How To

‘Hey Siri Lock The Phone’ वाली सेटिंग कैसे करे Android फोन मे? | Set Voice Lock in Android?

आप iphone मे अपनी voice से कुछ भी काम करवा सकते है. बोलकर ही फोन को lock और unlock कर सकते है calls या sms कर सकते है. अन्य कई तरह के काम है जो आप iphone की siri से करवा सकते है. यह बिल्कुल गूगल assistant की तरह काम करती है. लेकिन ज्यादातर यूजर्स के पास iPhone नहीं बल्कि कोई Android Device होता है. जिसमे वह siri वाले फीचर को ऐक्टवैट करना चाहते है. तो यह काम आप कैसे करेंगे उसके लिए आज आपको इस लेख को अंत तक पढ़ना होगा.

परिचय:-

Hey Siri Lock The Phone:- यदि दोस्तों आप एक iPhone यूजर है तो आपको siri के बारे मे जरूर से पता होगा. आप iphone मे अपनी voice से कुछ भी काम करवा सकते है. बोलकर ही फोन को lock और unlock कर सकते है calls या sms कर सकते है. अन्य कई तरह के काम है जो आप iphone की siri से करवा सकते है. यह बिल्कुल गूगल assistant की तरह काम करती है. लेकिन ज्यादातर यूजर्स के पास iPhone नहीं बल्कि कोई Android Device होता है. जिसमे वह siri वाले फीचर को ऐक्टवैट करना चाहते है. तो यह काम आप कैसे करेंगे उसके लिए आज आपको इस लेख को अंत तक पढ़ना होगा. क्यूंकी आज के इस लेख मे हम आपको इसके बारे मे ही जानकारी देने जा रहे है. चलिए बिना किसी देरी के आज के इस लेख को शुरू करते है.

Hey Siri Lock The Phone
Hey Siri Lock The Phone

Gf ka WhatsApp apne phone me kaise dekhe? – देखलों चोरी चुपके किससे बाते करती है आपकी बन्दी?

Phone me Voice lock set kaise kare

यदि दोस्तों आपके पास iPhone नहीं है और आप उसमे ही iPhone का Voice lock सेट करना चाहते है. तो आज के इस लेख मे हम आपको यही जानकारी देने जा रहे है की ”Hey Siri Lock The Phone” Phone me Voice lock set kaise kare. आपको बता दे की ऐसा करने के लिए आपको अपने Android phone मे एक App को install करना होगा. जिससे आप यह काम कर सकेंगे और iphone का voice feature अपने android मे सेट कर सकेंगे. इस App को आप नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है. App को डाउनलोड करने के बाद आपको इसमे क्या करना है. उसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए.

‘Hey Siri Lock The Phone’ वाली सेटिंग कैसे करे Android फोन मे?

1- सबसे पहले फोन मे Voice Access app को अपने फोन मे Download करे.

2- इसके बाद यहाँ पर इस App की सभी Permission को Allow करे.

3- ध्यान रहे सभी Permission को देखर ही Allow करे.

4- इसके बाद आपके सामने इस App का Tutorial आता है जिसे ध्यान से देखे की क्या बोलने पर क्या ओपन होगा वह सब कुछ वहाँ पर mention रहता है.

5- App का पूरी तरह से सेटअप करने के बाद आप इसे Notification Panel से बंद या चालू कर सकते है.

6- आप इसे एक बार चालू करके भी छोड़ सकते है. अब जैसे ही आप ‘Lock The Phone ‘ बोलेंगे आपका फोन Lock हो जाएगा.

7- इसके साथ-साथ आप यहाँ पर Open Facebook, या फिर कोई भी app आपको उसके आगे Open और App का नाम बोलना होगा वह ओपन हो जाएगी.

8- आप app के अंदर Scroll Down और Scroll Up वॉयस कमांड का इस्तेमाल कर सकते है. साथ ही Back भी कर सकते है.

9- इस App मे और भी कई सारे फीचर्स है जिनका इस्तेमाल आप कर सकते है.

Kisi Ka Whatsapp Kaise Check Kare | किसी का व्हात्सप्प कैसे चेक करे?

तो दोस्तों कुछ इसी तरह से आप अपने Android फोन मे भी iPhone जैसा फीचर इस्तेमाल कर सकते है.

निष्कर्ष:-

आज के इस लेख मे हमने आपको Android यूजर्स को iPhone की एक बहुत ही जरूर सेटिंग के बारे मे जानकारी दी है. जिससे आप iphone के siri फीचर की android फोन मे इस्तेमाल कर सकते है. यह करना बेहद आसान है आप कुछ ही स्टेप्स मे ऐसा कर सकते है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी तो आप हमे कॉमेंट करके जरूर बताए और आगे भी इसी तरह की जानकारी हासिल करने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.

Mr. RPZee

Hello Guys 🙏 I'm New Tech Content writer at nayanews18.com.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button