How to See WhatsApp Backup in Google Drive?
यदि दोस्तों आप एक WhatsApp यूजर है तो आपने कभी न कभी अपने whatsapp के backup के लेने की जरूर से कोशिश की होगी. लेकिन ये करते हुए आपने अक्सर सोचा होगा की आखिर ये whatsapp backup google drive के किस folder या किस जगह पर देखने को मिलता है.
परिचय:-
See WhatsApp Backup:- यदि दोस्तों आप एक WhatsApp यूजर है तो आपने कभी न कभी अपने whatsapp के backup के लेने की जरूर से कोशिश की होगी. लेकिन ये करते हुए आपने अक्सर सोचा होगा की आखिर ये whatsapp backup google drive के किस folder या किस जगह पर देखने को मिलता है. यदि आप भी इंटरनेट पर इसे देखने के लिए ‘How to see whatsapp backup in google drive’ सर्च कर रहे है तो आज के इस लेख मे आपका बहुत-बहुत स्वागत है. आज के इस लेख मे हम आपको इसके बारे मे ही जानकारी देने जा रहे है. जानने के लिए लेख मे अंत तक जरूर से बने रहे.
Gf ki Call Details Kaise Nikale – देखे किस किससे कितना बाते करती है आपकी बंदी?
Google Drive me WhatsApp Backup kaise dekhen?
अब यदि दोस्तों आपको भी नहीं पता है की ‘Google Drive me WhatsApp Backup kaise dekhen’ या ‘How to see whatsapp backup in google drive’ तो अब हम आपको इसके बारे मे ही जानकारी देना चाहते है. दरअसल होता यह है जब कभी आप अपने whatsapp का backup लेते है तो आपको ऐसा करने से पहले नीचे google account मे अपना एक email चुनना होता है. जिससे की आपके whatsapp का backup उस email मे जा सके. अब email का नाम सुनकर सभी अपने whatsapp backup को gmail app मे ढूंढने लगते है. जभी WhatsApp backup होकर Google Drive मे चला जाता है.
How to See Screen Time in Redmi | Redmi me Screen Time kaise dekhen?
आप सभी को बता दे की किसी भी android फोन मे Google का एक अलग फ़ोल्डर होता है. जिसे Google, Google Chrome, YouTube, Gmail, Google Photos जैसी Apps मोजूद रहती है. इन्ही Apps मे एक Google Drive भी होती है. यदि आपके फोन पर नहीं है तो आप इसे Google Play store से डाउनलोड भी कर सकते है. आपको वहाँ पर Google Drive सर्च करके डाउनलोड कर लेना है. इसके बाद आपको उसमे अपने एक email से login कर लेना है. इसके बाद आप अपने backup को उसमे देख सकते है. आइए कैसे आपको बताते है.
How to see whatsapp backup in google drive
अपने WhatsApp से लिए गए Backup को Google Drive मे देखने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए जो कुछ इस प्रकार है.
1- सबसे पहले आपको अपने फोन मे WhatsApp के Backup को ले लेना है.
2- इसके बाद आपको Google Drive की app को ओपन कर लेना है.
3- इसके बाद आपको ध्यान देना होगा की आपका google drive उसी email से login हो जिसमे आपने backup लिया है.
4- इसके बाद यदि आपके पास एक से ज्यादा इमेल है तो आप ऊपर दिए गए profile के बटन पर क्लिक करके भी अपना वह email चुन सकते है.
5- इसके बाद आपको यहाँ पर दिए गए 3 लाइन पर क्लिक कर दें.
6- आपको यहाँ पर कुछ सेटिंग्स मिलती है. आपको यही पर ही एक Backup का विकल्प मिलेगा.
7- अब आप यहाँ पर अपने whatsapp backup देख सकते है.
8- साथ ही आप यहाँ से इसे delete ही कर सकते है.
तो कुछ इसी तरह से आप अपने whatsapp backup को google drive मे देख सकते है.
निष्कर्ष:-
आज के इस लेख मे हमने आपको बताया है की कैसे आप अपने whatsapp backup को google drive मे देख सकते है. यह देखना बहुत ही आसान है बस आपको इसमे अपना वही email select करना होता है जिसमे आपने backup लिया हुआ है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आगे भी इसी तरह की जानकारी हासिल करने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.
One Comment