How To

How to Delete Payment History in Phonepe? | Phonepe me Payment History Delete kaise kare?

किसी भी online payment app से जब आप कोई payment करते है तो उसकी एक history create हो जाती है जिसे आप Transaction history भी कह सकते है. जिसे कुछ यूजर्स डिलीट कर देना चाहते है.

परिचय:-

Delete Payment History:- जैसा की आप सभी जानते है की देश डिजिटल होने के बाद अब आप सभी अपने काम जो है Online ही कर सकते है. ऐसे ही आप किसी भी तरह की payments को भी online ही कर सकते है. देश भर मे बहुत सारी netbanking app है जिनका इस्तेमाल online payment करने के लिए किया जाता है. आपको बता दे की किसी भी online payment app से जब आप कोई payment करते है तो उसकी एक history create हो जाती है जिसे आप Transaction history भी कह सकते है. जिसे कुछ यूजर्स डिलीट कर देना चाहते है. लेकिन उनको पता नहीं है ऐसा कैसे किया जाता है. यदि आप एक Phonepe यूजर मे से एक है और आपको नहीं पता है की ‘How to Delete Payment History in Phonepe’ या ‘Phonepe me Payment History Delete kaise kare’ तो आप बिल्कुल सही जगह पर है आज के इस लेख मे हम आपको इसके बारे मे ही जानकारी देने जा रहे है. जानने के लिए लेख मे अंत तक बने रहे.

How to Delete Payment History in Phonepe
How to Delete Payment History in Phonepe

Bank Mein Khata Kaise Kholte Hain, बैंक अकाउंट कैसे खोलते है

Phonepe me Payment History Delete kaise kare

अब यदि दोस्तों आपको भी नहीं पता है की ‘Phonepe me Payment History Delete kaise kare’ या ‘How to Delete Payment History in Phonepe’ तो अब हम आपको इसके बारे मे ही जानकारी देने जा रहे है. सबसे पहले आपको बता दे की यदि आप phonepe app का इस्तेमाल करते है और आपको यह डर है की कहीं वह आपकी transaction history किसी third party तक तो नहीं पहुचा रहा है. तो आप अपने मन से ये डर निकाल दीजिए क्युकी ऐसा न होने की phonepe पूरी पूरी जिम्मेदारी लेता है. वही RBI का भी यही कहना है की सभी चीज को देखने के बाद ही किसी App पर भरोसा करे.

कई बार ऐसा होता है की हम अपने phonepe से कुछ ऐसे payments कर देते है जो हमे किसी दूसरे से छिपाने होते है. जिसके बाद आप उसे डिलीट करने की सोचते है. लेकिन आपको आपकी जानकारी के लिए बता दे की Phonepe पर ऐसी किसी भी तरह की सेटिंग या विकल्प मोजूद नहीं है जिससे आप उसकी payment history को डिलीट कर सके. हमने इसके बारे मे कई बार ट्राइ किया है लेकिन phonepe पर अभी तक ऐसा विकल्प नहीं आया है. अब रही बात पेमेंट हिस्ट्री को डिलीट करने की तो इसका हमे एक तरीका मिल है जो आपके काम आ सकता है. आए आपको बताते है.

PhonePe UPI Pin Change Kaise Kare | PhonePe Ka UPI Pin Kaise Badle ?

How to Delete Payment History in Phonepe

अब जैसा की हमने आपको ऊपर जानकारी देते हुए बताया है की आप phonepe me payment history delete नहीं कर सकते है क्यूंकी ऐसा करने का विकल्प आपको phonepe app पर नहीं मिलता है. लेकिन एक ऐसा तरीका है जिससे आप यह काम कर सकते है और अपने online payment history को delete कर सकते है. यह तरीका है की आपको ऐसा करने के लिए phonepe के customer care number ( 080 6872 7374) पर बात करनी होगी. और इन्हे बताना होगा की आप अपने कुछ payment history को डिलीट करवाना चाहते है. ऐसे मे हो सकता है आपको मदद मिल सके.

तो बस एक यही तरीका है जिससे आपका यह काम हो सकता है उसके अलावा कोई भी तरीका इंटरनेट पर मोजूद नहीं है.

निष्कर्ष:-

आज के इस लेख मे हमने आपको बताया है की कैसे आप phonepe मे payment history को डिलीट कर सकते है. हालांकि जो तरीका हमने आपको बताया है वह कुछ ज्यादा सफल नहीं है क्यूंकी कई बार कुछ यूजर वहाँ पर अच्छे से अपनी बात नहीं रख पाते है. आपको पूरा confident होकर ये करना होता है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आगे भी इसी तरह की जानकारी हासिल करने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.

Mr. RPZee

Hello Guys 🙏 I'm New Tech Content writer at nayanews18.com.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button