How To

How to Delete All Promotion Emails in Gmail?

जब आप किसी भी website या app मे अपने email से login करते है तो वह आपके पास promotion emails भेजने लगते है ताकि आप उनके और भी ज्यादा products को इस्तेमाल कर सके. लेकिन कुछ यूजर्स ऐसे इमेल से दुखी होकर इंटरनेट पर इन्हे डिलीट करने की तरकिफ़ सोचने लगते है. यदि आप भी इन्हे मे से एक है जो अपने सभी promotion email को डिलीट करना चाहते है. तो आज के इस लेख मे आपका बहुत-बहुत स्वागत है.

परिचय:-

Delete All Promotion Emails:- अक्सर आपने देखा होगा की जब आप अपने gmail app को ओपन करते है तो आपको वहाँ पर बहुत सारे ऐसे emails होते है जिनका आपसे कुछ खास मतलब नहीं होता है. जिन्हे आप Promotion emails भी कह सकते है. दरअसल यह वह emails होते है जो किसी product के advertisement के लिए भेजे जाते है. क्यूंकी जब आप किसी भी website या app मे अपने email से login करते है तो वह आपके पास promotion emails भेजने लगते है ताकि आप उनके और भी ज्यादा products को इस्तेमाल कर सके. लेकिन कुछ यूजर्स ऐसे इमेल से दुखी होकर इंटरनेट पर इन्हे डिलीट करने की तरकिफ़ सोचने लगते है. यदि आप भी इन्हे मे से एक है जो अपने सभी promotion email को डिलीट करना चाहते है. तो आज के इस लेख मे आपका बहुत-बहुत स्वागत है. आज के इस लेख मे हम आपको इसके बारे मे ही जानकारी देने जा रहे है. जानने के लिए लेख मे अंत तक बने रहे.

How to delete all promotion emails in gmail
How to delete all promotion emails in gmail

Ladki Ka Photo | Ladki Ke Photo | Ladkiyo Ki Pic | Khubsurat Ladki KI Image?

All promotion emails delete kaise kare

अब यदि आपको भी नहीं पता है की ‘All promotion emails delete kaise kare’ या ‘ How to delete all promotion emails in gmail’ तो अब हम आपको इसके बारे मे ही बताने वाले है. आपको बता दे की आप अपने gmail पर आए सभी promotion emails को बडी ही आसानी से डिलीट कर सकते है. ऐसा इसलिए क्यूंकी सभी Promotion email जो होते है वह एक अलग tab मे आते है. चलिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स के माध्यम से सभी promotion emails को डिलीट करना बताते है.

How to Stop Saving WhatsApp Images in Gallery?

How to delete all promotion emails in gmail

1- सबसे पहले फोन मे Gmail App को ओपन करे.

2- इसके बाद आपको यहाँ पर ऊपर लेफ्ट साइड दिए गए 3 लाइन पर क्लिक कर देना है.

3- आपको यहाँ पर नीचे एक Promotions का विकल्प मिलता है, क्लिक करे.

4- इसके बाद आपके सामने यहाँ पर आपके gmail पर आए सभी promotion email देखने को मिल जाते है.

5- आप चाहते है तो किसी एक पर थोड़ा Press करके भी एक एक डिलीट कर सकते है.

6- लेकिन यदि आप सभी Promotions email को डिलीट करना चाहते है तो उसके लिए किसी एक email पर press करना होगा.

7- और सभी emails को press करते-करते select करना होगा.

8- जैसे ही आप इन सभी emails को select कर लेते है तब आपको ऊपर दिए गए Delete के बटन पर क्लिक कर देना है.

9- इसके बाद यह सभी emails यहाँ से डिलीट हो जाएंगे.

तो कुछ इसी तरह से आप अपने सभी promotion emails को gmail से डिलीट कर सकते है.

निष्कर्ष:-

आज के इस खास लेख मे हमने आपको ‘All promotion emails delete kaise kare’ या ‘How to delete all promotion emails in gmail’ के बारे मे जानकारी दी है. क्यूंकी बहुत सारे यूजर्स इन सही तरह के emails से बेहद ज्यादा परेशान थे. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी तो आप हमे कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताए और आगे भी इसी तरह की जानकारी हासिल करने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.

Mr. RPZee

Hello Guys 🙏 I'm New Tech Content writer at nayanews18.com.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button