Google Play Store me balance add kaise kare? | How to Add Money Google Play Balance?
आपके google play store मे पैसे add करने के बहुत सारे विकल्प होते है. जैसे की आप Net banking से, ATM card से, UPI से अपने Google Play store मे money add कर सकते है. लेकिन इन सभी तरीकों मे समय अधिक लगता है. और आपका इसमे दिमाग भी खराब हो जाता है. क्यूंकी कई बार details गलत हो जाती है.
परिचय:-
Add Money Google Play Balance:- यदि दोस्तों आपको एक एंड्रॉयड यूजर्स है तो आप सभी को पता होगा की जभी भी आपको किसी App या Games की जरूरत होती है तो आप उसे Google Play Store से डाउनलोड कर लेते है. लेकिन वहाँ पर आपको कुछ apps और games पैसों मे भी खरीदने पड़ते है. जिसके लिए यदि आप उसे खरीदना चाहते है तो आपके Google Play Balance मे पैसे होने चाहिए तभी आप किसी भी Apps , Games और Books को Purchase कर सकते है. जिसके लिए आपको अपने google play store मे कुछ पैसे add करने होते है लेकिन आपको नहीं पता है की ‘How to Add Money Google Play Balance’ या ‘Google Play Store me balance add kaise kare‘ तो आज के इस लेख मे आपका बहुत-बहुत स्वागत है. आज के इस लेख मे हम आपको इसके बारे मे ही जानकारी देने जा रहे है. जानने के लिए लेख मे अंत तक जरूर बने रहे, चलिए अब बिना किसी देरी के इस लेख को शुरू करते है.
Flipkart me Bank Account Add kaise kare? | How to Add Bank Account in Flipkart?
Google Play Store me balance add kaise kare
अब यदि दोस्तों आपको भी जानना है की ‘Google Play Store me balance add kaise kare’ या ‘How to Add Money Google Play Balance’ तो अब हम आपको इसके बारे मे ही जानकारी देने जा रहे है. सबसे पहले आपको बता दे की आपके google play store मे पैसे add करने के बहुत सारे विकल्प होते है. जैसे की आप Net banking से, ATM card से, UPI से अपने Google Play store मे money add कर सकते है. लेकिन इन सभी तरीकों मे समय अधिक लगता है. और आपका इसमे दिमाग भी खराब हो जाता है. क्यूंकी कई बार details गलत हो जाती है. इसीलिए आज के इस लेख मे हम आपको सबसे आसान और सबसे सरल तरीका बताने जा रहे है. जिससे आप चुटकियों मे अपने google play balance me money add कर सकते है. आइए इसके बारे मे आपको बताते है.
How to Remove People from Background? | Remove Unwanted Object ?
How to Add Money Google Play Balance
यदि दोस्तों आपको अपने Google play balance मे Money ऐड करनी है तो ऐसा करने का सबसे सरल और आसान तरीका है Redeem Code वाला तरीका. आप जिस किसी भी Net Banking app का इस्तेमाल करते है. Google Pay, Paytm, Phonepe, UPI या फिर Amazon UPI. आप वहाँ से Redeem code बना सकते है और बड़ी ही आसानी से उसे Google Play Balance मे add कर सकते है. यह काम आप कैसे करेंगे आइए आपको बताते है. इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए.
1- सबसे पहले आपको आपको एक Redeem Code बनाना होगा जैसे की आपको अपने Google Play Balance मे 20 रूपी add करने है तो आपको Google pay, phonepe, paytm, UPI, Amazon UPI मे से किसी भी App से 20 का redeem code बना लेना है. इसके लिए उस App को ओपन करे.
2- इसके बाद आप जिस भी app से redeem code बनाना चाहते है उस App मे आपको Search करने का एक विकल्प मिलेगा जहां पर आपको Play Store सर्च कर देना है.
3- इसके बाद आपके सामने Google Play Store का एक विकल्प आएगा, क्लिक करे.
4- अब आपको यहाँ पर दिए गए Pay के बटन पर क्लिक करना है और 20 रुपए add करने के लिए पूरा पेमेंट प्रोसेस करना है.
5- जैसे ही आपका प्रोसेस पूरा हो जाता है उसके बाद वहाँ पर आपको 20 रुपए का redeem code मिल जाता है. आपने इसे copy कर लेना है.
6- इसके बाद आपको अपने फोन के Google Play Store को ओपन कर लेना है और ऊपर दिए गए Profile icon पर क्लिक कर देना है.
7- यहाँ पर आपके सामने कई विकल्प आते है लेकिन आपको Payments & subscriptions का विकल्प मिलेगा, उसी पर क्लिक करे.
8- अब यहाँ पर आपको Payment Methods पर क्लिक कर देना है.
9- अब यहाँ पर आपको आपका मौजूदा Google Play Balance show करेगा, आपको थोडा नीचे आने पर एक Redeem Code का विकल्प मिलेगा, क्लिक करे.
10- अब आपको यहाँ पर जो आपने Redeem Code copy कीया था उसे यहाँ पर Paste कर देना है.
11- इसके बाद जैसे ही आप यहाँ पर Confirm करते है तो आपके Google Play balance मे 20 रुपये add हो जाते है. इसके बाद आप इनका इस्तेमाल कर सकते है.
तो दोस्तों कुछ इसी तरह से आप अपने फोन से Google Play balance me money add कर सकते है.
निष्कर्ष:-
आज के इस लेख मे हमने आपको गूगल play store के बारे मे बहुत जरूरी जानकारी देते हुए बताया है की कैसे आप अपने google play balance मे money add कर सकते है. यह करना बेहद आसान है जिसके लिए जरूरी है आपको आसान तरीके को सीखना और उसका चुनाव करना. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आगे भी इसी तरह की जानकारी हासिल करने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.