Naya NewsNews

बंद हो गई Ayodhya Ram Mandir Free Prasad की Booking | कहा we are not fake

बंद हो गई Ayodhya Ram Mandir Free prasad की Booking | कहा we are not fake, 22 जनवरी के बाद हर किसी को उनका Ram Mandir prasad मिल जाएगा.

पूरा भारत जय श्री राम के नारे से गूंज रहा है. 20 जनवरी को राम भक्तों का इंतजार खत्म होने जा रहा है और रामलाल अपने मंदिर में विराजमान होने वाले हैं. इस बीच Ayodhya Ram Mandir Free Prasad के वितरण को लेकर खबर आई थी.

Ayodhya Ram Mandir Free Prasad थी निजी पहल

ना तो यह कोई सरकारी पहल थी. और ना ही यह श्री राम मंदिर निर्माण से जुड़े किसी संस्था के द्वारा किया गया ऐलान था. अयोध्या राम मंदिर प्रसाद फ्री वितरण की घोषणा एक प्राइवेट फार्म ने की थी. जिसका नाम khadi organic था. और Ayodhya Ram Mandir Prasad इनकी निजी पहल थी. जिसको लेकर इनके फाउंडर ने दावा किया कि इन्हें कोई सरकारी या अन्य किसी संस्था से कोई सहयोग नहीं मिला था.

Ayodhya Ram Mandir Free Prasad Online Booking

इन्होंने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रसाद को घर-घर तक पहुंचाने की अपनी मुहिम को लेकर ऑनलाइन बुकिंग की प्रक्रिया शुरू की थी. जो इनके वेबसाइट khadiorganic.com से किया जा रहा था.

पूरा भारत जय श्री राम के नारे से गूंज रहा है. 20 जनवरी को राम भक्तों का इंतजार खत्म होने जा रहा है और रामलाल अपने मंदिर में विराजमान होने वाले हैं. इस बीच Ayodhya Ram Mandir Prasad के फ्री वितरण को लेकर खबर आई थी.

Ayodhya Ram Mandir Prasad थी निजी पहल

ना तो यह कोई सरकारी पहल थी. और ना ही यह श्री राम मंदिर निर्माण से जुड़े किसी संस्था के द्वारा किया गया ऐलान था. अयोध्या राम मंदिर प्रसाद फ्री वितरण की घोषणा एक प्राइवेट फार्म ने की थी. जिसका नाम khadi organic था. और Ayodhya Ram Mandir Prasad इनकी निजी पहल थी. जिसको लेकर इनके फाउंडर ने दावा किया कि इन्हें कोई सरकारी या अन्य किसी संस्था से कोई सहयोग नहीं मिला था.

Ayodhya Ram Mandir Prasad Online Booking

इन्होंने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रसाद को घर-घर तक पहुंचाने की अपनी मुहिम को लेकर ऑनलाइन बुकिंग की प्रक्रिया शुरू की थी. जो इनके वेबसाइट khadiorganic.com से किया जा रहा था.

लेकिन कुछ ने कहा Ram Mandir Prasad fake scam है 

अयोध्या राम मंदिर प्रसाद ऑनलाइन बुकिंग में khadi organic के द्वारा Home Delivery को लेकर कई ऑप्शंस दिए गए थे. जिसमें अगर आपको फ्री डिलीवरी करनी थी. तो उसको लेकर आपको कोई पैसा नहीं देना था. लेकिन इसके बदले में उन्हें अपना प्रसाद इनके डिलीवरी सेंटर से खुद ही कलेक्ट करना पड़ता. लेकिन अगर घर तक प्रसाद चाहिए था तो इसके बदले में 51 रुपए का डिलीवरी चार्ज तय किया गया था. और जो पहले ही पैसा देने को लेकर थोड़े संशय में थे, उनके लिए इन्होंने कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन भी रखा था. लेकिन वह 101 रुपए था. अब इन पैसों को लेकर कुछ लोगों ने इन्हें फेक या स्कैन कहना शुरू कर दिया.

