How To

How to Delete KreditBee Account? | KreditBee Account Delete kaise kare?

kreditbee पर बने आपके अकाउंट को डिलीट करना बेहद आसान है. लेकिन ऐसा आप app की मदद से नहीं कर सकते है. क्यूंकी हमने देखा है की App पर आपको आपके account को delete करने का किसी भी तरह का विकल्प मोजूद नहीं है.

परिचय:-

Delete KreditBee Account:- जैसा की आप सभी जानते है की KreditBee एक Online Loan देने वाला है जिसे इस्तेमाल करने के लिए आपको अपना एक प्रोफेशनल अकाउंट इस पर बनाना होता है. यहाँ पर आपको अपना अकाउंट KYC Complete करने के साथ बनाना पड़ता है, जिसके बाद ही आपको यहाँ से लोन मिलता है. ऐसे मे यदि आपने भी अपना अकाउंट कभी kreditbee app पर बनाया था जिसमे आपने डिलीट नहीं किया है. और अब आप उसे permanently delete करना चाहते है लेकिन आपको नहीं पता है की ‘ KreditBee Account Delete kaise kare’ या ‘How to Delete KreditBee Account’ तो आज के इस लेख मे हम आपको इसके बारे मे ही जानकारी देने जा रहे है. जानने के लिए लेख मे अंत तक बने रहे, चलिए शुरू करते है.

How to Delete KreditBee Account
How to Delete KreditBee Account

KreditBee Account Delete kaise kare

अब यदि आपको भी नहीं पता है की ‘ KreditBee Account Delete kaise kare’ या ‘How to Delete KreditBee Account’ तो अब हम आपको इसके बारे मे ही जानकारी देने जा रहे है. आपको बता दे की kreditbee पर बने आपके अकाउंट को डिलीट करना बेहद आसान है. लेकिन ऐसा आप app की मदद से नहीं कर सकते है. क्यूंकी हमने देखा है की App पर आपको आपके account को delete करने का किसी भी तरह का विकल्प मोजूद नहीं है. ऐसे मे आपको kreditbee के customer से बात करनी होती है. लेकिन आपको बता दे kreditbee के customer से सीधा बात करने के लिए भी कोई नंबर नहीं है. ऐसे मे आप अपने account को delete करने के request उनके email पर डाल सकते है. जिसके लिए आपको बहुत ही अच्छी तरह से एक email लिखना होगा. जो कुछ इस प्रकार है.

How to Delete All Promotion Emails in Gmail?

Gf ki Call Details Kaise Nikale – देखे किस किससे कितना बाते करती है आपकी बंदी?

How to Delete KreditBee Account

जैसा की हमने आपको बताया है यदि आप अपने kreditbee के account को डिलीट करना चाहते है तो उसके लिए आपको kreditbee पर एक mail भेजना होगा. जिसके बाद उधर से रिप्लाइ आएगा और आपका अकाउंट डिलीट हो जाएगा. आपको इमेल किस तरह लिखनी है आइए आपको बताते है.

आपको सबसे पहले To मे  [email protected] इस इमेल को डालना है और उसके बाद Subject मे आपको

Subject: Request for Account Deletion

Dear KreditBee Support Team,

I hope this message finds you well.

I am writing to request the deletion of my KreditBee account. Below are my account details for your reference:

  • Full Name: [Your Full Name]
  • Registered Email Address: [Your Registered Email Address]
  • Registered Mobile Number: [Your Registered Mobile Number]

Please confirm once the account has been successfully deleted and any associated data has been removed from your systems.

Thank you for your assistance with this matter.

Best regards,

[Your Full Name]
[Your Contact Information]

इसके बाद आपको इसे send कर देना है. इसके 24 घंटे के बाद आपके पास उधर से रिप्लाइ आएगा जिसमे आपसे पूछा जा सकता है की आपका इस अकाउंट को डिलीट करने का रीज़न क्या है. आपको कोई भी रीज़न बता देना है और email पर reply कर देना है इसके बाद आपके account को delete करने की क्रिया चल जाएगी. तो कुछ इसी तरह से आप kreditbee पर बने अकाउंट को डिलीट कर सकते है.

निष्कर्ष:-

आज के इस लेख मे हमने आपको बताया है की कैसे आप kreditbee पर बने अपने account को हमेशा हमेशा के लिए डिलीट कर सकते है. यह करना बेहद आसान है बस आपको ऊपर दिए गए इमेल को ठीक तरह से लिखना होगा. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आगे भी इसी तरह की जानकारी हासिल करने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.

Mr. RPZee

Hello Guys 🙏 I'm New Tech Content writer at nayanews18.com.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button