How to increase Alarm Volume in iPhone? | iPhone me Alarm Volume kaise badhaye?
यदि दोस्तों आप एक iPhone यूजर है और आप अपने iphone पर सुबह जल्दी उठने के लिए एक अलार्म सेट करते है लेकिन सुबह आप उस अलार्म की आवाज कम होने के कारण से सही समय पर उठ नहीं पाते है. ऐसे मे आप अपने iphone alarm की volume को बढ़ाना चाहते है.
परिचय:-
increase Alarm Volume in iPhone:- यदि दोस्तों आप एक iPhone यूजर है और आप अपने iphone पर सुबह जल्दी उठने के लिए एक अलार्म सेट करते है लेकिन सुबह आप उस अलार्म की आवाज कम होने के कारण से सही समय पर उठ नहीं पाते है. ऐसे मे आप अपने iphone alarm की volume को बढ़ाना चाहते है. लेकिन आपको नहीं पता है की ‘How to increase Alarm Volume in iPhone’ या ‘iPhone me Alarm Volume kaise badhaye’ तो आज के इस लेख मे आपका बहुत-बहुत स्वागत है. आज के इस लेख मे हम आपको इसके बारे मे ही जानकारी देने जा रहे है. की कैसे आप अपने iphone पर उसके alarm volume increase कर सकते है. अब कैसे करेंगे आप यह काम चलिए जानते है और इस लेख को बिना किसी देरी के शुरू करते है.
How to Use Siri in iPhone | iPhone me Siri Chalu kaise kare?
iPhone me Alarm Volume kaise badhaye
अब यदि दोस्तों आपको भी जानना है की ‘iPhone me Alarm Volume kaise badhaye’ या ‘How to increase Alarm Volume in iPhone’ तो अब हम आपको इसके बारे मे ही जानकारी देने जा रहे है. सबसे पहले आपको बता दे की यदि आप अपने iphone के volume up और down बटन को दबाते है. तो volume का एक panel आपके सामने निकल कर आता है. इस पैनल से आप अपने iphone की volume को manage कर सकते है. लेकिन यहाँ से इसे full कर देने पर भी आपके iphone पर alarm की volume नहीं बढ़ पाती है. ऐसे मे आप क्या करे जिससे की alarm की volume भी बढ़ जाए. तो इसके लिए आपको अपने iphone पर एक अलग से सेटिंग करनी होगी जिसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए.
How to See Blocked Contacts in iPhone? | iPhone me Blocked Contacts kaise dekhen?
How to increase Alarm Volume in iPhone
अपने iphone पर alarm की volume को बढ़ाने के लिए नीचे दिए गए इन स्टेप्स को अपने iphone पर फॉलो करे.
1- सबसे पहले अपने iphone को ओपन करके उसकी Alarm App को ओपन करे.
2- यदि आप iphone के notification panel पर दिए गए alarm के बटन पर दबाके रखते है तो आप उस app के अंदर जा सकते है.
3- इसके बाद आपको यहाँ पर दिए गए 3 डॉट पर क्लिक कर देना है.
4- इसके बाद आपको यहाँ पर कुछ सेटिंगस मिलेगी जिसमे से आपको Sound settings पर क्लिक कर देना है.
5- इसके बाद यहाँ पर कुछ Tone देखने को मिलती है, जो alarm के समय पर बजेगी.
6- आपको इनमे से किसी पर भी select करना है.
7- जैसे ही वह tone प्ले होगी आपको अपने iphone के volume up button को दबा देना है और उसे फूल कर देना है.
8- इसके बाद आपके iphone पर alarm की volume बढ़ जाएगी.
तो कुछ इसी तरह से आप अपने iPhone पर Alarm की Volume को बढ़ा सकते है. यह सबसे सरल और एक मात्र तरीका है.
निष्कर्ष:-
आज के इस लेख मे हमने आपको iPhone यूजर के लिए एक बड़ी जानकारी दी है, जिसमे हमने आपको iphone पर alarm की volume को बढ़ाना बताया है. इसके अलावा कोई दूसरा तरीका नहीं है जिससे आप अपने iphone की alarm volume को बढ़ा सकते है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी तो आप हमे कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताए और आगे भी इसी तरह की जानकारी हासिल करने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.
One Comment