iPhone में Google डाउनलोड कैसे करें – जैसा कि आप सभी जानते है कि iPhone और Android अलग अलग ऑपरेटिंग सिस्टम है इसलिए इन दोनों में किसी भी ऐप को डाउनलोड या इनस्टॉल करने का ऑप्शन भी अलग अलग है. बात करे एंड्राइड में किसी भी App को डाउनलोड करने की तो आप Google Play store से या Google Chrome Browser से भी डाउनलोड कर सकते है. लेकिन बात iPhone/iOS की कि जाये तो आप इस ऑपरेटिंग सिस्टम में किसी भी तरह के कोई भी ऐप को आप बिना App Store के आप ऐप को इनस्टॉल नहीं कर सकते है.
इसी लिये आज मैं आपको इस पोस्ट में बताऊँगा की कैसे आप iPhone में Google कैसे डाउनलोड कर सकते है.
iPhone में Google डाउनलोड कैसे करें
iPhone में Google ऐप को डाउनलोड करने के लिए नीचे बताये गये सभी steps को ध्यान पूर्वक फॉलो करें:
Step 1. App Store खोलें:
- अपने iPhone में App Store ऐप को खोलें.
Step 2. Google App सर्च करें:
- App Store के होम स्क्रीन के नीचे ‘Search’ आइकन पर टैप करें.
- सर्च बार में ‘Google’ लिखकर और सर्च बटन दबाएं.
Step 3. Google ऐप इंस्टॉल करें:
- सर्च परिणामों में ‘Google’ ऐप पर टैप करें.
- ‘Get’ बटन पर टैप करें, फिर यदि ज़रूरत हो, तो अपनी Apple ID पासवर्ड या Face ID/Touch ID का उपयोग करके इंस्टॉलेशन को कन्फर्म करें.
Step 4. इंस्टॉलेशन के बाद:
- इंस्टॉलेशन पूरा होने के बाद, आप होम स्क्रीन पर Google ऐप आइकन देख सकते हैं।
- ऐप को खोलें और अपने Google अकाउंट से साइन इन करें।
अब आप अपने iPhone पर Google ऐप का उपयोग कर सकते हैं।