How to Remove Safe Mode on Android | Android Phone se Safe mode kaise hataye?
यदि दोस्तों आप भी एक एंड्रॉयड यूजर है और आपसे जाने अनजाने मे गलती से अपने एंड्रॉयड फोन मे Safe Mode ऑन हो गया है जिसके ऑन होने पर होता यह है की आपके फोन के कुछ ही apps चलते है जो फोन मे पहले से होते है और जो आपने डाउनलोड किए होते है वह फ्रेज हो जाते है.
परिचय:-
Remove Safe Mode on Android:- यदि दोस्तों आप भी एक एंड्रॉयड यूजर है और आपसे जाने अनजाने मे गलती से अपने एंड्रॉयड फोन मे Safe Mode ऑन हो गया है जिसके ऑन होने पर होता यह है की आपके फोन के कुछ ही apps चलते है जो फोन मे पहले से होते है और जो आपने डाउनलोड किए होते है वह फ्रेज हो जाते है. ऐसे मे आप किसी भी तरह से इस Safe mode को remove करना चाहते है. लेकिन आपको नहीं पता है की ‘How to Remove Safe Mode on Android’ या ‘Android Phone se Safe mode kaise hataye’ तो आज के इस लेख मे हम आपको इसके बारे मे ही जानकारी देने जा रहे है. की कैसे आप अपने किसी भी android फोन के सैफ मोड से बाहर आ सकते है. जानने के लिए लेख मे अंत तक जरूर बने रहे चलिए अब बिना किसी देरी के इस लेख को शुरू करते है.
How to Remove People from Background? | Remove Unwanted Object ?
Android Phone se Safe mode kaise hataye
अब यदि दोस्तों आपको भी जानना है की ‘Android Phone se Safe mode kaise hataye’ या ‘How to Remove Safe Mode on Android’ तो चलिए अब आपको इसके बारे मे ही जानकारी देते है. सबसे पहले तो हम आपको एक बात बता देना चाहते है की मार्केट मे बहुत सारी कंपनी है जो एंड्रॉयड फोन को बनती है. इन सभी एंड्रॉयड फोन मे जो Safe Mode को ऑन करने का तरीका होता है वह अलग-अलग होता है. Safe Mode को कई तरह से ऑन किया जाता है जिसके लिए आपको उस फोन के बारे मे जानने के बाद ही पता चलता है. ज़्यादतर मामलों मे Safe mode अचानक ही ऑन हो जाता है आप सोचते है की शायद यह खराब हो गया है. लेकिन ऐसा नहीं होता है Safe Mode आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है यदि इसका सही समय पर इस्तेमाल किया जाए.
How to Remove Water from Phone Speaker? | Phone Speaker se Water Remove kaise kare?
अब जैसा की हमने आपको बताया है की Safe mode को ऑन करने के हर फोन के मुताबिक अलग-अलग तरीके है तो आप यह जरूर से सोच रहे होंगे की फिर तो इसे बंद करने के भी अलग-अलग ही तरीके होंगे. तो हम आपको बता दे की ऐसा नहीं है सैफ मोड को ऑन करने के अलग-अलग तरीके हो सकते है मगर इसे बंद करने का सभी फोन मे एक ही तरीका होता है. आइए आपको उसके बारे मे जानकारी देते है.
How to Remove Safe Mode on Android
जब आपके फोन मे सैफ मोड चालू होता है तो आपके फोन मे किसी भी तरह का वायरस आपको सामने ही दिख जाता है यदि आपके फोन मे किसी ने स्पाइ app छुपा रखी है तो वह आपको समाने ही दिख जाती है. सैफ मोड को वैसे तो बैटरी के बचाव के लिए ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन अब इसकी कोई खास जरूरत नहीं होती है. ऐसे मे यदि आपसे अचानक ही आपके फोन पर सैफ मोड ऑन हो गया है और अब आप इस रिमूव करना चाहते है तो इसका सिर्फ एक ही तरीका है की आप अपने फोन को Switch off कर दीजिए.
Phone को Switch off करने से किसी भी Android phone से Safe Mode Remove हो जाता है. तो आप अपने फोन को स्विच ऑफ करके सैफ मोड से बाहर आ सकते है.
निष्कर्ष:-
आज के इस लेख मे हमने आपको बताया है की कैसे आप अपने किसी भी तरह के एंड्रॉयड फोन के सैफ मोड को रिमूव करके उससे बाहर आ सकते है. ऐसा करने का सिर्फ एक ही तरीका होता है की आपको अपने उस फोन को स्विच ऑफ करके ऑन कर देना है आप सैफ मोड से बाहर आ जाएंगे. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी तो आप हमे कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताए और आगे भी इसी तरह की जानकारी हासिल करने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.
One Comment