यह पोस्ट भी पढ़े: Instagram Ka Password Kaise Pata Kare | Instagram Password Kaise Pata Kare

बंद कर दिया Ayodhya Ram Mandir Prasad Online Booking

14 जनवरी, रविवार की शाम खड़ी ऑर्गेनिक प्रसाद के फाउंडर यूट्यूब पर लाइव आकर अपने दर्द को व्यक्त करते हुए अयोध्या राम मंदिर प्रसाद ऑनलाइन बुकिंग के क्लोज करने की बात कही. उन्होंने अपने लाइफ सेशन में कहा कि अयोध्या राम मंदिर ऑनलाइन प्रसाद ऑनलाइन बुकिंग के शुरू करने के बाद उनको मिले hate msgs की उन्होंने उम्मीद नहीं कि थी. उन्होंने अपने पैसे से निस्वार्थ भाव से सेवा करनी चाही जिसके बदले उनको गालियाँ मिली. इसके साथ-साथ अब तक मिले लगभग 20 लाख को डिलीवर करना ही टफ टास्क है. इन्हीं सब कारणों से वो 14 जनवरी शाम 5 बजे से Ayodhya Ram Mandir Prasad ka online booking बंद कर रहे हैं.

लोगों ने कमेंट में कहा -बस एक घण्टा दे दो

इस 20 मिनट के लाइव सेशन में उन्होंने हर उस सवाल का जवाब दिया है जो उन तक पहुंची. और आखिर में उन्होंने ऑनलाइन बुकिंग के बंद करने की जानकारी दी. जिसके बाद लोगों ने कमेंट कर बुकिंग विंडो को एक घंटे के लिए खोलने को कहा. जिसका जवाब भी दिया गया कि फिलहाल ऐसा अब संभव नहीं है.

We are not fake: Khadi Organic Founder

यह पल मेरी निजी पहल थी. इसमें सरकार या किसी संस्था का कोई सहयोग नहीं था. यह बस मैं अपने निस्वार्थ भाव से आस्था को लेकर किया था. लेकिन इस पहल की शुरुआत के बाद hate मैसेज, hate वीडियो और ट्रॉल्स को देखकर काफी दुखी हूं. मैंने यह उम्मीद नहीं की थी. लोग मुझे स्कैम और फ्रॉड कह रहे हैं. 

लेकिन मैंने यह पैसा कमाने के लिए नहीं किया था. और ना ही मैं इससे कोई पैसा बना रहा हूं. बल्कि इसमें मेरा ही पैसा जा रहा है. यह बातें khadi organic prasad फ्री वितरण करने वाले कंपनी के फाउंडर और ओनर ने we are not fake हेडिंग के साथ लाइव आए अपने सेशन में कहीं. और उन्होंने कहा कि हम फेक नहीं है. उन्होंने अपनी पूरी व्यक्तिगत जानकारी साझा करते हुए कहा कि 22 जनवरी के बाद हर किसी को उनका प्रसाद मिल जाएगा.

लेकिन कुछ ने कहा Ram Mandir Prasad fake scam है

अयोध्या राम मंदिर प्रसाद ऑनलाइन बुकिंग में khadi organic के द्वारा Home Delivery को लेकर कई ऑप्शंस दिए गए थे. जिसमें अगर आपको फ्री डिलीवरी करनी थी. तो उसको लेकर आपको कोई पैसा नहीं देना था. लेकिन इसके बदले में उन्हें अपना प्रसाद इनके डिलीवरी सेंटर से खुद ही कलेक्ट करना पड़ता. लेकिन अगर घर तक प्रसाद चाहिए था तो इसके बदले में 51 रुपए का डिलीवरी चार्ज तय किया गया था. और जो पहले ही पैसा देने को लेकर थोड़े संशय में थे, उनके लिए इन्होंने कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन भी रखा था. लेकिन वह 101 रुपए था. अब इन पैसों को लेकर कुछ लोगों ने इन्हें फेक या स्कैन कहना शुरू कर दिया.

