पाकिस्तान से रोमांचक जीत के बाद हार्दिक पांड्या हुए विराट के फैन…
हार्दिक पंड्या का जवाब - "ये विराट की सबसे बेस्ट पारी थी…. जो मैंने आज तक देखीं है. ऐसे ही उनको किंग कोहली नहीं कहते हैं."
पाकिस्तान से रोमांचक जीत के बाद हार्दिक पांड्या हुए विराट के फैन…
हर एक खिलाड़ी किसी न किसी का फैन होता ही है. लेकिन जब आप किसी उसी खिलाड़ी के साथ खेलते हो और उनके साथ खेलते हो जिसके करोड़ो फैन हो और जिनके फैन आप हो आपके भी करोड़ो फैन हो. और वो व्यक्ति जब Virat Kohli के Fan के रूप में सवाल का जवाब दे तो बात कुछ और ही हो जाती हैं.
27 अक्टूबर को इंडिया का अगला मैच भारत vs नीदरलैंड के बीच होना है. लेकिन उससे पहले 23 अक्टूबर को इंडिया वर्सेस पाकिस्तान के मैच में जो रोमांचक जीत इंडिया ने हासिल किया उसके बाद का जो इंटरव्यू हुआ था. उस इंटरव्यू में हार्दिक पांड्या से विराट कोहली के फैन के रूप में एक सवाल पूछा गया. तो जब हार्दिक पांड्या ने Virat के Fan के रूप में इस उनकी तारीफे एक Fan के अंदाज में दिया उसे आप भी सुनकर विराट कोहली के फैन हो जाएंगे।
Ye bhi padhe – KL Rahul Flick Six Shot ने Stadium में मचाया तालियों की गूंज, देखे Video
पाकिस्तान से रोमांचक जीत के बाद हार्दिक पांड्या हुए विराट के फैन…
हार्दिक पंड्या से सवाल – विराट की जो आज पारी थी, आपने बहोत पारिया देखीं हैं. As a fan देखिये, as a साथी बल्लेबाज देखिये, आज जो नॉनस्टर्केर से आपने देखा आप कहा रेट करते है इस पारी को.
हार्दिक पंड्या का जवाब – “ये विराट की सबसे बेस्ट पारी थी…. जो मैंने आज तक देखीं है. उनमे से क्युकी जो मैच में सेचुएशन थी इन्होने बहोत बढ़िया बढ़िया बैटिंग की हैं. और बहोत अच्छे तरीके से फिनिश किया हैं. आज जो मैच में स्ट्रगल हो रहा था. परेशानी हो रहा था. लेकिन कैरेक्टर जो दिखते हैं. वही महानता हैं उनका, ऐसे ही उनको किंग कोहली नहीं कहते हैं.”
टि्वटर इंडिया ने इस Video को अपने ऑफिशियल हैंडल पर पोस्ट किया है. और इस वीडियो पर अब तक 10 लाख लोगों ने देख लिया है. वैसे काफी ज्यादा मात्रा में लोग इसे शेयर भी कर रहे हैं. कारण यह है कि विराट के पाकिस्तान के खिलाफ यह सबसे बेस्ट पारी थी.