How To

How to See Screen Time in Redmi | Redmi me Screen Time kaise dekhen?

आप यह पता करना चाहते है की मेरे या फिर आपके भाई बहन का जो फोन है वह दिन और हफ्ते मे कितने घंटे खुला रहा या फिर चला रहा और कौन सी app पर कितना समय बिताया यह सब पता करना चाहते है.

परिचय:-

See Screen Time in Redmi:- यदि दोस्तों आप एक Redmi android फोन का इस्तेमाल करते है. या फिर आपने redmi phone को अपने बच्चे या फिर अपने छोटे भाई बहन को दिया हुआ है. या फिर आप आपके पास ही है और आप यह पता करना चाहते है की मेरे या फिर आपके भाई बहन का जो फोन है वह दिन और हफ्ते मे कितने घंटे खुला रहा या फिर चला रहा और कौन सी app पर कितना समय बिताया यह सब पता करना चाहते है. तो आज के इस लेख मे आपका बहुत-बहुत स्वागत है. क्युकी इस लेख मे हम आपको ‘How to See Screen Time in Redmi’ या ‘Redmi me Screen Time kaise dekhen’ के बारे मे ही जानकारी देने जा रहे है. जानने के लिए लेख मे अंत तक बने रहे, चलिए अब बिना किसी देरी के इस लेख को शुरू करते है.

How to See Screen Time in Redmi
How to See Screen Time in Redmi

Gf ki Call Details Kaise Nikale – देखे किस किससे कितना बाते करती है आपकी बंदी?

Redmi me Screen Time kaise dekhen

अब यदि आपको भी नहीं पता है की ‘Redmi me Screen Time kaise dekhen’ या ‘How to See Screen Time in Redmi’ तो अब हम आपको इसके बारे मे ही जानकारी देने वाले है. सबसे पहले आपको बता दे की आपको अपने redmi फोन के screen time को देखने के लिए किसी app की जरूरत नहीं है. यह काम आप अपने फोन की सेटिंग्स के माध्यम से ही कर सकते है. आपके Redmi phone मे ही वह setting मोजूद है जहां आपको आपके फोन के screen time या app time का पता चल जाएगा. इसके लिए आपको नीचे दिए गए इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो कुछ इस प्रकार है, ध्यान से देखें.

‘Hey Siri Lock The Phone’ वाली सेटिंग कैसे करे Android फोन मे? | Set Voice Lock in Android?

How to See Screen Time in Redmi

अपने फोन के स्क्रीन टाइम को चेक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए.

1- सबसे पहले फोन की settings को ओपन करे.

2- इसके बाद यहाँ पर थोडा नीचे आने पर आपको Digital Wellbeing & parental controls की सेटिंग मिलेगी, क्लिक करे.

3- इसके बाद आपको एक blue सर्कल मे कुछ समय देखने को मिलेगा, क्लिक करे.

4- जैसे ही आप इस समय पर क्लिक करते है तो आपके सामने एक नया page ओपन होता है.

5- यहाँ पर आपको Day Wise Screen time देखने को मिल जाता है. आपका फोन किस दिन कितना चला आप यहाँ देख सकते है.

6- आपको इसके नीचे ही कुछ apps भी देखने को मिलती है, जिससे पता चलता है की आपने किस app को कितना इस्तेमाल किया है.

तो कुछ इसी तरह से आप अपने redmi phone के screen time को देख सकते है.

निष्कर्ष:-

आज के इस लेख मे हमने आपको बताया है की कैसे आप अपने redmi phone me screen time को देख सकते है. आपने अपने फोन को दिन मे हफ्ते मे कितना इस्तेमाल किया किस एप को कितना यूज कीया यह सभी कुछ आप जान सकते है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आगे भी इसी तरह की जानकारी हासिल करने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.

Mr. RPZee

Hello Guys 🙏 I'm New Tech Content writer at nayanews18.com.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button