How to Stop Saving WhatsApp Images in Gallery?
यदि दोस्तों आप एक WhatsApp यूजर है तो आपको पता होगा की जब आपके WhatsApp पर कोई भी आपके पास कोई Video, Image, File या किसी भी तरह का कोई Documents भेजता है तो वह Download होने के बाद खुद अपने आप ही आपके फोन की Gallery मे Show होने लगता है.
परिचय:-
WhatsApp Settings:- यदि दोस्तों आप एक WhatsApp यूजर है तो आपको पता होगा की जब आपके WhatsApp पर कोई भी आपके पास कोई Video, Image, File या किसी भी तरह का कोई Documents भेजता है तो वह Download होने के बाद खुद अपने आप ही आपके फोन की Gallery मे Show होने लगता है. लेकिन कुछ फ़ोटोज़ ऐसे होते है जिन्हे आप नहीं चाहते है की वह Gallery मे दिखाई पड़े. अब ऐसा WhatsApp की सभी Chats के लिए भी हो सकता है और किसी एक Chat के लिए भी. कुल मिलाकर बात यह है की आप ये जानना चाहते है की ‘WhatsApp Image ko Gallery me save karne se kaise roke’ या ‘How to Stop Saving WhatsApp Images in Gallery’ यदि आपको भी ऐसा करने के बारे मे नहीं पता है तो अब हम आपको आगे इसके बारे मे ही जानकारी देने जा रहे है. जानने के लिए लेख मे अंत तक बने रहे.
Gf ka WhatsApp apne phone me kaise dekhe? – देखलों चोरी चुपके किससे बाते करती है आपकी बन्दी?
WhatsApp Image ko Gallery me save karne se kaise roke
अब यदि आपको भी जानना है की ‘WhatsApp Image ko Gallery me save karne se kaise roke’ या ‘How to Stop Saving WhatsApp Images in Gallery’ तो हम आपको बता दे की ऐसा करने के लिए आपके पास दो विकल्प हो सकते है. देखिए आप whatsapp की images को gallery मे सेव करने से 2 तरीकों से रोक सकते है. पहला तरीका जो है उससे आप अपने पूरे WhatsApp की chats की images को रोक सकते है. और दूसरा जो तरीका है उससे आप किसी के Chat की images को save करने से रोक सकते है. दोनों ही तरीकों को करना अलग अलग होता है और यह अलग अलग श्रेणियों मे काम आते है. चलिए सबसे पहले आपको बताते है जब आपको अपने पूरे whatsapp की images को gallery मे save होने से रोकना हो.
Fake Number se WhatsApp Kaise Chalayen – 2024 New Best Method ?
पहला तरीका:- जब आपको पूरे WhatsApp की images को gallery मे save करने से रोकना हो?
इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो कुछ इस प्रकार है.
1- सबसे पहले फोन मे WhatsApp को ओपन करे.
2- इसके बाद ऊपर दिए गए 3 डॉट पर क्लिक करके settings मे जाए.
3- इसके बाद आपको यहाँ पर Chats की सेटिंग मिलेगी, क्लिक करे.
4- आपको यहाँ पर Media visibility की एक सेटिंग मिलेगी इसे बंद करे.
5- इसके बाद से आपके पूरे WhatsApp से कुछ भी Download होने पर वह gallery मे दिखाई नहीं देगा.
तो कुछ इसी तरह से आप पूरे whatsapp की chats के लिए इस सेटिंग को apply कर सकते है. अब यदि आपको किसी एक ही chat के लिए इस सेटिंग को करना है तो उसके लिए आपको हमारे दूसरी तरीके के बारे मे जानना होगा. आइए आपको बताते है.
दूसरा तरीका:- जब आपको किसी एक ही Chat की Images को Gallery मे save होने से रोकना हो?
इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए.
1- सबसे पहले फोन मे WhatsApp को ओपन करे.
2- इसके बाद उस Chat को ओपन करे जिसमे आप यह करना चाहते है.
3- इसके बाद आपको ऊपर उसके नाम पर क्लिक कर देना है.
4- आपके सामने यहाँ पर कुछ सेटिंग्स आती है नीचे आने पर आपको Media Visibility की सेटिंग मिलेगी, क्लिक करे.
5- आपको इसे no कर देना है.
6- इसी तरह से आप यदि एक से ज्यादा chat के लिए इस सेटिंग को करना चाहते है तो आपको ऐसे ही करना होगा.
इसके बाद उस chat पर भेजी गई कोई भी सामग्री आपके फोन की gallery मे दिखाई नहीं देगी. तो कुछ इसी तरह से आप यह काम कर सकते है.
निष्कर्ष:- How to Stop Saving WhatsApp Images in Gallery?
आज के इस लेख मे हमने आपको बताया है की कैसे आप whatsapp पर डाउनलोड की गई किसी भी images को gallery मे शो होने से कैसे रोक सकते है. आपको ऐसा करने के लिए हमने 2 तरीके बताए है जिनका आप इस्तेमाल कर सकते है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आगे भी इसी तरह की जानकारी हासिल करने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.