How to Clear Cookies in Chrome? | Chrome se Cookies Clear kaise kare?
यदि दोस्तों आप एक एंड्रॉयड यूजर्स है तो आप जरूर से अपने फोन पर कुछ भी सर्च करने के लिए Chrome Browser का इस्तेमाल करते होंगे. जिसमे आप जब भी किसी site पर जाते है तो वह आपसे Cookies store रखने की पर्मिशन मांगती है. यदि आप उसे वह Permission दे देते है तो वह आपके द्वारा बिताया गया उस Site पर समय और आपने वहाँ पर क्या-क्या किया यह सभी कुछ वह स्टोर कर लेती है.
परिचय:-
Clear Cookies in Chrome:- यदि दोस्तों आप एक एंड्रॉयड यूजर्स है तो आप जरूर से अपने फोन पर कुछ भी सर्च करने के लिए Chrome Browser का इस्तेमाल करते होंगे. जिसमे आप जब भी किसी site पर जाते है तो वह आपसे Cookies store रखने की पर्मिशन मांगती है. यदि आप उसे वह Permission दे देते है तो वह आपके द्वारा बिताया गया उस Site पर समय और आपने वहाँ पर क्या-क्या किया यह सभी कुछ वह स्टोर कर लेती है. यदि किसी site पर password की जरूरत पडती है तो वह भी cookies मे ही store होता है. ऐसे मे आप न जाने कितनी ही sites पर अपने data को स्टोर कर चुके है. लेकिन अब आप किसी भी तरह से chrome पर store हुई सभी तरह की cookies को clear करना चाहते है. लेकिन आपको नहीं पता है की ‘How to Clear Cookies in Chrome’ या ‘Chrome se Cookies Clear kaise kare’ तो आज के इस लेख मे आपका बहुत-बहुत स्वागत है. आज एक इस लेख मे हम आपको इसके बारे मे ही जानकारी देने जा रहे है. जानने के लिए लेख मे अंत तक जरूर बने रहे, चलिए अब इस लेख को शुरू करते है.
How to See Deleted History in Chrome? | Chrome me Deleted History kaise dekhen?
Chrome se Cookies Clear kaise kare
अब यदि दोस्तों आपको भी जानना है की ‘Chrome se Cookies Clear kaise kare’ या ‘How to Clear Cookies in Chrome’ तो अब हम आपको इसके बारे मे ही जानकारी देने जा रहे है. सबसे पहले आपको बता दे की यदि आप अपने फोन पर chrome को search history को delete कर देते है तो वहाँ पर उसके साथ ही आपको Cookies delete करने का भी विकल्प दिया जाता है. लेकिन कई बार ऐसा होता है की आप चाहते है की केवल Cookies ही डिलीट हो और बाकी सब वैसा का वैसा ही रहे. तो आज हम आपको कुछ ऐसा ही बताने वाले है. जिससे सिर्फ आप उसकी cookies ही डिलीट कर सकते है बाकी सब जैसा है वैसा ही रहने वाला है. तो कैसे करेंगे आप यह काम चलिए इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए.
How to Clear incognito history? | Incognito history clear kaise kare?
How to Clear Cookies in Chrome
अपने फोन पर chrome की cookies को डिलीट करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए.
1- सबसे पहले फोन मे Chrome को ओपन करे.
2- इसके बाद ऊपर दिए गए 3 डॉट पर क्लिक करके इसकी सेटिंग्स को ओपन करे.
3- अब आपको यहाँ पर Privacy and security का विकल्प मिलेगा, क्लिक करे.
4- अब आपके समाने एक नया पेज ओपन होता है जिसमे आपको कई तरह की सेटिंग्स दी जाती है इसमे से आपको Clear browsing data पर क्लिक कर देना है.
5- अब यहाँ पर आपको Basic और Advanced के दो विकल्प मिलेंगे आपको Advanced पर क्लिक कर देना है.
6- अब यहाँ पर आपको कुछ विकल्प मिलते है जिनमे से आपको Cookies and site data का विकल्प भी मिलेगा.
7- आपको इन सभी के सामने एक Box मिलेगा जिसे आपको uncheck कर देना है. आपको सिर्फ वही box check करना है जो Cookies and site data के समाने बना हुआ है.
8- इसके बाद आपको समय चुन लेना है की आप कितने दिन की Cookies को डिलीट करना चाहते है इसके लिए आपको Time range के समाने बने time पर क्लिक करके सेट करना होगा.
9- इसके बाद आपको Clear data पर क्लिक कर देना है. अब आपकी सभी cookies डिलीट हो चुकी है.
तो कुछ इसी तरह से आप अपने फोन पर chrome से cookies को डिलीट या फिर clear कर सकते है.
iPhone में Google डाउनलोड कैसे करें या गूगल ऐप Install करें
निष्कर्ष:-
आज के इस लेख मे हमने आपको बताया है की कैसे आप अपने फोन मे क्रोम की कूकीस को डिलीट कर सकते है. यह सबसे सरल और आसान तरीका है जो हमने आपको इस लेख मे बताया है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आगे भी इसी तरह की जानकारी हासिल करने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.
One Comment