AppsHow ToTelecom

Gyan Free Call Details Kaise Nikale | Gyan Free Call Details | Kisi Number KI Call Detail Kaise | Apne Number KI Call Details Kaise Nikale ?

Gyan Free Call Details Kaise Nikale: Call Details निकालने के लिए उस कंपनी के app में आकर आप Statement के लिए रिक्वेस्ट देकर निकाल सकते हो.

Gyan Free Call Details Kaise Nikale: Gyan Free Call Details निकालने के लिए आपको सबसे पहले उसी कंपनी के app को ओपन करना होगा जिस कंपनी के सिम की कॉल डिटेल्स निकलना चाहते हो, और उसके बाद आपको उसी app में Statement के लिए रिक्वेस्ट देनी होगी फिर उसके बाद आपके मेल के उपर आपके उसी नंबर से जुड़ी कॉल डिटेल्स सेंड की जाएगी. लेकिन याद रहे आपको आपके नंबर के आलवा किसी और के नंबर की कॉल डिटेल्स नहीं मिल सकती है.

ये तो आप सभी को पता ही है की आज के समय हमारा देश पूरी तरह से डिजिटल हो चूका है और ऐसे में हम अपने काम को करने के लिए ज्यादा से ज्यादा अपने मोबाइल पर निर्भर रहते है लेकिन इससे फरक नहीं पड़ता है की हम उस फ़ोन का इस्तेमाल लोगो के साथ मस्ती मरने के लिए कर रहे है या फिर अपने काम के लिए.

Kisi Bhi Number KI Call Detail Kaise

ऐसे में कई बार हमारे फ़ोन का लोग गलत इस्तेमाल करके किसी और के साथ चुपके चुपके बात करने लगते है. जिसके चलते ऐसे में आप अपने नंबर की कॉल डिटेल्स को चेक करना चाहते हो लेकिन आपको नही पता होता है की Airtel KI Call Detail Kaise Nikale या फिर Kisi Bhi Number KI Call Detail Kaise.

Call Details Kaise Nikale
Call Details Kaise Nikale

जिसके चलते ऐसे में आप आय दिन गूगल पर Jio Incoming Call History Details Online व् Kisi Number KI Call Detail Kaise या फिर Vodafone Call Details Kaise Nikale आदि लिख कर सर्च करते रहते हो तो ऐसे में ये पोस्ट खास आपके लिए ही है. जहाँ पर हम आपको आसान शब्दों में Apne Number KI Call Details Kaise Nikale इसके बारे में बताएगें. इसलिए आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे. जिससे की आपके दिल में Gyan Free Idea व् Gyan Free Airtel कॉल डिटेल्स आदि को लेकर किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल ना रहे.

Gyan Free क्या है ?

ज्ञान फ्री (Gyan Free) नाम का कोई भी app नही है ना ही ये कोई Services Provided Company है. बल्कि ये एक ब्लॉग है. जहाँ पर आपको Technology व् अन्य प्रकार की जानकारी प्रदान की जाती है लेकिन ज्यादातर यहाँ पर आपको आपके मोबाइल नंबर और calls से related जानकारी प्रदान की जाती है.

Gyan Free Call Details Kaise Nikale ?

यदि आप भी Gyan Free Jio Call Details निकालना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की Gyan Free 2022 Call Detail Kaise Nikalte Hain तो ऐसे में आप हमारे द्वारा बताये गये तरीके का इस्तेमाल कर सकते हो. जहाँ पर हमें Jio, Airtel और Vi की कॉल डिटेल्स कैसे निकालते है इन तीनो के बारे में बताया है.

Jio Incoming Call Details Kaise Nikale ?

यदि आप Jio Call Details निकालना चाहते हो लेकिन आपको नहीं पता है की Jio Number Call Details Kaise Nikale तो ऐसे में आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को Step by Step Follow कर सकते हो. जहाँ पर हमने आपको आसान शब्दों में Jio Sim Call Details के बारे में बताया है.

  • Jio Call Details निकालने के लिए आपको My Jio App में आ जाना है.
  • और उसके बाद आपको 3 Line पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपको My Statement वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
  • अब आपको अपने Call Details निकालने का Time Period Add करना है.
  • यानि की आप अपनी कॉल डिटेल्स किस महीने से लेकर किस महीने के साल के अंत तक की कॉल डिटेल्स चाहते हो.
  • और उसके बाद आपको Submit Button पर क्लिक कर देना है.
Airtel Call Details Kaise Nikale
Airtel Call Details Kaise Nikale
  • अब आपके सामने आपके Jio Number की सभी बेसिक जानकारी दिखाई देंगी.
  • आपको सीधे Usages Charges वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
  • और उसके बाद आपको Voice पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपके सामने आपके नंबर की कॉल डिटेल्स आ जाएगी.
  • इस प्रकार आप आसानी से कॉल डिटेल्स निकाल सकते हो.
Kisi Dusre KI Call Details Kaise Nikale
Kisi Dusre KI Call Details Kaise Nikale

Read More: 89 in Hindi Words | 89 Meaning | 89 in Hindi

Read More: Bharat Ki Sabse Lambi Nadi Kaun Si Hai

Airtel Sim KI Call Detail Kaise Nikale ?

अगर आप Airtel Users हो और आप अपने Airtel Last Call Details या फिर Airtel Call Details Kaise Nikale के बारे में जानना चाहते हो, तो ऐसे में आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को फॉलो करके अपने Airtel Me Call Details Kaise Nikale के बारे में जान सकते हो.

