How To

How to increase Brightness in Phone? | Phone ki Brightness kaise badhaye?

हम आपको बता दे की आपके android phone की brightness कम क्यूँ होती है. इसके 3 कारण हो सकते है जो कुछ इस प्रकार है.

परिचय:-

Increase Brightness in Phone:- यदि दोस्तों आपके पास एक Android फोन है जिसकी Brightness बेहद ज्यादा कम है. जिसके चलते आपको अपने फोन को यूज करते समय आँखों पर जोर पड रहा है. और आप किसी भी तरह अपने फोन की brightness को बढ़ाना चाहते है. तो आज के इस लेख मे आपका बहुत-बहुत स्वागत है. आज के इस लेख मे हम आपको इसके बारे मे ही जानकारी देने जा रहे है. आपको बता दे की हम आपको इस लेख मे आपके android phone से जुड़ी कुछ ऐसी settings के बारे मे जानकारी देंगे जिससे आपका यह सवाल ‘How to increase Brightness in Phone’ या ‘Phone ki Brightness kaise badhaye’ का जवाब मिल जाएगा. अब कैसे करेंगे आप यह काम चलिए जानते है और इस लेख को शुरू करते है.

How to increase Brightness in Phone
How to increase Brightness in Phone

How to Activate Prime Video Subscription with Airtel Recharge? | 699 Airtel Recharge Amazon Prime ?

Phone ki Brightness kaise badhaye

अब यदि आपके भी फोन की brightness बहुत कम है और आप उसे बढ़ाना चाहते है लेकिन आपको नहीं पता है की ‘Phone ki Brightness kaise badhaye’ या ‘How to increase Brightness in Phone’ तो अब हम आपको इसके बारे मे ही जानकारी देते है. सबसे पहले हम आपको बता दे की आपके android phone की brightness कम क्यूँ होती है. इसके 3 कारण हो सकते है जो कुछ इस प्रकार है.

Boyfriend ko Birthday Wish kaise kare in english?

1- आपने अपने फोन के Folder को बदला है.

कई बार ऐसा होता है की आपका फोन नीचे गिर जाता है और उसका फ़ोल्डर टूट जाता है, जिसके बाद आप उसमे एक नया folder डलवाते है. मगर किसी भी फोन का original फ़ोल्डर बहुत महंगा होता है. जिसके बाद आप कोई सस्ता फ़ोल्डर काम चलाऊ उसमे डलवा लेते है. जिसमे आपको ज्यादातर Brightness की ही प्रॉब्लेम देखने को मिलती है. तो आपके फोन की brightness कम होने के यह कारण भी हो सकता है.

समाधान :-

यदि आपके फोन की brightness उसके change हुए folder के कारण है. तो इसका कोई समाधान नहीं है. इसके लिए आपको अपने फोन मे उसका original folder ही डलवाना होगा. तभी आपके उस फोन की brightness बढ़ सकती है.

2- Phone मे Power Saving on है

कई बार ऐसा होता है की आप अपने फोन की Battery को बचाने के लिए उसमे Power Saving Mode को ऑन कर देते है. जिसके बाद आप अपने फोन की Battery को तो कुछ हद तक बचा लेते है. मगर आपके फोन की Brightness कम हो जाती है. फोन की brightness कम होने का ये भी कारण हो सकता है.

How to See WhatsApp Backup in Google Drive?

समाधान:-

अब यदि आपके फोन की Brightness फोन मे on हुए power saving mode की वजह से कम है तो उसे सही करने के लिए आपको अपने फोन मे Power Saving Mode को बंद करना होगा. इसके बाद आप अपने फोन के notification मे दिए गए Brightness Slider से Brightness को मैनेज कर सकते है.

3- फोन के Brightness Slider का काम न करना

कई बार ऐसा होता है की आपका फोन पानी या फिर किसी जगह पर गिर जाने से उसके अंदर कुछ समस्या हो जाती है. या फिर टच सही से काम नहीं करती है. या फिर ऐसा हो जाता है की जहा पर आपके फोन का brightness slider है वहाँ पर टच काम नहीं करती है. और आप अपने फोन की brightness को कम ज्यादा नहीं कर पा रहे है. तो यह भी आपके फोन की brightness कम होने का करण हो सकता है.

समाधान:-

इस समस्या के 2 तरह के समाधान है. पहला की आप अपने फोन की touch को सही कराए. दूसरा आपको अपने फोन मे एक App को डाउनलोड करना होगा जिससे आप अपने फोन की Brightness को manage कर सकते है. इससे होगा यह की आप एक App की मदद से अपने फोन की Brightness को कम ज्यादा कर सकेंगे. बाद मे आप अपने फोन को सही कराने पर डिलीट भी कर सकते है. इस app का डाउनलोड लिंक नीचे दिए गए डाउनलोड बटन मे है.

How to increase Brightness in Phone

दोस्तों किसी भी समस्या को ठीक करने के लिए आपको उसके कारण का पता होना बेहद जरूरी है. जिसके बारे मे हमने आपको ऊपर लेख मे बताया है. आपके फोन मे brightness कम होने के यही 3 कारण हो सकते है. जिनके समाधान भी हमने आपको वही पर बताए है. आप इसी तरह से अपने किसी भी android phone की brightness को बढ़ा सकते है.

निष्कर्ष:-

आज के इस लेख मे हमने आपको बताया है की कैसे यदि आपके फोन की brightness कम है तो उसके क्या कारण है और कैसे आप उसे ठीक कर सकते है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी तो आप हमे कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताए और आगे भी इसी तरह की जानकारी हासिल करने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.

Mr. RPZee

Hello Guys 🙏 I'm New Tech Content writer at nayanews18.com.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button