AppsHow ToWhatsApp

Mera WhatsApp Koi Aur Chala Raha Hai Kaise Band Kare | WhatsApp Hack Hai Ya Nahi Kaise Pata Kare?

Mera WhatsApp Koi Aur Chala Raha Hai Kaise Band Kare: तो उसे बंद करने के लिए व्हात्सप्प के 3 डॉट पर टैप करे. फिर Link Devices में जाकर, Device Name के ऊपर टैप करके डिवाइस को Logout कर दीजिए. फिर आपका WhatsApp एकदम Safe है.

Mera Whatsapp Koi Aur Chala Raha Hai Kaise Band Kare: इसके लिए आपको अपने व्हात्सप्प में आकर 3 डॉट पर क्लिक करना है और उसके बाद आपको Linked Devices पर क्लिक करना है. जहाँ पर आपके व्हात्सप्प के साथ Connect सभी डिवाइस दिखाई देंगे, जोभी आपके व्हात्सप्प के साथ Connect होंगे.

अब आपको उस डिवाइस के उपर क्लिक करना है, जिसको आप हटाना चाहते हो और उसके बाद आपको 3 dot पर क्लिक करके Remove Device वाले आप्शन पर क्लिक करना है. इसके बाद आपका व्हात्सप्प उस Devices से Remove हो जायेगा. इस प्रकार आप अपने व्हात्सप्प Chats को सिक्योर कर सकते हो.

अक्सर कई बार हम अपने व्हात्सप्प को किसी कारणवश एक डिवाइस के अलावा अन्य डिवाइस में भी व्हात्सप्प Connect करके चलाते है और उसके बाद आप जरुरत न पड़ने पर उस डिवाइस को Remove करना चाहते हो या फिर आपके Devices को किसी और ने अपने व्हात्सप्प के साथ Connect कर लिया है और अब अप उस Devices को Remove करना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की Kaise Pata Kare KI Mera Whatsapp Koi Aur Chala Raha Hai और उसके कैसे हटाये.

WhatsApp Hack Hai ya Nahi Kaise Pata Kare

WhatsApp Hack Hai Ya Nahi Kaise Pata Kare

Step 1. WhatsApp हैक है या नहीं पता करने के लिए सबसे ऊपर प्रोफाइल पर क्लिक करे.

Step 2. अब Linked Devices पर टैप करें.

Step 3. इसके बाद Device Status के नीचे अगर आपको कोई भी Device का नाम show कर रहाँ है.

Step 4. तो समझ लीजिए कि आपका WhatsApp Hack है.

Step 5. इसे हटाने के लिए उस डिवाइस के नाम पर टैप करें और Logout पर क्लिक करके इसे बंद कर दीजिए.

यह पोस्ट भी पढ़े: Dialer Me Photo Kaise Lagaye | WhatsApp Ke Home Screen Pe Apna Photo

जिसके चलते ऐसे में आप आय दिन गूगल पर Whatsapp Hack Hai Ya Nahi Kaise Pata Kare या फिर Mera Whatsapp Koi Aur Chala Raha Hai Kaise Band Kare आदि लिख कर सर्च करते रहते हो, तो ऐसे में ये पोस्ट खास आपके लिए ही है. जहाँ पर हम आपको आसान शब्दों में आपका व्हात्सप्प कोई और चला रहा है उसका कैसे पता करे और उसको कैसे हटाये के बारे में बारीकी से बताएगें. इसलिए आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे.

Mera Whatsapp Koi Aur Chala Raha Hai Kaise Band Kare ?

यदि आपका व्हात्सप्प कोई और व्यक्ति चला रहा है और आपको पता भी नही है या फिर आपको पता है और आप उसको अपने devices से हटाना चाहते हो लेकिन आपको ये नही पता है की Mera Whatsapp Koi Aur Chala Raha Hai Kaise Band Kare तो ऐसे में आप हमारे द्वारा निम्नलिखित पॉइंट्स को Step by Step Follow कर सकते हो. जिससे की आप अपने व्हात्सप्प को अपने ही मोबाइल से दुसरे Devices में से Remove कर सकते हो.

Kaise Pata Kare Ki Mera Whatsapp Koi Aur Chala Raha Hai:-

  • स्टेप 1. आपको सीधे अपने व्हात्सप्प में आ जाना है और उसके बाद आपको 3 डॉट पर क्लिक करना है.
  • स्टेप 2. इसके बाद आपको Linked Devices वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
  • स्टेप 3. अब आपके सामने आपके वो सभी device आ जायेगे, जिस जिस device में आपका व्हात्सप्प चल रहा है.
Mera Whatsapp Koi Aur Chala Raha Hai Kaise Band Kare

कोई और व्हात्सप्प चला रहा है उसके कैसे बंद करे:-

हमारा WhatsApp कोई और चला रहा है. उसे बंद करने के लिए आपको अपने व्हात्सप्प के Linked Devices फीचर में आ जाना है.

  • स्टेप 1. फिर Device Status के option के नीचे अगर आपको कोई device का info दिख रहाँ है.
  • स्टेप 2. और इसी को आप हटाना भी चाहते हो.
  • स्टेप 3. तो 3 dot पर क्लिक करके Remove Device पर क्लिक करना है.
  • स्टेप 4. इसके बाद आपका व्हात्सप्प दुसरे के devices से हट जायेगा.
  • स्टेप 5. और सामने वाला व्यक्ति आपके व्हात्सप्प को नहीं चला पायेगा.
Mera Whatsapp Koi Aur Chala Raha Hai Kaise Band Kare

Read More: App Ko Hide Kaise Kare | Kisi App Ko Hide Kaise Kare | Vivo Phone Me App Hide Kaise Kare | Hide App Ko Unhide Kaise Kare?

निष्कर्ष:

मैं आशा करता हूँ, आप सभी Mera Whatsapp Koi Aur Chala Raha Hai Kaise Band Kare के बारे में अच्छे से समझ आया होगा. यदि अभी भी आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स में जरुर बता सकते है. हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.

Naya News18

नया न्यूज़ 18 एक ऑनलाइन वेबसाइट है, Naya News18 में How to से जुड़े सभी सवालो के जवाब मिलेगा, साथ में आपको WhatsApp News, Update, Apps, एंड्राइड टिप्स एंड ट्रिक्स, टेक न्यूज़, व्हाट्सप्प, Cricket News in Hindi और भी बहोत कुछ at NayaNews18.com - " जानकारी देंगे वही, जो है सही "

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button