How to Delete Call History in instagram? | Instagram me Call history delete kaise kare?
यदि दोस्तों आप भी एक इंस्टाग्राम यूजर है और आप भी इंस्टाग्राम पर chatings और calls या फिर video calls अपने दोस्तों पर करते है. जिसके बाद अब आप किसी कारण से उन सभी Calls और Video Calls History को डिलीट करना चाहते है ताकि किसी को भी पता न चले सके की आपने आपस मे calls की है या नहीं की है.
परिचय:-
Delete Call History in instagram:- यदि दोस्तों आप भी एक इंस्टाग्राम यूजर है और आप भी इंस्टाग्राम पर chatings और calls या फिर video calls अपने दोस्तों पर करते है. जिसके बाद अब आप किसी कारण से उन सभी Calls और Video Calls History को डिलीट करना चाहते है ताकि किसी को भी पता न चले सके की आपने आपस मे calls की है या नहीं की है. लेकिन आपको नहीं पता है की ‘How to Delete Call History in instagram’ या ‘Instagram me Call history delete kaise kare’ तो आज के इस लेख मे आपका बहुत-बहुत स्वागत है. क्यूंकी आज के इस लेख मे हम आपको इसके बारे मे ही जानकारी देने जा रहे है. हमारे पास बहुत सारे यूजर्स कमेन्ट भी कर रहे थे की वह अपने instagram par call history को डिलीट नहीं कर पा रहे है. तो कैसे करेंगे आप यह काम चलिए इस लेख मे जानते है.
Instagram Par Kisi Ne Block Kar Diya To Unblock Kaise Kare ?
Instagram me Call history delete kaise kare
अब यदि दोस्तों आपको भी जानना है की ‘Instagram me Call history delete kaise kare’ या ‘How to Delete Call History in instagram’ तो अब हम आपको इसके बारे मे ही जानकारी देने जा रहे है. सबसे पहले हम आपको बता दे की इंतग्राम पर ऐसा कोई भी विकल्प मोजूद नहीं है जहां से आप सीधा ही इंस्टाग्राम की सभी chats की calls history को डिलीट कर सके. लेकिन जब हमारे पास इस चीज को लेकर बहुत ज्यादा कमेंट्स आए तो हमने इसके बारे मे देखा और बहुत समय तक देखने के बाद हमे सिर्फ और सिर्फ एक ही तरीका पता चल सका है जिससे आप अपने इंस्टाग्राम की chats की calls history को डिलीट कर सकते है. आइए आपको इसके बारे मे बताते है.
Instagram Par Active Hide Kaise Kare | Instagram Par Online Hote Huye Bhi Offline Kaise Dikhe ?
How to Delete Call History in instagram
दोस्तों इंस्टाग्राम की कॉल हिस्ट्री को यदि आप डिलीट करना चाहते है तो उसका सिर्फ और सिर्फ एक ही रास्ता है और वह यह है की आपको उस chat को delete करना होगा. आप chat के साथ ही उसकी call history को डिलीट कर सकते है. इसके अलावा और कोई अन्य तरीका नहीं है जिससे आप यह काम कर सकते है. अब यदि आपको instagram की chats को डिलीट करना नहीं आता है तो आइए इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए.
1- सबसे पहले फोन मे Instagram App को ओपन करे.
2- इसके बाद Chats मे जाए.
3- अब यहाँ पर आपको आपकी सभी chats देखने को मिल जाती है. यहाँ पर आपको सबसे ऊपर कुछ डॉटस मिलते है. क्लिक करे.
4- जैसे ही आप ऊपर दिए गए डॉटस पर क्लिक करते है आपके समाने एक Select Chat का ऑप्शन आता है, क्लिक करे.
5- इसके बाद यहाँ से उन सभी chats को चुने जिन्हे आप डिलीट करना चाहते है.
6- इसके बाद आप नीचे दिए गए Delete के बटन पर क्लिक करके इन्हे डिलीट कर सकते है.
तो कुछ इसी तरह से आप अपने इंस्टाग्राम की chats को डिलीट कर सकते है इसके साथ ही उस chats के द्वारा होने वाली calls history भी खुद ही डिलीट हो जाती है.
निष्कर्ष:-
आज के इस लेख मे हमने आपको बताया है की कैसे आप अपने इंस्टाग्राम पर call history को डिलीट कर सकते है. अब वैसे तो इसका कोई अलग ऑप्शन इंस्टाग्राम पर नहीं है लेकिन आप हमारे द्वारा बताए गए इस तरीके से ऐसा कर सकते है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आगे भी इसी तरह की जानकारी हासिल करने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.
One Comment