यह पोस्ट भी पढ़े: Ayodhya Ram Mandir Prasad : घर बैठे ऑनलाइन फ्री मंगाएं प्रसाद

यह पोस्ट भी पढ़े: Instagram Ka Password Kaise Pata Kare | Instagram Password Kaise Pata Kare

बंद कर दिया Ayodhya Ram Mandir Prasad Online Booking

14 जनवरी, रविवार की शाम खड़ी ऑर्गेनिक प्रसाद के फाउंडर यूट्यूब पर लाइव आकर अपने दर्द को व्यक्त करते हुए अयोध्या राम मंदिर प्रसाद ऑनलाइन बुकिंग के क्लोज करने की बात कही. उन्होंने अपने लाइफ सेशन में कहा कि अयोध्या राम मंदिर ऑनलाइन प्रसाद ऑनलाइन बुकिंग के शुरू करने के बाद उनको मिले hate msgs की उन्होंने उम्मीद नहीं कि थी. उन्होंने अपने पैसे से निस्वार्थ भाव से सेवा करनी चाही जिसके बदले उनको गालियाँ मिली. इसके साथ-साथ अब तक मिले लगभग 20 लाख को डिलीवर करना ही टफ टास्क है. इन्हीं सब कारणों से वो 14 जनवरी शाम 5 बजे से Ayodhya Ram Mandir Prasad ka online booking बंद कर रहे हैं.

Ram Mandir Prasad

लोगों ने कमेंट में कहा -बस एक घण्टा दे दो

इस 20 मिनट के लाइव सेशन में उन्होंने हर उस सवाल का जवाब दिया है जो उन तक पहुंची. और आखिर में उन्होंने ऑनलाइन बुकिंग के बंद करने की जानकारी दी. जिसके बाद लोगों ने कमेंट कर बुकिंग विंडो को एक घंटे के लिए खोलने को कहा. जिसका जवाब भी दिया गया कि फिलहाल ऐसा अब संभव नहीं है.

Ayodhya Ram Mandir Free prasad

We are not fake: Khadi Organic Founder

यह पल मेरी निजी पहल थी. इसमें सरकार या किसी संस्था का कोई सहयोग नहीं था. यह बस मैं अपने निस्वार्थ भाव से आस्था को लेकर किया था. लेकिन इस पहल की शुरुआत के बाद hate मैसेज, hate वीडियो और ट्रॉल्स को देखकर काफी दुखी हूं. मैंने यह उम्मीद नहीं की थी. लोग मुझे स्कैम और फ्रॉड कह रहे हैं.

लेकिन मैंने यह पैसा कमाने के लिए नहीं किया था. और ना ही मैं इससे कोई पैसा बना रहा हूं. बल्कि इसमें मेरा ही पैसा जा रहा है. यह बातें khadi organic prasad फ्री वितरण करने वाले कंपनी के फाउंडर और ओनर ने we are not fake हेडिंग के साथ लाइव आए अपने सेशन में कहीं. और उन्होंने कहा कि हम फेक नहीं है. उन्होंने अपनी पूरी व्यक्तिगत जानकारी साझा करते हुए कहा कि 22 जनवरी के बाद हर किसी को उनका प्रसाद मिल जाएगा.

Naya News18

नया न्यूज़ 18 एक ऑनलाइन वेबसाइट है, Naya News18 में How to से जुड़े सभी सवालो के जवाब मिलेगा, साथ में आपको WhatsApp News, Update, Apps, एंड्राइड टिप्स एंड ट्रिक्स, टेक न्यूज़, व्हाट्सप्प, Cricket News in Hindi और भी बहोत कुछ at NayaNews18.com - " जानकारी देंगे वही, जो है सही "

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button