How To

Safe Mode Kaise hataye | Safe Mode Off Kaise Kare 2024

Safe mode kaise hataye :- यदि आप अपने स्मार्टफोन पर गलती से सैफ मोड पर आ गए है और अब आप उससे बाहर आना चाहते है तो उसके लिए फोन को स्विच ऑफ करे.

Introduction:-

Safe Mode Kaise hataye:- यदि दोस्तों आप एक स्मार्टफोन यूजर्स है और आप गलती से अपने स्मार्टफोन पर safe mode मे आ गए है, मगर अब आपको नहीं पता की Safe Mode Kaise hataye या Safe Mode off kaise kare तो आज आप बिल्कुल सही जगह पर है. आज की इस खास पोस्ट मे हम आपको Safe Mode kya hota hai, Safe Mode kaise hataye, Safe Mode off kaise kare की जानकारी देने जा रहे है.

सबसे पहले आपको बता दे की आपके पास यदि Vivo, Realme, Samsung, oppo etc. के फोन है तो हम आपको इनके बारे मे भी विस्तार से बताएंगे की कैसे आप इन सभी फोन मे भी Safe Mode कैसे हटा सकते है. जानने के लिए पोस्ट मे अंत तक बने रहे, चलिए अब शुरू करते है.

Safe Mode Kaise hataye
Safe Mode Kaise hataye

Safe Mode Kya Hota Hai?

दोस्तों आपके एंड्रॉयड फोन मे कई तरह की सेटिंग्स ओर फीचर्स देखने को मिल जाते है, जिनमे से एक है Safe Mode. क्या आप जानते है Safe Mode kya Hota hai या What is Safe mode in hindi , यदि नहीं तो अब हम आपको इसी के बारे मे बताने जा रहे है थोड़ा ध्यान से पढे.

अक्सर देखा जाता है की कई बार हमारे फोन की बैटरी बहुत ज्यादा तेजी से डाउन होने लगती है, जबकि हमे उस समय फोन की बेहद ज्यादा आवश्यकता होती है. ऐसे मे हम अपने फोन की बैटरी को अधिक समय तक चलाने के लिए फोन मे Safe Mode का इस्तेमाल करते है.

आप safe mode का इस्तेमाल अपने फोन से ऐसी कोई app जो आपकी information को लीक कर रही है उसे भी देख सकते है. यह काम आप कैसे करेंगे उसके लिए पोस्ट मे अंत तक बने रहे.

Safe Mode को ऑन करने के फायदे?

यदि दोस्तों सैफ मोड को ऑन करने के फ़ायदों के बारे मे बताए तो सैफ मोड को फोन मे चालू करने से आपके फोन की बैटरी अधिक समय तक चलती है. साथ ही आप अपने फोन मे ऐसी apps जोकी आपके फोन मे स्पाइ का काम कर रही है उसे भी देख सकते है. इससे आपके फोन मे नेट की स्पीड भी अच्छी मिलती है.

यह भी जाने:-

Kisi Ka WhatsApp Data Kaise Nikale ? 2024

Safe Mode को ऑन करने के नुकसान?

जैसा की आप सभी जानते है की यदि किसी चीज का कोई फायदा है तो उसका नुकसान होना भी लाजमी है. ऐसे मे यदि बात करे सैफ मोड को ऑन करने के नुकसान की तो इसका सिर्फ एक ही नुकसान है और वह यह है की यदि आप अपने फोन मे सैफ मोड को चालू करते है. उसके बाद आप प्ले स्टोर से या अन्य जगह से डाउनलोड की गई किसी भी एप को इस्तेमाल नहीं कर सकते है, यह सभी डिसैबल हो जाती है.

Safe Mode on kaise kare

अब यदि दोस्तों आप अपने फोन मे safe mode को ऑन करना चाहते है और आपको नहीं पता की Safe Mode on kaise kare या How to on safe mode तो हम आपको बता दे की ऐसा करने के लिए आपके फोन के अनुसार ही सेटिंग दी होती है. याने की हर फोन के लिए अलग सेटिंग होती है सैफ मोड को ऑन या फिर ऑफ करने की. तो ऐसे मे यदि आप Oppo फोन का इस्तेमाल करते है तो उसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

Oppo phone me safe mode on kaise kare

अब यदि दोस्तों आपके पास एक oppo कंपनी का फोन है और आपको नहीं पता की Oppo phone me safe mode on kaise kare या How to on safe mode in oppo phone तो इसके लिए आइए इन स्टेप्स को फॉलो कीजिए.

1- सबसे पहले अपने Oppo phone को Switch off करे.

2- अब अपने Oppo phone को ऑन करे और ध्यान रहे जब फोन की स्क्रीन पर Oppo का लोगो आता है.

3- तो अपने फोन के Volume down button को दबा के रखे.

4- Volume down बटन को तब तक दबा के रखे जब तक phone पूरी तरह से ओपन न हो जाए.

5- जैसे ही आपका फोन on होता है आपके oppo phone me Safe mode on हो चुका है.

तो कुछ इस तरह से आप अपने oppo phone me safe mode ko on कर सकते है.

Vivo phone me safe mode on kaise kare

अब यदि दोस्तों आपके पास एक vivo कंपनी का फोन है और आपको नहीं पता की vivo phone me safe mode on kaise kare या How to on safe mode in vivo phone तो इसके लिए आइए इन स्टेप्स को फॉलो कीजिए.

1- सबसे पहले अपने Vivo phone के Power बटन को दबाए रखे.