  • Airtel Sim की कॉल डिटेल्स निकालने के लिए आपको सबसे पहले अपने SMS App में आ जाना है.
  • और उसके बाद आपको एक Massage भेजना होगा.
  • जिसके लिए आपको SMS Chat वाले आइकॉन पर क्लिक करना है.
  • और उसके बाद आपको नंबर वाले section में 121 add करना है.
  • अब आपको SMS Chat Section में EPREBILL लिख कर उसके बाद आपको Space (शब्दों के बिच में गैप) दे देना है.
  • और जिस भी महीने की कॉल डिटेल्स चाहते हो आपको उस महीने का नाम ऐड करना है.
Kisi KI Call Detail Kaise Nikale
Kisi KI Call Detail Kaise Nikale
  • इसके साथ ही साथ आपको उस Mail ID को भी ऐड करना है,
  • जिसके उपर आप अपनी Call Details चाहते हो और उसके बाद Massage Send कर देना है.

अब आपको पुनः SMS प्रदान किया जायेगा. जिसमे आपको बता दिया जायेगा की हमने आपके द्वारा ऐड किये गये मेल के उपर आपको Call Details भेज दी है. उसके साथ ही साथ आपको एक पासवर्ड भी सेंड किया जायेगा.

Airtel KI Call Detail Kaise Nikale
Airtel KI Call Detail Kaise Nikale

ईमेल पर आ गया आपका कॉल हिस्ट्री

  • अब आपको अपने मेल में आकर अपने Airtel की तरफ से आये हुए मेल के उपर क्लिक करना है.
  • जिसमे आपको एक PDF Send की गयी है.
  • जिसको आपको डाउनलोड कर लेना है और उसके बाद ok पर क्लिक करना है.
  • अब आपको उसी E Pree Bill यानि की PDF के उपर क्लिक करके ओपन कर लेना है.
  • लेकिन ऐसे में आपकी Call Details की File Password Protected होगी, जोकि आपको आपके SMS में भेजे गये पासवर्ड को ऐड करना होगा.
  • और उसके बाद ही आप अपनी Call Details को देख सकते हो.
Kisi Bhi Number KI Call Detail Kaise Nikale
Kisi Bhi Number KI Call Detail Kaise Nikale

Read More: Data Apne Aap Kaise Khatam Ho Jata Hai | Data Automatic Khatam Ho Raha Hai | Mobile Me Data Jaldi khtam ho jata hai kya kare?

Read More: Mera WhatsApp Koi Aur Chala Raha Hai Kaise Band Kare | WhatsApp Hack Hai Ya Nahi Kaise Pata Kare?

VI Delete Call Details Kaise Nikale ?

यदि आप भी आईडिया Gyanfree Com Call Details निकालना चाहते हो लेकिन आपको नहीं पता है की Kisi KI Call Detail Kaise Nikale तो ऐसे में आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को फॉलो कर सकते हो. जिससे की आप भी आसानी से वोडाफोन Gyanfree Call Details निकाल सकोगे.

  • Vi Number की कॉल डिटेल्स निकालने के लिए सबसे पहले आपने उसी मोबाइल नंबर से आपकी मेल ऐड होनी जरुरी है.
  • जिसके उपर आपकी कॉल डिटेल्स सेंड की जाएगी.

E-Mail ID Add करना:-

  • मेल ऐड करने के लिए आपको सबसे पहले अपने vi app में आ आकर my account वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपको Edit Profile वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
  • और उसके बाद आपको Email section में अपनी मेल को ऐड करके उसको OTP के साथ वेरीफाई कर लेना है.
Jio Incoming Call History Details Online
Jio Incoming Call History Details Online
  • आपको अपने Vi App में आकर My Account वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपको Usage History पर क्लिक करने के बाद आपको Calls & SMS वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
  • अब आपको Get Prepaid Bill पर क्लिक करना है.
Kisi Number KI Call Detail Kaise Nikale
  • इसके बाद आपको जिस भी महीने की कॉल डिटेल्स चाहिये आपको उस month को choose करना है.
  • और उसके बाद Email Bill वाले बटन पर क्लिक करना है.
  • अब आपके मेल के उपर एक PDF File Send कर दी जाएगी. जिसमे कम से कम 1 घंटे का समय लग सकता है.
Airtel Sim KI Call Detail Kaise Nikale

Mail ऐप में करें ये काम

  • आपको अपने मेल में आ जाना है और आपको अपनी Vi की तरफ से आये हुई मेल के उपर क्लिक करके ओपन कर लेना है. जिसमे आपको एक PDF File देखने को मिलेगी.
  • आपको उस PDF को डाउनलोड कर लेना है.
  • इसके बाद आपको उस फाइल को पासवर्ड ऐड करके ओपन कर लेना है.
  • और अपनी कॉल डिटेल्स को आसानी से चेक कर सकते हो.
Airtel Me Call Details Kaise Nikale

Note: आपको अपनी PDF File का पासवर्ड ऐड करने के लिए आपको अपने Name के Starting 2 शब्द ऐड करने है और उसके बाद आपको अपने Mobile Number के लास्ट 4 डिजिट ऐड करना है.

मैं आशा करता हूँ, आप सभी को Kisi Dusre KI Call Details Kaise Nikale व् Jio Call Details Kaise Nikale या फिर Incoming Call Details Kaise Nikale के बारे में अच्छे से समझ आया होगा. यदि अभी भी आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स में जरुर बता सकते है. हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button