How to Stop Glance on Samsung? | Samsung me Glance stop kaise kare?
यदि दोस्तों आप भी एक Samsung फोन का इस्तेमाल करते है तो आप सभी को पता होगा की सभी samsung smart phone मे एक Glance Feature होता है जिससे की आप सभी को आपके फोन की screen lock पर ही अलग अलग wallpaper तथा उसके साथ ही उसके बारे मे कुछ लिंक्स और न्यूज भी देखने को मिल जाती है. इससे आपके फोन का इंटरनेट तो तेजी से खत्म होता ही है साथ ही इससे फोन की बैटरी भी जल्दी खत्म होने लगती है. ऐसे मे आप इसे किसी भी तरह से बंद कर देना चाहते है
परिचय:-
Stop Glance on Samsung:- यदि दोस्तों आप भी एक Samsung फोन का इस्तेमाल करते है तो आप सभी को पता होगा की सभी samsung smart phone मे एक Glance Feature होता है जिससे की आप सभी को आपके फोन की screen lock पर ही अलग अलग wallpaper तथा उसके साथ ही उसके बारे मे कुछ लिंक्स और न्यूज भी देखने को मिल जाती है. इससे आपके फोन का इंटरनेट तो तेजी से खत्म होता ही है साथ ही इससे फोन की बैटरी भी जल्दी खत्म होने लगती है. ऐसे मे आप इसे किसी भी तरह से बंद कर देना चाहते है. लेकिन आपको नहीं पता है की ‘How to Stop Glance on Samsung’ या ‘Samsung me Glance stop kaise kare’ यदि आप भी इन्ही लोगों मे से एक है तो आज के इस लेख मे आपका बहुत-बहुत स्वागत है. आज के इस लेख मे हम आपको इसके बारे मे ही जानकारी देने जा रहे है की कैसे आप अपने सैमसंग फोन मे ग्लैन्स को बंद कर सकते है. जानने के लिए लेख मे अंत तक बने रहे.
How to Remove Safe Mode on Android | Android Phone se Safe mode kaise hataye?
Samsung me Glance stop kaise kare
अब यदि दोस्तों आपको भी जानना है की ‘Samsung me Glance stop kaise kare’ या ‘How to Stop Glance on Samsung’ तो अब हम आपको इसके बारे मे ही जानकारी देने जा रहे है. सबसे पहले हम आपको बता दे की जैसा की हमने आपको ऊपर जानकारी देते हुए बताया है की यदि आप अपने फोन पर glance को ऑन रखते है तो इससे आपके फोन का इंटरनेट तो जल्दी खत्म होता ही होता है साथ मे आपके फोन की बैटरी भी जल्दी खत्म होने लगती है. इसके साथ ही यदि आपसे जाने अनजाने मे wallpaper पर आए लिंक पर क्लिक हो जाता है तो आपका बहुत सारा समय भी बर्बाद हो जाता है. लेकिन यदि इसके कुछ नुकसान है तो इसके कुछ फायदे भी है.
यदि इसके फ़ायदों की बात करे तो इसका सबसे बडा फायदा यह है की हर बार आपको एक नया wallpaper और उसके साथ आपकी पसंद की न्यूज हर बार देखने को मिल जाती है. जिससे आपका ज्ञान भी बढ़ता है और आपका फोन देखने मे भी अच्छा लगता है. सभी इसे अपनी पसंद के अनुसार ही बंद या चालू करते है. लेकिन यदि आप इसे बंद ही करना चाहते है तो इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
Mobile Hang Kare To Kya Karen | Phone Jyada Hang Kare To Kya Karen ?
How to Stop Glance on Samsung
अपने samsung phone मे glance को बंद करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए.
1- सबसे पहले अपने Samsung फोन की सेटिंग्स मे जाए.
2- इसके बाद आपको Wallpaper सेटिंग मे चले जाना है.
3- यहाँ पर आपको सबसे नीचे Wallpaper Services की सेटिंग मिलेगी क्लिक करे.
4- इसके बाद आपको यहाँ पर 3 सेटिंग मिलेगी – Dynamic Lock Screen, Glance on Samsung, None.
5- आपको यहाँ पर None पर क्लिक कर देना है.
6- इसके बाद आपके फोन से Glance बंद हो जाएगा.
तो कुछ इसी तरह से आप अपने Samsung phone से Glance को बंद कर सकते है.
निष्कर्ष:-
आज के इस लेख मे हमने आपको बताया है की कैसे आप अपने Samsung फोन मे glance की सेटिंग को बंद कर सकते है. यह आप बड़ी ही आसानी से कर सकते है और अपने फोन के नेट और बैटरी को बचा सकते है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आगे भी इसी तरह की जानकारी हासिल करने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.