के लिए आपको अपने मोबाइल में Friend Search for Whatsapp app को ओपन करना है और उसके बाद आपको Male – Female में से किसी एक को सलेक्ट करके उसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर ऐड करना है. अब उसके बाद आपको कितने लडकियों के नंबर चाहिये वो क्वांटिटी ऐड कर देनी है और उसके बाद Create बटन पर क्लिक कर देना है इसके बाद आपके मोबाइल में लड़कियों का whatsapp नंबर में save हो जायेगें और आप आसानी से किसी भी लड़कियों के साथ बात कर सकोगे.
ये तो आप सभी को पता ही है की आज के समय सभी लड़के चाहते है की उसके पास एक प्यारी से गर्लफ्रेंड हो. जिसके साथ वो अपने दिल की सभी बातों को share कर सके, लेकिन किसी न किसी कारन से उनकी Girlfriend नही बन पाती है या फिर किसी कारन ब्रेकअप हो जाता है तो ऐसे में लड़की से बात करने के लिए ladki ka phone number की तलाश करते रहते है.
ऐसे में यदि आप भी उन्ही लोगो में से एक हो और आप भी अपने लिए baat karne ke liye ladki ka number की तलाश कर रहे हो लेकिन आपको नही पता है की ladki ka number baat karne wala app कौन सा है और लड़कियों से बात करने के लिए ladkiyon ke mobile number chahie तो ऐसे में ये पोस्ट खास आपके लिए ही है. जहाँ पर हम आपको आसान शब्दों में ladki ka number kaise milega whatsapp व् ladkiyo ke whatsapp mobile number कैसे ढूंढे के बारे में बारीकी से जानगे. इसलिए आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे.
Ladki Ka Number Kaise Milega ?
यदि आपको girlfriend banane ke liye number चाहिये लेकिन आपको नही पता है की friendship ke liye ladkiyo ke number कहा से और कैसे मिलेगा तो ऐसे में आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को ध्यानपूर्वक step by step फॉलो कर सकते हो और आप आसानी से ladkiyon ke contact number निकाल कर उसके साथ बात कर सकते हो.
GF Finder App से लड़की का नंबर कैसे मिलेगा
- ladki ke whatsapp mobile number के लिए आपको अपने मोबाइल में GF Finder App को ओपन करना है. यदि आपके पास ये app नही है तो ऐसे में आप इसको Play Store से डाउनलोड कर सकते हो.
- आपको app को ओपन करना है और उसके बाद आपको अपने कांटेक्ट की परमिशन को allow कर देना है.
- इसके बाद आपको Ladki ka Number Khoje वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
- अब इसके बाद आपको Male – Female में से किसी एक आप्शन को सेलेक्ट कर लेना है. जैसे की मैं एक लड़का हु और मैं लड़की का whatsapp number चाहता हूँ तो ऐसे में हम Female वाले आप्शन पर क्लिक करेगें.
- अब इसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर को add करना है और उसके साथ ही साथ आपको अपनी Country Code को भी ऐड कर लेना है.
- अब आपको Number of Contacts वाले सेक्शन में आपको जितने भी लड़कियों के whatsapp नंबर चाहिये. वो Number Quantity ऐड कर देना है और उसके बाद आपको Create Contact Button पर क्लिक कर देना है.
- अब इसके बाद आपके मोबाइल में सभी लड़कियों के whatsapp नंबर आपकी phonebook की कांटेक्ट लिस्ट में save हो जायेगें.
- अब आपको सीधे अपने whatsapp में आ जाना है और उसके बाद आपको जिस भी लड़कियों को massage करना है आपको उस नंबर को सेलेक्ट करके massage कर देना है. इस प्रकार आप किसी भी लड़की का whatsapp number निकाल सकते हो.
GF Finder app Important बात ध्यान से पढ़े
Note: यदि आप GF Finder app की मदद से किसी लड़की से बात करने के लिए लड़कियों का नंबर निकालते हो तो ऐसे में आपको इस बात का भी ध्यान रखना होगा की आपके कांटेक्ट लिस्ट में लड़कियों के नंबर के साथ ही साथ आपके कांटेक्ट लिस्ट में लडको के नंबर भी add हो सकते है. इसलिए आपको ध्यान से देखकर किसी लड़की को massage करना है.
Read More: IPL 2023 Points Table in Hindi | IPL 2023 का नया Points Table
Read More: Delhi Metro Girl in Bikini | Delhi Metro Bikini Girl Video Download Link?
इसके साथ ही हम आपको ये बात भी आपकी जानकारी के लिए बता देते है की यदि किसी लड़की के साथ आप बात करते हो और ऐसे में आप उसके साथ मिलकर किसी प्रकार की कोई गलत एक्टिविटी करते हो, जिसके चलते लड़कियां आपको पैसे देने के लिए Blackmail करती है. तो ऐसे में हम या हमारी टीम इसकी जिम्मेदार नही होगी. आप स्वयं खुद ही इसके जिम्मेदार होंगे. अतः आप किसी भी प्रकार की लड़की के झांसे में न आये और न ही आप किसी लड़की के कहने पर उसका साथ दे.
निष्कर्ष: Ladki Ka Number Kaise Milega
लड़की के WhatsApp नंबर के लिए आपको अपने मोबाइल में GF Finder App: लड़की का नंबर का इस्तेमाल करना होगा. इस ऐप को कैसे Use करना है ये मैंने इस पोस्ट में बताया हूँ. पोस्ट को ध्यान से पढ़े.
हमे उम्मीद है की आप सभी को online ladki ka number chahie या फिर ladki ka number chahiye baat karne ke liye के बारे में जानकारी अच्छे से समझ आयी होगी. यदि आपको हमारे द्वारा बताई गयी जानकारी पसंद आई हो तो आप इसको अपने फ्रेंड्स के साथ share करना न भूले जोकि अपने लिए GF – BF की तलाश कर रहे हो. यदि आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स में जरुर बता सकते है. हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.
Nice app
Hello