How To

Jio TV ऐप को डाउनलोड कैसे करें

आपको इस प्लान मे Amazon Video Prime Subscription भी देखने को मिल जाता है. जिसमे आप बहुत सारे Movies, Series और Tv Shows का मजा उठा सकते है. आपको बता दे की Video prime को यूज करने के लिए आपको उसका Subscription अलग से लेना होता है लेकिन यह आपको Airtel के इस 699 वाले recharge के साथ मुफ़्त मे मिल जाता है.

Jio TV ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते हैं:

Android के लिए:

  1. Google Play Store खोलें: अपने फोन में Google Play Store ऐप खोलें।
  2. सर्च बार में टाइप करें: “Jio TV” सर्च करें।
  3. ऐप को सेलेक्ट करें: लिस्ट में से Jio TV ऐप को सेलेक्ट करें।
  4. इंस्टॉल करें: इंस्टॉल बटन पर क्लिक करें और डाउनलोड और इंस्टॉलेशन प्रोसेस को पूरा होने दें।

iPhone के लिए:

  1. App Store खोलें: अपने फोन में App Store ऐप खोलें।
  2. सर्च बार में टाइप करें: “Jio TV” सर्च करें।
  3. ऐप को सेलेक्ट करें: लिस्ट में से Jio TV ऐप को सेलेक्ट करें।
  4. इंस्टॉल करें: गेट बटन पर क्लिक करें और उसके बाद इंस्टॉल बटन पर क्लिक करें। अपने Apple ID का पासवर्ड या Face ID/Touch ID का उपयोग करके इंस्टॉलेशन प्रोसेस को पूरा करें।

Jio TV को डाउनलोड और इंस्टॉल करने के बाद:

  1. Jio TV ऐप खोलें
  2. अपने Jio ID और पासवर्ड से लॉगिन करें
  3. अब आप लाइव टीवी चैनल्स और शोज का आनंद ले सकते हैं

अगर आपके पास Jio ID नहीं है, तो आप MyJio ऐप से एक नया Jio ID बना सकते हैं।

परिचय:-

Activate Prime Video:- क्या दोस्तों आपके पास भी एक Airtel सिम है जिसमे आपने हाल ही मे 699 का रिचार्ज कराया है जिसमे आपको 3 GB पर डे और Unlimited Calls & SMS मिल रहे है. साथ ही आपको इस प्लान मे Amazon Video Prime Subscription भी देखने को मिल जाता है. जिसमे आप बहुत सारे Movies, Series और Tv Shows का मजा उठा सकते है. आपको बता दे की Video prime को यूज करने के लिए आपको उसका Subscription अलग से लेना होता है लेकिन यह आपको Airtel के इस 699 वाले recharge के साथ मुफ़्त मे मिल जाता है. लेकिन यहाँ पर कुछ यूजर्स को समस्या होती है. की वह Amazon Prime मे उस Number से login करते है मगर फिर भी Prime Video पर उन्हे कुछ देख्न को नहीं मिलता है.

ऐसे मे वह सोचते है की जब Airtel recharge के साथ यह फ्री मे मिला तो चल क्यूँ नहीं रहा है. तो दोस्तों यदि आपकी भी यही समस्या है तो आज के इस लेख मे आपका बहुत-बहुत स्वागत है. आज के इस लेख मे हम आपको इसके बारे मे ही जानकारी देने जा रहे है. जानने के लिए लेख मे अंत तक जरूर बने रहे, चलिए बिना किसी देरी के इस लेख को शुरू करते है.

How to Activate Prime Video Subscription with Airtel Recharge
How to Activate Prime Video Subscription with Airtel Recharge

Boyfriend ko Birthday Wish kaise kare in english?

699 Airtel Recharge Amazon Prime

जैसा की आप सभी जानते है की हाल ही मे Airtel और jio के सभी Recharge Plan को बदल दिया गया है और इनके दाम बढ़ा दिए गए है. ऐसे मे आपको बता दे की अब आपका जो पहले 699 का रिचार्ज था वह अब 838 का हो गया है. जिसमे आपको सभी 699 वाले बेनीफिट्स देखने को मिल जाते है. अब कुछ यूजर्स इस प्लान को इसलिए करते है क्यूंकी उन्हे इसके साथ Amazon Prime Video Subscription free मे मिल जाता है. जिसमे वह बहुत सारी Movies और Series का मजा उठाते है. ऐसे मे यदि आपने भी इस Recharge plan को किया है. मगर आपका Prime Video अभी भी नहीं चल रहा है. तो इसके लिए आपको एक Setting करनी होगी. जिसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए.

Where to Watch ‘My Girlfriend is an Alien’ Season 2 in Hindi?

How to Activate Prime Video Subscription with Airtel Recharge

अब यदि दोस्तों आपको भी नहीं पता है की ‘How to Activate Prime Video Subscription with Airtel Recharge’ या ‘Airtel Recharge ke sath prime video kaise activate kare’ तो अब हम आपको इसके बारे मे ही जानकारी देने जा रहे है. सबसे पहले आपको बता दे की ऐसा करने के लिए आपको अपने फोन मे Google Play Store से 2 App को डाउनलोड करना होगा. पहली :- Airtel Thanks App. दूसरी:- Amazon Prime Video इसके बाद आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

1- सबसे पहले फोन मे Airtel Thanks App को ओपन करे.

2- इसके बाद आपको इसमे अपने Airtel Number से login कर लेना है.

3- इसके बाद आपको इसे ओपन करके थोडा नीचे आ जाना है. यहाँ पर आपको एक Claim OTTs & More का ऑप्शन मिलेगा, क्लिक करे.

4- इसके बाद आपको जो कुछ भी आपके रिचार्ज मे OTT Subscription मिला है. वह देखने को मिल जाता है.

5- इसके बाद आपको यहाँ पर Prime video की एक टैब मिलेगी, जिसमे आपको Activate बटन मिलेगा.

6- जैसे ही आप इस Activate बटन पर क्लिक करेंगे तो यह एक नए पेज पर ओपन होगा जहां पर आपको अपना Airtel number और उस number पर आया OTP दर्ज करना होगा.

7- जैसे ही आप OTP दर्ज कर देते है उसके बाद आपके नंबर पर यह Subscription Activate हो जाता है.

8- अब आपको Prime video को ओपन करना है और अपने Airtel Number से login कर लेना है.

9- इसके बाद आप enjoy कर सकते है.

तो कुछ इसी तरह से आप Airtel Recharge me mile prime video ko activate kar sakte है.

How to See WhatsApp Backup in Google Drive?

निष्कर्ष:-

आज के इस लेख मे हमने आपको बताया है की कैसे आप airtel रिचार्ज के साथ मिले prime video को activate कर सकते है. यह करना बेहद आसान है. हमने आपको ऊपर बडे सरल तरीके से बताया है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आगे भी इसी तरह की जानकारी हासिल करने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.

Mr. RPZee

Hello Guys 🙏 I'm New Tech Content writer at nayanews18.com.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button