How to See Deleted History in Chrome? | Chrome me Deleted History kaise dekhen?
google chrome से सभी history को clear करने के बाद भी वह delete नहीं होती है और किसी खास जगह जाकर सेव हो जाती है. जिसे देखने के हम आपको इस लेख मे 2 तरीके बताने जा रहे है. जिससे आप अपने chrome me deleted history को देख सकते है.
परिचय:-
See Deleted History in Chrome:- यदि दोस्तों आप एक Android यूजर है तो आप जरूर से अपने android smartphone पर chrome browser का इस्तेमाल करते होंगे. जिसमे आप अपने जानकारी के लिए कुछ भी सर्च करते है अब सर्च चाहे आपके काम के लिए ही या फिर मजे लेने के लिए. लेकिन यदि आप chrome पर कुछ भी सर्च करते है तो उसकी एक history बन जाती है. जिससे की कोई भी आपके फोन को चेक करते समय यह देख सकता है की आपने chrome पर क्या क्या सर्च किया हुआ है. इसी बात से बचने के लिए आप उसे chrome browser से delete कर देते है. जिसके बाद आप अपने आप को safe समझने की गलती कर बैठते है.
आज के इस लेख मे हम आपको यही जानकारी देने जा रहे है की Chrome me deleted history kaise dekhen या How to See Deleted History in Chrome. यदि आपको भी इसके बारे मे जानकारी नहीं है तो जानने के लिए लेख मे अंत तक जरूर बने रहे, चलिए अब बिना किसी देरी के शुरू करते है.
Vivo Phone Reset kaise Kare | Vivo Phone ko Reset Kaise Kare 2024?
Chrome me deleted history kaise dekhen
अब यदि दोस्तों आपको भी नहीं पता है की ‘Chrome me deleted history kaise dekhen ‘ या ‘How to See Deleted History in Chrome’ तो हम आपको बता दे की google chrome से सभी history को clear करने के बाद भी वह delete नहीं होती है और किसी खास जगह जाकर सेव हो जाती है. जिसे देखने के हम आपको इस लेख मे 2 तरीके बताने जा रहे है. जिससे आप अपने chrome me deleted history को देख सकते है. अब कैसे करेंगे आप यह काम और क्या है वह चेक करने के दोनों तरीके आइए एक-एक करके आपको बताते है. सबसे पहले आपको पहले तरीके के बारे मे बताते है.
Resume Kaise Banaye | रिज्यूम कैसे बनाएं?
पहला तरीका:- How to See Deleted History in Chrome
इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
1- सबसे पहले फोन मे Chrome Browser को ओपन करे.
2- आपको यहाँ पर My activity लिख कर सर्च कर देना है.
3- आपके सामने पहला ही लिंक आएगा, क्लिक करे.
4- इसके बाद आपको नीचे आने पर आपकी सभी Search history देखने को मिल जाएगी.
5- यहाँ पर यह history तब तक रहती है जब तक आप यही से ही इन्हे डिलीट नहीं करते है.
6- यदि आप हमेशा के लिए सभी सर्च हिस्ट्री को हटाना चाहते है तो उसके लिए आपको यह काम यही से करना होगा.
तो कुछ इसी तरह से आप Chrome me deleted history को चेक कर सकते है. अब यदि आपका काम इस तरीके से नहीं बनता है तो अब चलिए आपको इसके दूसरे तरीके के बारे मे बताते है.
दूसरा तरीका:- How to See Deleted History in Chrome
इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए.
1- सबसे पहले आपको अपने फोन मे Google App को ओपन कर लेना है.
2- इसके बाद आपको यहाँ पर अपने profile logo पर क्लिक कर देना है.
3- अब आपको यहाँ पर ही नीचे Search History की सेटिंग मिलती है, क्लिक करे.
4- इसके बाद आप यहाँ से ही अपनी सभी की सभी deleted search history देख सकते है.
तो कुछ इसी तरह से भी आप अपने chrome मे deleted history को देख सकते है.
निष्कर्ष:-
आज के इस लेख मे हमने आपको बताया है की कैसे आप अपने फोन से chrome me deleted history को देख सकते है. यह एक नए स्थान पर छुपी रहती है जिसे हर किसी को नहीं पता होता है. इसलिए आपको इसे डिलीट कर देना चाहिए. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आगे भी इसी तरह की जानकारी हासिल करने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.
One Comment