Resume Kaise Banaye –रिज्यूम बनाने के लिए आप Resume PDF Maker/CV builder का इस्तेमाल कर सकते हो. जिसके लिए आपको एक भी पैसा देने की जरुरत नहीं होती है. जैसा की आप सभी को पता ही है की पढ़ाई पूरी करने के बाद हर कोई जॉब की तलाश में रहता है. जिसके चलते वो कई अलग अलग कंपनियों में जॉब के लिए अप्लाई करता हैं.
लेकिन ऐसे में सभी कंपनियां अपना समय बचाने के लिए रिज्यूम को साथ लेकर आने के लिए कहती है, जिससे की उनके रिज्यूम से ही उनको उनके बारे में सारी जानकारी मिल जाती है बस उनको उनकी skills के based पर इंटरव्यू लेने की जरुरत होती है.
ऐसे में अगर आपको resume बनाना है, लेकिन आपको नहीं पता है की रिज्यूम कैसे बनाएं तो ये पोस्ट खास आपके लिए ही है. जहाँ पर हम आपको Step by Step बताएगें. इसलिए आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे.
तो आते है सीधे मुद्दे पर और जानते है की कैसे रिज्यूम बनाते है.
Resume Kya Hota Hai?
रिज्यूम किसी भी व्यक्ति का वह ऑफिशियल दस्तावेज (डॉक्यूमेंट) होता है जिसमे मुख्य रुप से उसकी एजुकेशनल क्वालिफिकेशन, वर्क एक्सपीरियंस, स्किल एंड एबिलिटी, अचीवमेंट, एड्रेस, कॉन्टैक्ट डिटेल्स इत्यादि होता है. अगर जॉब के दृष्टिकोण से देखा जाए तो यह डॉक्यूमेंट काफी महत्वपूर्ण है. जिसको हम रिज्यूम के नाम से जानते है.
यदि हम इसको आसान भाषा में कहे तो रिज्यूम में व्यक्ति के कार्य अनुभव, कुशलता व् योग्यता होती है.
ताकि कंपनी उसके बारे में विचार कर सके की वो उस कंपनी के लिए योग्य है या नहीं.
Resume Kaise Banaye?
ऐसा कोई जरूरी नहीं है कि आप कंप्यूटर से ही अपना रिज्यूम बनाए. आप मोबाइल से भी अपना रिज्यूम बना सकते हो, इसलिए आज हम मोबाइल से Resume PDF Maker/CV builder ऐप की मदद से रिज्यूम कैसे बनाते है इसके बारे में जनागें. इसके लिए आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित step को फॉलो कर सकते हो.
- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Resume Maker सर्च करना है.
- अब ढेर सारे ऐप्स आपके स्क्रीन पर आ जायेंगे.
- इनमे से कोई भी अच्छा ऐप देखकर डाउनलोड कर लेना है.
- जैसे हमने Resume PDF Maker/CV builder को डाउनलोड किया है.
- इस ऐप को इंस्टाल करने के बाद ओपन करना है.
- यहां आपको एक प्लस(+) बटन दिखेगा. उसपे क्लिक करना है.
- अब यहां आपको अपना नेम, एड्रेस, ईमेल आईडी, कॉन्टैक्ट नंबर, जेंडर, फोटो इत्यादि डालना है.
- फिर राईट की और स्लाइड करके और भी कई सारे डीटेल्स को फिल कर देना है.
- डिक्लेरेशन तक सारी चीज़ें भरने के बाद, राईट कॉर्नर पर दिए टिक पर क्लिक कर देना है.
- अब आपका रिज्यूम बनकर तैयार हो गया.
- यहां से आप रिज्यूम को डाउनलोड करके सेव कर सकते है.
यह भी पढ़े: Hacksplaining Kya Hai in Hindi | Hacksplaining com ?
यह भी पढ़े: a4help fake call app 2024 | a4help app kya hai | a4help.com
Conclusion:
मैं आशा करता हूं कि इस पोस्ट के माध्यम से आप अब तक resume Kaise Banaye ये सिख गए होंगे. लेकिन अभी भी अगर आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हो तो आप हमसे कमेंट्स में पूछ सकते हो. हमे आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.
3 Comments