How to Remove People from Background? | Remove Unwanted Object ?
यदि दोस्तों आप भी अपने फोटो को क्लिक करने के बेहद ज्यादा शोकीन है. तो आप जरूर से जब भी कहीं पर घूमने जाते है तो आप वहाँ पर अपने photos जरूर से क्लिक करते होंगे. कई बार ऐसा होता है की आप जहां पर photos click करते है आपके पीछे background मे कुछ व्यक्ति आ जाते है या फिर कोई ऐसे Unwanted छीजे आ जाती है जो आपको अपने फोटो पर सही नहीं लगती है.
परिचय:-
Remove People from Background:- यदि दोस्तों आप भी अपने फोटो को क्लिक करने के बेहद ज्यादा शोकीन है. तो आप जरूर से जब भी कहीं पर घूमने जाते है तो आप वहाँ पर अपने photos जरूर से क्लिक करते होंगे. कई बार ऐसा होता है की आप जहां पर photos click करते है आपके पीछे background मे कुछ व्यक्ति आ जाते है या फिर कोई ऐसे Unwanted छीजे आ जाती है जो आपको अपने फोटो पर सही नहीं लगती है. ऐसे मे आप सोचते है की काश यह रिमूव हो सकता तो हमारा photo कितना अच्छा होता. लेकिन दोस्तों अब आप बिल्कुल ऐसा ही कर सकते है. आप अपने फोटो के पीछे से कुछ भी रिमूव कर सकते है. आज के इस लेख मे हम आपको इसके बारे मे ही जानकारी देने जा रहे है की कैसे आप अपने फोटो के background पर खड़े लोगों को रिमूव कर सकते है. कैसे करेंगे आप यह काम इसके लिए लेख मे अंत तक बने रहे.
How to Clear Cookies in Chrome? | Chrome se Cookies Clear kaise kare?
How to Remove People from Background
अब यदि दोस्तों आपको भी नहीं पता है की ‘How to Remove People from Background’ या ‘Logo ko background se kaise hataye’ तो अब हम आपको इसके बारे मे ही जानकारी देने जा रहे है. सबसे पहले तो हम आपको बता दे की आप ऐसा 2 तरीकों से कर सकते है. यदि आप अपने उस photo को png photo बना लेते है तो भी आप अपने फोटो के पीछे खड़े लोगों को हटा सकते है. लेकिन इसमे समस्या यह है की आपके फोटो का पूरा background ही चला जाता है. जबकि आपको ऐसा नहीं चाहिए आपको बस अपने उस फोटो के पीछे कुछ ही लोगों को हटाना है. तो इसके लिए भी हमारे पास एक तरीका है जिसकी मदद से आप यह आसानी से कर सकते है. इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को अपने फोन पर फॉलो कीजिए.
How to Clear incognito history? | Incognito history clear kaise kare?
Remove Unwanted Object
अपने किसी भी फोटो के पीछे खड़े लोगों को या फिर किसी unwanted object को रिमूव करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए.
1- सबसे पहले आपको Photoroom साइट पर जाना होगा आप यहाँ इस लिंक पर क्लिक करके सीधा भी जा सकते है.
2- इसके बाद आपको यहाँ पर अपना एक Photo upload करना होगा जिसके पीछे से आप लोगों को हटाना चाहते है.
3- फोटो अपलोड करने के लिए यहाँ पर दिए गए Select a picture बटन पर क्लिक करे.
4- अब अपने फोन से उस फोटो को चुने और अपलोड करे.
5- इसके बाद आपको यहाँ पर अपने फोटो के जिस भाग को आप हटाना चाहते है उस पर एक सर्कल करे.
6- इसके बाद वह रिमूव हो जाएगा.
7- ऐसा करने से उसका background जैसा है वैसा ही रहेगा और जिस किसी को भी आप वहाँ से हटाना चाहते है वह भी हट जाएगा.
तो कुछ इसी तरह से आप अपने किसी भी फोटो से उसके बैकग्राउंड मे खड़े लोगों को रिमूव कर सकते है.
निष्कर्ष:-
आज के इस लेख मे हमने आपको बताया है की कैसे आप अपने किसी भी फोटो के background से लोगों को रिमूव कर सकते है. ये करना बेहद आसान है बस आपको हमारे द्वारा बताए गए इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आगे भी इसी तरह की जानकारी हासिल करने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.
One Comment