How To

Instagram Par Active Hide Kaise Kare | Instagram Par Online Hote Huye Bhi Offline Kaise Dikhe ?

Instagram Par Online Hote Huye Bhi Offline Kaise Dikhe – Instagram Online hide करने के लिए आपको instagram में आकर 3 लाइन पर क्लिक करना है और उसके बाद आपको settings and privacy पर क्लिक करके massages and story replies वाले आप्शन पर क्लिक करना है और फिर उसके बाद आपको show activity status पर क्लिक करके enable आप्शन को disable कर देना है और आपका instagram status hide हो जायेगा.

ये तो आप सभी को पता ही है की आज के समय सोशल मीडिया का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जा रहा है, जिसके चलते इस समय instagram पर आज का पूरा यूथ आ चूका है और अपना आधा से ज्यादा समय यही बिताता है. जिसके चलते ऐसे में सामने वाले को ऑनलाइन दिखाई देते है और वो अपने इस ऑनलाइन स्टेटस को hide करना चाहते है. लेकिन उन्हें नही पता होता है की Instagram Me Online Hide Kaise Kare.

Instagram PE Online Kaise Hide Kare
Instagram PE Online Kaise Hide Kare

जिसके चलते ऐसे में आय दिन आप लोगो से पूछते फिरते हो या फिर आप गूगल पर Instagram PE Active Hide Kaise Kare या फिर Instagram Par Active NA Dikhne KE Liye Kya Karen आदि लिख कर सर्च करते रहते हो तो ऐसे में ये पोस्ट खास आपके लिए ही है. जहाँ पर हम आपको आसान शब्दों में Instagram SE Online Kaise Hataye के बारे में बारीकी से बताएगें. इसके लिए आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे. जिससे की आपके दिल में Instagram PE Online Kaise Hide Kare को लेकर किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल न रहे.

Instagram Par Active Hide Kaise Kare ?

यदि आप चाहते हो की Instagram Par Online Show NA Ho जिसके चलते ऐसे में आप Instagram Offline Mode setting on करना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की Instagram Par Online Hide Kaise Kare तो ऐसे में आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को step by step follow कर सकते हो. जिससे की आप ऑनलाइन होते हुए भी Instagram Par Online NA Dikhe.

Instagram Par Online Hote Huye Bhi Offline Kaise Dikhe

इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन होते हुए भी ऑफलाइन दिखने के लिए नीचे बताये गये सभी स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करें. फिर आप इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन नहीं दिखेंगे. ऑनलाइन होते हुवे भी.

  • Instagram Online Hide करने के लिए आपको सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Instagram app को खोले.
  • और उसके बाद आपको 3 लाइन वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपको settings and privacy वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
  • अब आपको massages and story replies वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
Instagram Par Online Hote Huye Bhi Offline Kaise Dikhe
Instagram Par Active Hide Kaise Kare
  • इसके बाद अब आपको show activity status वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
  • और उसके बाद आपको enable आप्शन को disable कर देना है.

Read More: Sanatan Dharm Kitna Purana Hai | Hindu Dharm Kitna Purana Hai

Read More: WhatsApp Par Full DP Kaise Lagayen TechFinz.com

  • disable आप्शन on करते ही आपका Instagram Online Off हो जायेगा और आप ऑनलाइन हो, इसकी किसी को कानोंकान खबर भी नही होगी.
Instagram Par Online Hote Huye Bhi Offline Kaise Dikhe
Instagram Me Active off Kaise Kare

Note: यदि आप अपने instagram के स्टेटस को पुनः on करना चाहते हो तो आपको वापस से settings and privacy में आकर massages and story replies पर क्लिक करके show activity status के disable आप्शन को इनेबल करना होगा. जिसके बाद आपका instagram वापस से लोगो को ऑनलाइन दिखाई देने लगोगे.

Instagram पर ऑनलाइन दिखना कैसे बंद करें?

आपको Instagram में आकर 3 लाइन पर क्लिक करके settings and privacy में जाना होगा और उसके बाद आपको massages and story replies पर क्लिक करके show activity status को ऑफ कर देना है और आप सभी को ऑफलाइन दिखाई देने लगोगे.

F&Q in Hindi

क्या आप ऑनलाइन हुए बिना इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन हो सकते हैं?

जी हां, आप बिना ऑनलाइन दिखाए भी Instagram पर ऑनलाइन हो सकते हो, जिसके लिए आपको अपने Instagram के active status को ऑफ करना होगा.

क्या कोई इंस्टाग्राम पर सक्रिय दिखा सकता है जब वे नहीं हैं?

ऐसा संभव ही नही है, लेकिन अगर आपका इन्टरनेट ON है और आपने अपने Instagram को ON करके सीधे होम कर दिया है तो ऐसे में आपका Instagram Background में रन करता रहेगा और सामने वाले को ON Show होता रहेगा. बेशक आप अपने Instagram को यूज़ कर रहे हो या नही.

मैं इंस्टाग्राम 2023 पर ऑफलाइन कैसे दिखूं?

आपको 3 लाइन पर क्लिक करके settings and privacy जाकर massages and story replies पर क्लिक करना है और उसके बाद show activity status को ऑफ कर देना है और आप ऑफलाइन हो जायेगें.

निष्कर्ष: Instagram Par Online Hote Huye Bhi Offline Kaise Dikhe

मैं आशा करता हूँ, आप सभी को Instagram Online Hide Kaise Kare या फिर Instagram Me Active off Kaise Kare के बारे में अच्छे से समझ आया होगा. यदि अभी भी आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स में जरुर बता सकते है. हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button