How to Clear incognito history? | Incognito history clear kaise kare?
जैसा की आप सभी जानते है की यदि आप किसी भी इंटरनेट ब्राउजर पर किसी चीज के बारे मे सर्च करते है तो उसकी एक history create हो जाती है. जिससे की आपको पता चल सके की आपने क्या क्या सर्च किया हुआ है. लेकिन कुछ लोग अपनी सर्च हिस्ट्री को छुपाने के लिए incognito mode की मदद लेते है.
परिचय:-
Clear incognito history:- जैसा की आप सभी जानते है की यदि आप किसी भी इंटरनेट ब्राउजर पर किसी चीज के बारे मे सर्च करते है तो उसकी एक history create हो जाती है. जिससे की आपको पता चल सके की आपने क्या क्या सर्च किया हुआ है. लेकिन कुछ लोग अपनी सर्च हिस्ट्री को छुपाने के लिए incognito mode की मदद लेते है. जिसमे यह कहा जाता है की वहाँ पर आपकी किसी भी तरह की कोई सर्च history नहीं save की जाती है. लेकिन आपके मन मे कहीं न कहीं यह जरूर रहता है की क्या पता incognito mode पर भी search history save होती हो. जिसके लिए आप इंटरनेट पर इसे देखने के तरीके सर्च करने लगते है. लेकिन आप और ज्यादा इस मामले मे उलझ जाते है. क्यूंकी इंटरनेट पर इन्कॉग्नीटो mode को लेकर पता नहीं क्या से क्या कहा गया है.
आज के इस लेख मे हम आपके सभी सवालों को जवाब देंगे जो incognito mode की search history से जुड़े हुए है. स्वागत है आपका आज के इस लेख मे जिसमे हम आपको ‘How to Clear incognito history’ या ‘Incognito history clear kaise kare’ के बारे मे जानकारी देने जा रहे है. जानने के लिए लेख मे अंत तक जरूर बने रहे चलिए अब शुरू करते है.
How to increase Alarm Volume in iPhone? | iPhone me Alarm Volume kaise badhaye?
Incognito history clear kaise kare
अब यदि दोस्तों आपको भी जानना है की ‘Incognito history clear kaise kare’ या ‘How to Clear incognito history’ तो अब हम आपको इसके बारे मे ही जानकारी देते है. सबसे पहले तो हम आपको बता दे की पिछले कुछ सालों मे incognito mode का जो इस्तेमाल है वह बहुत तेजी से बढ़ गया है. ऐसा होने का एक मात्र कारण है की वह सभी यूजर्स incognito mode पर कुछ ऐसा सर्च करते है जिसके बारे मे वह google से भी छिपाना चाहते है. आपको एक बात और बताते चले की एक बार खबर यह आई थी की Google Incognito mode की history को save करता है. जिसके बाद बहुत सारी report भी google के खिलाफ दर्ज की गई थी. जिसके बाद Google मे यह साफ-साफ कहा था की हम incognito mode पर search किए गए data को सहेज कर नहीं रखते है. यह सब बेबुनयादी बाते है.
आपको बता दे की इस मामले पर भारत सरकार ने गूगल पर कुछ जुर्माना भी लगाया था. जिसके बाद से ही माना जाता है की अब google incognito mode की history को save नहीं करता है. लेकिन कुछ यूजर्स को इसके बारे मे नहीं पता है और वह अभी भी सोचते है की कहीं न कही incognito mode की भी search history save होती है. तो हम आपको बता दे की ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. आप चाहे तो इसे खुद से check भी कर सकते है. आइए कैसे.
How to See Deleted History in Chrome? | Chrome me Deleted History kaise dekhen?
How to Clear incognito history
जैसा की हमने आपको बताया है की incognito mode पर आपकी history save नहीं होती है. लेकिन यदि अभी भी आपके मन मे इस बात को लेकर शंका है तो इसे मिटाने का एक ही तरीका है. इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए.
1- सबसे पहले अपने फोन पर Incognito mode को ओपन करे.
2- इसके बाद आपको यहाँ पर दिए गए 3 डॉट पर क्लिक करना है.
3- इसके बाद आपको यहाँ पर History का विकल्प मिलेगा, क्लिक करे.
4- आप यहाँ पर देख सकते है की यहाँ पर लिखा हुआ है की जब आप incognito mode की सभी tabs को बंद कर देंगे तो इसकी सभी history auto delete हो जाएगी.
5- और यहाँ पर कोई history भी नहीं बचेगी.
तो दोस्तों आप कुछ इसी तरह से यह चेक कर सकते है की आपके फोन पर incognito mode पर history बन रही है या नहीं बन रही है.
निष्कर्ष:-
जब आप अपने फोनर पर कुछ ऐसा सर्च करते है जो आप किसी अन्य से छुपना चाहते है तो आप incognito mode का इस्तेमाल करते है. लेकिन यदि आपके मन मे यह है की क्या वहाँ पर भी आपके द्वारा सर्च की history बनती है तो आप कुछ इसी तरह से check कर सकते है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आगे भी इसी तरह की जानकारी हासिल करने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.
One Comment