How to Remove Water from Phone Speaker? | Phone Speaker se Water Remove kaise kare?
यदि आपके एंड्रॉयड फोन के स्पीकर मे पानी चला गया है जिसके कारण फोन का स्पीकर बहुत कम आवाज देने लगा है. आप किसी भी तरह से उस पानी को निकालना चाहते है. तो ऐसा आप एक ही तरीके से कर सकते है.
परिचय:-
Remove Water from Phone Speaker:- यदि दोस्तों आपके पास भी एक Android फोन है और वह आपसे गलती से अचानक पानी मे गिर गया है या फिर आप बारिश मे भीग गए और साथ ही फोन भी भीग चुका है. जिसके कारण आपके फोन के speaker की आवाज कम होने लगी है क्यूंकी उसमे पानी चला गया है. अब अप पूरी कोशिश करते है मगर फोन स्पीकर मे गए पानी को आप निकाल नहीं पाते है. जिसके बाद आप Google पर ‘How to Remove Water from Phone Speaker’ या ‘Phone Speaker se Water Remove kaise kare’ सर्च कर रहे है. तो आज के इस लेख मे आपका बहुत-बहुत स्वागत है क्यूंकी आज के इस लेख मे हम आपको इसके बारे मे ही जानकारी देने जा रहे है. जानने के लिए लेख मे अंत तक जरूर बने रहे चलिए अब बिना किसी देरी के इस लेख को शुरू करते है.
How to Delete All Promotion Emails in Gmail?
Phone Speaker se Water Remove kaise kare
अब यदि दोस्तों आपको भी नहीं पता है की ‘Phone Speaker se Water Remove kaise kare’ या ‘How to Remove Water from Phone Speaker’ तो अब हम आपको इसके बारे मे ही जानकारी देने जा रहे है. दोस्तों यदि आपके एंड्रॉयड फोन के स्पीकर मे पानी चला गया है जिसके कारण फोन का स्पीकर बहुत कम आवाज देने लगा है. आप किसी भी तरह से उस पानी को निकालना चाहते है. तो ऐसा आप एक ही तरीके से कर सकते है. आपको अपने फोन मे एक App को डाउनलोड करना होगा जो आपके फोन के speaker से पानी निकालने मे आपकी मदद करेगी. अब कौनसी है वह App और कैसे आप उसे इस्तेमाल कर सकते है. इसके लिए आपको लेख मे बने रहना है. आइए आपको बताते है.
How to Remove Water from Phone Speaker
दोस्तों फोन के speaker मे गए पानी को निकालने के लिए आपको अपने उस फोन मे एक App को डाउनलोड करना होगा. इस App से आप अपने फोन के speaker मे गए पानी को बड़ी आसानी से निकाल सकते है. इस App को आप नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है. App को डाउनलोड करने के बाद आपको क्या-क्या प्रोसेस फॉलो करना है उसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए.
1- सबसे पहले फोन मे इस ऊपर दिए गए App को डाउनलोड करे.
2- इसके बाद सभी permission देकर इस App को ओपन करे.
3- इसके बाद आपको यहाँ पर इस App मे एक Start बटन मिलेगा, क्लिक करे.
4- इसके बाद आपको अपने फोन को speaker को नीचे की साइड रख कर 90 डिग्री के ऐंगल पर खड़े कर देना है बिल्कुल सीधा.
5- आपको यह प्रोसेस 3 से 4 बार करना है.
6- इसके बाद आपके फोन के speaker का पानी निकल जाएगा.
तो कुछ इसी तरह से आप अपने android phone के speaker के पानी को निकाल सकते है.
How to Check BSNL Network in my Area? | BSNL Network in my Area | BSNL Network 5G
निष्कर्ष:-
अक्सर देखा जाता है की जाने अनजाने मे हमारे फोन मे पानी चला जाता है जिसके कारण उसके speaker मे भी पानी चला जाता है. फोन के speaker मे पानी चले जाने के कारण वह ठीक आवाज भी नहीं कर पाता है. इसलिए आप उसे इस app की मदद से remove कर सकते है जो हमने आपको इस लेख मे बताई है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आगे भी इसी तरह की जानकारी हासिल करने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.