2- अब आपके सामने 4 विकल्प आते है जिनमे से आपको Power off के विकल्प पर थोड़ा दबाए रखना है.

3- Power बटन को दबाए रखने के बाद फोन की स्क्रीन पर एक pop up आता है.

4- इसके आपको एक Ok बटन मिलता है, क्लिक करे.

जैसे ही आप ok बटन पर क्लिक करते है आपका vivo फोन सैफ मोड मे चला जाता है.

Mi phone me safe mode on kaise kare

अब यदि दोस्तों आपके पास एक Mi कंपनी का फोन है और आपको नहीं पता की Mi phone me safe mode on kaise kare या How to on safe mode in Mi phone तो इसके लिए आइए इन स्टेप्स को फॉलो कीजिए.

1- सबसे पहले अपने Mi phone को Switch off करे.

2- अब अपने Mi phone को ऑन करे और ध्यान रहे जब फोन की स्क्रीन पर Mi का लोगो आता है.

3- तो अपने फोन के Volume down button को दबा के रखे.

4- Volume down बटन को तब तक दबा के रखे जब तक phone पूरी तरह से ओपन न हो जाए.

5- जैसे ही आपका फोन on होता है आपके Mi phone me Safe mode on हो चुका है.

तो कुछ इस तरह से आप अपने Mi phone me safe mode ko on कर सकते है.

Samsung phone me safe mode on kaise kare

अब यदि दोस्तों आपके पास एक Samsung कंपनी का फोन है और आपको नहीं पता की Samsung phone me safe mode on kaise kare या How to on safe mode in Samsung phone तो इसके लिए आइए इन स्टेप्स को फॉलो कीजिए.

1- सबसे पहले अपने Samsung phone के Power बटन को दबाए रखे.

2- अब आपके सामने 4 विकल्प आते है जिनमे से आपको Power off के विकल्प पर थोड़ा दबाए रखना है.

3- Power बटन को दबाए रखने के बाद फोन की स्क्रीन पर एक pop up आता है.

4- अब यहाँ दिए गए इस ग्रीन लोगों पर क्लिक करे.

5- इसके बाद आपका Samsung phone safe mode मे चला जाएगा.

तो कुछ इस तरह से आप अपने Samsung फोन मे सैफ मोड को ऑन कर सकते है.

Safe Mode Kaise hataye

अब यदि दोस्तों आप सैफ मोड को ऑन करना सिख गए है तो अब आपको यह भी जान लेना चाहिए की Safe Mode kaise hataye या Safe Mode off kaise kare या How to remove safe mode, तो इसके आपको एक बात का ध्यान रखना है. वह है की अलग अलग फोन की कंपनी के फोन मे सैफ मोड को ऑन करने का तरीका अलग अलग हो सकता है. मगर किसी भी android phone मे सैफ मोड को बंद करने का सिर्फ एक ही तरीका है.

Oppo, Vivo, Mi, Samsung Phone me safe mode kaise hataye

तो यदि दोस्तों आपके पास इनमे से किसी भी कंपनी का फोन है और आप उसके से सैफ मोड को हटाना चाहते है तो उसके लिए आपको सिर्फ और सिर्फ एक ही काम करना है और वह है आपके फोन को restart करना. यदि आप किसी भी android फोन मे चालू रहे सैफ मोड से बाहर आना चाहते है तो ऐसी स्थिति मे फोन को रिस्टार्ट करे या switch off करे. आप अपने फोन पर सैफ मोड से बाहर आ जाएंगे.

Kisi bhi Phone se Safe mode kaise hataye

यदि आप अपने एंड्रॉयड फोन मे गलती से सैफ मोड पर आ गए है मगर अब आप उससे बाहर आना चाहते है तो उसके लिए सबसे आसान तरीका है की आप अपने उस फोन को या तो स्विच ऑफ करे या फिर रिस्टार्ट करे. ऐसा करते ही आप सैफ मोड से बाहर आ जाएंगे.

Conclusion:- Safe mode kaise hataye

आज की इस खास पोस्ट मे हमने आपको Safe mode के बारे मे महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए सैफ मोड कैसे हटाए, क्या होता है, इसके क्या फायदे है, क्या इसका नुकसान है, सभी के बारे मे डिटेल्स मे बताया है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी तो आप हमे कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताए और आगे भी इसी तरह की पोस्ट को पढ़ने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.

FAQ:-

1- सेफ मोड से बाहर कैसे आए?

किसी भी स्मार्टफोन पर यदि सैफ मोड चालू हो जाए तो उसे बंद करने का या उससे बाहर आने का सिर्फ एक मात्र तरीका है की आप अपने फोन को स्विच ऑफ करे या फिर रिस्टार्ट करे.

2- सेफ मोड कैसे हटाये Samsung?

यदि आपके पास एक सैमसंग डिवाइस है और आप सैफ मोड से बाहर आना चाहते है तो फोन के पावर बटन को दबाए रखे और इसे स्विच ऑफ करदे, ऐसा करने से आप इस मुसीबत से छुटकारा पा जाएंगे.

3- सेफ मोड का उपयोग क्या है?

कई बार आपको अपने फोन पर बैटरी की अधिक जरूरत होती है, तो बैटरी को बचाने के लिए आप सैफ मोड का इस्तेमाल कर सकते है, साथ फोन पर सैफ मोड चालू करने से यदि आपके फोन पर यदि कोई थर्ड पार्टी एप स्पैम कर रही है तो उसका भी आपको पता चल जाता है.

Mr. RPZee

Hello Guys 🙏 I'm New Tech Content writer at nayanews18.com.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button