How To

How to Check BSNL Network in my Area? | BSNL Network in my Area | BSNL Network 5G

यदि आप भी अपने सिम को BSNL मे पोर्ट करने की सोच रहे है तो आपको यह जरूर जान लेना चाहिए की आपके Area मे BSNL 5G Network है या नहीं है. यदि आपके एरिया मे BSNL Network है भी तो वह 2G, 3G, 4G, 4G+ या 5G है या नहीं इसके बारे मे भी जरूर से चेक कर लेना चाहिए

परिचय:-

Check BSNL Network in my Area:- जैसा की आप सभी जानते है की 3 जुलाई से देश भर मे सभी Recharge पर पैसे बढ़ चुके है. यदि आप JIO या Airtel यूजर्स है तो इस महीने का recharge आपको कुछ पैसे बढ़कर देखने को मिला होगा. ऐसा होने के कारण कुछ यूजर्स अपने सिम को BSNL सिम मे पोर्ट करा रहे है. लेकिन BSNL Network उतना ज्यादा नहीं फैला हुआ है जितना की jio, Airtel और VI फैला हुआ है. ऐसे मे यदि आप भी अपने सिम को BSNL मे पोर्ट करने की सोच रहे है तो आपको यह जरूर जान लेना चाहिए की आपके Area मे BSNL 5G Network है या नहीं है. यदि आपके एरिया मे BSNL Network है भी तो वह 2G, 3G, 4G, 4G+ या 5G है या नहीं इसके बारे मे भी जरूर से चेक कर लेना चाहिए. तो कैसे करेंगे आप यह काम चलिए आज के इस लेख के माध्यम से जानते है.

How to Check BSNL Network in my Area
How to Check BSNL Network in my Area

Data Apne Aap Kaise Khatam Ho Jata Hai | Data Automatic Khatam Ho Raha Hai | Mobile Me Data Jaldi khtam ho jata hai kya kare?

BSNL Network in my Area

अब यदि दोस्तों आपको भी नहीं पता है की ‘BSNL Network in my Area’ या ‘How to Check BSNL Network in my Area’ तो आज हम आपको इस लेख मे यही जानकारी देने जा रहे है. आपको बता दे की यदि आप अपने Area मे BSNL के Network के बारे मे जानकारी लेना चाहते है तो उसके लिए जरूरी नहीं है की आपके पास उसका सिम ही हो. आप बिना सिम लिए भी BSNL के या फिर किसी भी अन्य सिम के Network Coverage का पता कर सकते है. और यह करना बेहद आसान है. इसे आप अपने android फोन पर online ही check कर सकते है. आपको आसानी से पता चल जाएगा की आपके एरिया मे किस सिम के कौन से network आते है और कितना स्पीड मे आते है. इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए.

How to Check BSNL Network in my Area

1- अपने Area मे BSNL Network Coverage Check करने के लिए https://www.nperf.com/ पर जाएं.

2- इसके बाद आपको यहाँ पर ऊपर की साइड 3 लाइन देखने को मिलती है, क्लिक करे.

3- यहाँ पर आपके सामने बहुत सारे विकल्प आते है जिनमे से आपको Coverage map पर क्लिक करे देना है.

4- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होता है जहां पर आपको Carrier मे BSNL Mobile चुन लेना है.

Check BSNL Network in my Area
Check BSNL Network in my Area

5- इसके बाद आपको अपने पास की Location को सर्च कर देना है.

6- जैसे ही आप उस Location को सर्च करते है तो आपके सामने नीचे MAP ओपन हो जाता है जिसमे आपको कुछ बिन्दु दिखाई देते है.

7- इन दिखाई दिए गए बिन्दु से ही आप उस सिम के Network के बारे मे जान सकते है.

  • Black Dot :- No Network
  • Blue Dot :- 2G Network
  • Green Dot :- 3G Network
  • Orange Dot :- 4G Network
  • Red Dot :- 4G+ Network
  • Purple Dot :- 5G Network

8- आपके द्वारा सेट की गई Location पर जिस भी तरह के बिन्दु दिखाई पडते है उसी के अनुसार आपके एरिया मे bsnl के नेटवर्क होंगे.

तो कुछ इसी तरह से आप BSNL Network Coverage Area Check कर सकते है साथ ही यहाँ पर आप Airtel, Jio और VI के Network Coverage के बारे मे भी check कर सकते है.

निष्कर्ष:-

आज के इस लेख मे हमने आपको बताया है की कैसे आप अपने एरिया के BSNL Network Coverage Area Check कर सकते है साथ ही आपके एरिया मे कितनी स्पीड मे इंटरनेट चल रहा है वह भी जान सकते है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आगे भी इसी तरह की जानकारी हासिल करने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.

Mr. RPZee

Hello Guys 🙏 I'm New Tech Content writer at nayanews18.com.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button