How to Cancel Spotify Subscription? | Spotify Subscription Cancel kaise kare?
यदि दोस्तों आपको भी Spotify पर गाने सुनने का बेहद ज्यादा शोक है और आपने उसके लिए Spotify का Subscription लिया हुआ है. लेकिन अब आप किसी कारण से उसे Deactivate या फिर Cancel करना चाहते है.
परिचय:-
Cancel Spotify Subscription:- यदि दोस्तों आपको भी Spotify पर गाने सुनने का बेहद ज्यादा शोक है और आपने उसके लिए Spotify का Subscription लिया हुआ है. लेकिन अब आप किसी कारण से उसे Deactivate या फिर Cancel करना चाहते है. लेकिन आपको नहीं पता है की ‘How to Cancel Spotify Subscription’ या ‘Spotify Subscription Cancel kaise kare’ तो आज के इस लेख मे आपका बहुत बहुत स्वागत है. आज के इस लेख मे हम आपको इसके बारे मे ही जानकारी देने जा रहे है की कैसे आप अपने spotify के subscription को cancel कर सकते है. जानने के लिए लेख मे अंत तक जरूर बने रहे, चलिए अब बिना किसी देरी के इस लेख को शुरू करते है और आपको इसके बारे मे बताते है.
Zomato me Order Cancel kaise kare? | How to Cancel order on Zomato?
Spotify Subscription Cancel kaise kare
अब यदि दोस्तों आपको भी नहीं पता है की ‘Spotify Subscription Cancel kaise kare’ या ‘How to Cancel Spotify Subscription’ तो अब हम आपको इसके बारे मे ही जानकारी देने जा रहे है. दरअसल होता यह है की जब आप Spotify का Premium ले लेते है तब आपको उसके लिए कुछ पैसे pay करने होते है. जिसके बाद आपको उसके खत्म होने की एक तारीख मिलती है. वह तारीख खत्म होने पर आपका subscription फिर से activate हो जाता है और आपके कहते से पैसे काट लिए जाते है. जिसके बाद आप उसे cancel करना चाहते है. आपको एक बात और बताते चले की आप जिस भी payment app से spotify subscription लेते है तो आप वहाँ से भी उसे deactivate कर सकते है.
लेकिन कुछ यूजर्स को वहाँ से करने मे बहुत ज्यादा परेशानी हो रही है. जिसके बाद आज हम आपको इस लेख मे एक और नया तरीका बताने जा रहे है. जिससे आप अपने Spotify के Subscription को कैन्सल कर सकते है. आइए इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए.
How to Cancel Movie Ticket On Bookmyshow in Hindi ?
How to Cancel Spotify Subscription
अपने फोन पर Spotify Premium को Cancel करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए.
1- सबसे पहले फोन मे Spotify App को ओपन करके Settings मे जाए.
2- इसके बाद आपको यहाँ पर Premium Plan पर क्लिक कर देना है.
3- अब आपके सामने यहाँ पर वह सभी details आ जाती है जो आपने प्लान लिया हुआ है.
4- इसके बाद आपको सबसे नीचे See other plans का विकल्प मिलेगा, क्लिक करे.
5- इसके बाद आपको यहाँ पर Change your plan पर क्लिक कर देना है.
6- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको सबसे नीचे एक Spotify Free का विकल्प मिलेगा.
7- इसमे ही आपको Cancel Premium का बटन मिलता है, क्लिक करे.
8- इसके बाद आपको फिर से Continue to Cancel पर क्लिक कर देना है.
9- इसके बाद आपको Yes, cancel पर क्लिक कर देना है.
10- अब फाइनली आपसे यहाँ पर एक रीज़न पूछा जाता है साथ मे Spotify यूज करने का experience भी पूछा जाता है.
11- आपको यहाँ पर अपनी मर्जी से कुछ भी चुन लेना है और Submit कर देना है.
12- इसके बाद आपके फोन पर Spotify Subscription कैन्सल हो जाएगा.
तो कुछ इसी तरह से आप बड़ी ही आसानी से spotify premium को cancel कर सकते है.
निष्कर्ष:-
आज के इस लेख मे हमने आपको बताया है की कैसे आप अपने Spotify Premium को Deactivate कर सकते है. वैसे तो ऐसा करने के कई तरीके है मगर कई बार वहाँ पर आपको cancel का बटन नहीं मिलता है. यदि आप हमारे इस दिए गए तरीके के मुताबिक चलते है तो आप इसे आसानी से कैन्सल कर सकते है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आगे भी इसी तरह की जानकारी हासिल करने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.